₹ 74,016 में घर ले जाएँ 60 km माइलेज देने वाली Bajaj CT 125X 2024 नई धाकड़ बाइक

Spread the love

Bajaj CT 125X 2024 : बजाज कम्पनी ने एक शानदार माइलेज बाइक इंडियन मार्केट में लांच किया है। बजाज CT 125X एक कम्यूटर बाइक है जिसके मार्केट में 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। इस बजाज CT125X बाइक एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है और बजाज की 125cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। कम्पनी ने इस बाइक के तीन डुअल-टोन पेंट स्कीम और दो वेरिएंट्स – ड्रम और डिस्क में पेश किया है। यह बाइक बेहतर माइलेज के साथ शानदार फीचर्स वाली 2024 में सबसे खास बाइक होने वाली है।

अगर आप यह बाइक लेना चाहते हैं तो बाइक की स्पेसिफिकेशन को जानना चाहिए जो इस प्रकार है।

Bajaj CT 125X 2024 बाइक लुक

अगर बात करें बजाज CT125X बाइक के लुक की तो , स्टाइल के मामले में CT125X बाइक CT100X के समान दिखता है। इस बजाज बाइक में एक गार्ड के साथ एक गोल हेडलाइट और एक फ्रंट काउल-इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, एक इंजन बैश प्लेट के साथ फोर्क गैटर, एक सिंगल-पीस सीट, एक रियर लगेज रैक और ब्रश एल्यूमीनियम के साथ एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है। इस सिंपल डिजाइन के साथ यह बाइक सबसे आरामदायक सफर अनुभव देती है।

Bajaj CT 125X 2024 बाइक माइलेज

अगर बात करें बाइक के परफॉर्मेंस की तो बजाज CT 125X बाइक में 124.4 सीसी bs6 इंजन द्वारा संचालित होती है, जिससे यह बाइक 10.7 bhp की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 km माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही बाइक में 660 km राइडिंग रेंज के साथ 95 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलती है। यह बाइक में आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज CT 125X दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

इस Bajaj CT 125X 2024 बाइक का वज़न 130 किग्रा का है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 11 लीटर की मिलती है। बाइक के हार्डवेयर में एक सेमी-डबल-क्रैडल फ्रेम शामिल है। बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और ट्विन रियर स्प्रिंग्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। मोटरसाइकिल 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगा हुवा है जिसमे ट्यूबलेस टायर मिलता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity124.4 cc
Max Power10.7 bhp @ 8000 rpm
Max Torque11 Nm @ 5500 rpm
Mileage60 kmpl
Riding Range660 km
Top Speed95 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight130 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height810 mm
Front SuspensionTelescopic, Stroke 125 mm
Rear SuspensionSNS with Nitrox, Stroke 100 mm
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDrum
Rear Brake TypeDrum

Bajaj CT 125X 2024 बाइक की फीचर्स

बाइक के फीचर्स स्पेक्स देखें तो कम्पनी ने बाइक में हैलोजन हेडलाइट और टेललाइट, बल्ब-टाइप टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी डीआरएल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक यूएसबी चार्जर जैसे शानदार फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल पर सुरक्षा के तौर पर एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।

Bajaj CT 125X 2024 बाइक की कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो भारतीय मार्केट में इस बजाज Bajaj CT 125X 2024 बाइक के वेरिएंट CT 125X ड्रम की कीमत ₹ 74,016 रुपये से शुरू होती है। जबकि दूसरे वैरिएंट – CT 125X डिस्क की कीमत ₹ 77,216 रूपये पर आती है। बाइक की दी गयी कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट में यह बाइक दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स वाली सबसे खास होने वाली है।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment