Bajaj bike under 75000 In India 2024 : बजाज की ये बाइक्स मिलते हैं सिर्फ ₹75000 हजार रूपये में देखें पूरी डिटेल्स

Spread the love

Bajaj bike under 75000 In India 2024 : वैसे तो मार्केट में हर तरह की बाइक उपलब्ध है , लेकिन कम कीमत में अच्छी बाइक की बात करे तो आपके बजट पर ही बजाज की ऐसी बाइक के बारे बताने जा रहे हैं जो मिलते हैं सिर्फ ₹75000 रूपये में। ये बाइक सस्ती होने के साथ बेहतर माइलेज देती है और इसके फीचर्स भी शानदार मिलते हैं। आइये देखते हैं पूरी विस्तार से की बजाज की कौन कौन सी बाइक्स है जिसे आप किफायती दामों में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Bajaj bike under 75000 In India 2024

बजाज कंपनी हमेशा से ही अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता रहा है। बजाज की ये बाइक मध्यम वर्गीय की बजट के लिए उचित विकल्प हो सकती है। चूँकि इसके कीमत बहुत ज्यादा नहीं है और ये सभी बाइक रेगुलर यूज़ के लिए आदर्श हो सकती है। हम आपके लिए Bajaj bike under 75000 In India 2024 के लिस्ट लाये हैं जिसमे आप बजाज की 4 बाइक के फीचर्स और माइलेज की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बनें रहें।

Also Read:

Best Upcoming Electric Scooter in India 2024 Under 50000 – 75000 : किफायती दामों में आने वाला है हीरो – होंडा की ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर देखें डिटेल्स

मात्र 1,000 की EMI में Bajaj CT 110X बाइक ले सकते हैं 70 kmpl माइलेज के साथ कम कीमत में सबसे खास

1.Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110

सबसे पहले देखते हैं Bajaj Platina 110 के बारे में तो ये बाइक कम बजट में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले बाइक में से एक है। 115.45 cc की शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.6 PS पिक पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये बजाज प्लाटिना बाइक 70 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखता है साथ ही 90 kmph टॉप स्पीड देती है। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इसमें सिंगल सिलिंडर ईंधन दक्षता 11 लीटर की मिलती है।

डिजिटल डिस्प्ले के साथ कई सारे डिजिटल फीचर्स शामिल हैं जैसे ओडोमीटर , स्पीडोमीटर ट्रीप मीटर और फ्यूल गेज आदि। इसके साथ ही इसके दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक मिलता है। बजाज की ये कम्यूटर बाइक को Bajaj bike under 75000 In India 2024 के लिस्ट में शामिल करता है। भारतीय मार्केट में इसे आप मात्र ₹71,354 हजार रूपये में खरीद सकते हैं , जो एक्स शोरूम कीमत है।

SpecificationDetails
ModelBajaj Platina 110
Engine115.45 cc
Mileage70 kmpl
Top Speed90 kmph
Max Power8.6 PS @ 7000 rpm
Max Torque9.81 Nm @ 5000 rpm
Price₹71,354
Braking SystemDrum (Front and Rear)
Fuel Tank Capacity11 liters
Bajaj Platina 110 Specification And Details

2.Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100

Bajaj bike under 75000 In India 2024 के लिस्ट में शामिल बजाज कम्यूटर बाइक माइलेज के लिए आगे है। सिंपल डिजाइन वाली Bajaj Platina 100 में 102 cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 70 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। इसकी 4-स्ट्रोक , DTS-i प्रकार की एयर कूल्ड इंजन 7.9 PS मैक्स पावर और 8.3 Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी ईंधन स्टोर क्षमता 11 लीटर की है और इसके दोनों फ़्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।

प्लाटिना बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों मिलता है साथ ही 4 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलता है। बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्पीडोमीटर , ओडोमीटर भी शामिल है। इसमें फ्यूल गेज और एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं जिसमे एंटी -स्किड ब्रेकिंग सिस्टम ,वाइड रबर फूटपैड्स और DC सिस्टम शामिल है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹68,685 हजार रूपये है।

SpecificationDetails
ModelBajaj Platina 100
Engine102 cc
Mileage70 kmpl
Top Speed90 kmph
Max Power7.9 PS @ 7500 rpm
Max Torque8.3 Nm @ 5500 rpm
Price₹68,685
Braking SystemDrum (Front and Rear)
Fuel Tank Capacity11 liters
Bajaj Platina 100 Specification And Details

3.Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X

बजाज की ये कम्यूटर बाइक में दमदार माइलेज मिलती है और इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स इसे Bajaj bike under 75000 In India 2024 के लिस्ट में शामिल होने के लिए आदर्श बनाती है। इसमें मिलने 115.45 cc एयर कूल्ड इंजन 8.6 PS @ 7000 rpm मैक्स पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये Bajaj CT 110X बाइक 70 kmpl माइलेज और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर की है।

ये बाइक लम्बी रेस लगाने में आगे है जो आपके लिए बेहतर विकल्प जो सकती है। आगे देखते हैं इसके फीचर्स को तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ओडोमीटर और स्पीडोमीटर शामिल है। इसके कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम में फ़्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है साथ ही पैसेंजर फुटरेस्ट भी शामिल है। बाइक स्टार्ट किक और सेल्फ दोनों मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹70,176 हजार रूपये में आपको मिलता है।

SpecificationDetails
ModelBajaj CT 110X
Engine115.45 cc
Mileage70 kmpl
Top Speed90 kmph
Max Power8.6 PS @ 7000 rpm
Max Torque9.81 Nm @ 5000 rpm
Price₹70,176
Braking SystemDrum (Front and Rear)
Fuel Tank Capacity11 liters
Bajaj CT 110X Specification And Details

4.Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X

Bajaj bike under 75000 In India 2024 के लिस्ट में शामिल लास्ट बाइक Bajaj CT 125X है। जिसमे 124.4 cc एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्रयोग किये गए शक्तिशाली इंजन 10.9 PS मैक्स पावर और 11 Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 59.6 kmpl माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 97 kmph यानि एक घंटे में 97 किलोमीटर की लम्बी रेस लगाने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर की है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ फ़्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक मिलता है।

देखते हैं इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ साथ सभी मिटर मिलते हैं जिसकी एक बाइक को आवश्यकता पड़ती है। पैसेंजर फुटरेस्ट और इसमें एडिशनल फीचर्स भी मिलता है जिसमे रबर टैंक पैड्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है। इस बाइक को आप मार्किट से मात्र ₹74,016 रूपये में ले सकते हैं जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है।

SpecificationDetails
ModelBajaj CT 125X
Engine124.4 cc
Mileage59.6 kmpl
Top Speed97 kmph
Max Power10.9 PS @ 8000 rpm
Max Torque11 Nm @ 5500 rpm
Price₹74,016
Braking SystemDrum (Front and Rear)
Fuel Tank Capacity11 liters
USB Charging PortYes
Bajaj CT 125X Specification And Details

निष्कर्ष

दोस्तों हमने देखा बजाज की बाइक लिस्ट जिसमे ऐसी बाइक को शामिल किया गया जो 75000 तक में मिलती है। ये सभी बाइक कम्यूटर बाइक है जिसे आप रफ एंड टफ यूज़ में ले सकते हैं। सिंपल डिजाइन वाली बजाज कंपनी की ये सभी बाइक अच्छी माइलेज देती है जिससे की आप अपने पेट्रोल के खर्चे कम होंगे। किफायती कीमत में मिलने वाली ये बाइक के ख़राब होने पर भी कम खर्चे में भी निपटा जा सकता है।

Leave a Comment