Bajaj Discover 100T धांसू माइलेज 125 cc इंजन के साथ 87 किलोमीटर रेंज कीमत बस इतनी

Spread the love

Bajaj Discover 100T Electric Bike बजाज कंपनी कुछ ही दिन पहले दुनिया की पहली CNG BIke लांच किया है। लेकिन आज के समय में लोगो की डिमांड इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अधिक है। ऐसे में बजाज ने भी और एक इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय मार्केट में लांच करने वाली है। बजाज कंपनी बहुत ही पॉपुलर कंपनियों में से एक है , जिसकी पहचान हमेशा से दमदार माइलेज वाली बाइक के लिए जनि जाती है।


Bajaj Discover इलेक्ट्रिक बाइक भी अपने दमदार रेंज के साथ इसकी टॉप स्पीड 87 किलोमीटर के साथ आप लम्बी सफर कर सकते हैं। बजाज की ये इलेक्ट्रिक बाइक में 125 cc का इंजन दिया गया जिसकी टॉप स्पीड 87 kmph होगी। इसके साथ ही बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स भी मिलेगा। आइये इस आर्टिकल में देखते हैं पूरी डिटेल्स।

Bajaj Discover 100T Mileage

इस इलेक्ट्रिक बाइक हाई परफॉर्मेंस वाला होगा Bajaj Discover 100T की माइलेज भी हाई होगी। बाकि इलेक्ट्रिक बाइक की अपेक्षा ये बाइक की रेंज बहुत अच्छी होगी। इसमें 125 cc का हाई पावरफुल इंजन मिलेगा जिसमें 87 kmpl का टॉप स्पीड मिलने वाला है।

Bajaj Discover 100T Features

125 cc इंजन वाला Bajaj Discover 100T में बहुत सारे फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है की इस इलेक्ट्रिक बाइक की मैक्स टॉर्क 6500 RPM का होगा जो 10.2 bhp @ 9000 RPM का पावर जेनरेट करेगा। जिसकी माइलेज 87 kmph होगी। अभी तक कंपनी ने इस बाइक के सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

Engine Capacity : 125 cc
Max Power : 10.2 bhp @ 9000 RPM
Max Torque : 6500 RPM
Mileage : 87 kmph

Bajaj Discover 100T Price

इस बाइक की कीमत कंपनी ने अभी तक तय नहीं किया है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुवे कंपनी ने अपडेट किया है की लांच होने समय की इसकी प्राइस का भी खुलासा किया जायगा। लेकिन कुछ बाइक एक्सपर्ट ने Bajaj Discover 100T का अनुमानित एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 /- रूपये बताया है।

Bajaj Discover 100T Launch Date

इस बाइक के भारतीय मार्केट में लांच होने का कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है। लांच तिथि का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी का दावा है की इसी साल 2024 में ही Bajaj Discover 100T के लांच होने की संभावना है। ऐसे में सभी बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं Bajaj Discover 100T के नए अवतार के आने का।

इसे भी देखें :

Upcoming Electric Bikes In India 2024

Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024

Yamaha XSR 155 Upcoming Bike In India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में

TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,जाने कितनी होगी कीमत

Bajaj Discover 100T की एक्स शोरूम प्राइस क्या होगा ?

बजाज के इस इलेक्ट्रिक बाइक की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 80,000/- रूपये होने वाली है।

Bajaj Discover 100T लांच डेट क्या है ?

Bajaj Discover के नए अवतर का सभी को इंतिजार है , इस बाइक के आने की सम्भावना है इसी साल 2024 के अंत तक।

Bajaj Discover 100T इलेक्ट्रिक बाइक क्यों ख़रीदे ?

चूँकि आज के समय में पेट्रोल डीजल की कामत में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में अगर आप कुछ खर्चे कम करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक बाइक ले सकते हैं। जिसकी कीमत भी अफोर्डेबल है और इलेक्ट्रिक बाइक पर्यावरण अनुकूल होती है। आप राइडिंग भी सुरक्षित करने में भी सहायक होती है।

Leave a Comment