Bajaj Dominar 250 लॉन्च : 1.84 लाख की बाइक में एक से एक गजब फीचर्स

Spread the love

Bajaj Dominar 250 , बजाज के फ्लैगशिप टूरर बाइक है , जो मार्केट में कई रंग विकल्प में उपलब्ध है। आज के लेख में चर्चा करेंगे बजाज की इस Dominar 250 बाइक के बारे में जो दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है। कम्पनी ने इस बाइक को डोमिनार 400 से अलग दिखने के लिए इसमें कुछ डिज़ाइन पर बदलाव करके पेश किया है। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है , तो चलिए देखते हैं इस Bajaj Dominar 250 बाइक में मिलने वाले इंजन , माइलेज , फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक।

Bajaj Dominar 250 Engine

बजाज डोमिनार 250 में 248.77cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8500rpm पर 27PS पावर और 6500rpm पर 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है। डोमिनार 250 की टॉप स्पीड 132km प्रति घंटा मिलता है। जो 250cc क्रूजर 10.92 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसमें हमें 35.03 kmpl माइलेज मिलता है।

  • इंजन: 248.77 सीसी
  • पावर: 27 पीएस
  • टॉर्क: 23.5 एनएम
  • माइलेज: 35.03 किलोमीटर प्रति लीटर
  • कर्ब वज़न: 180 किग्रा
  • ब्रेक्स: डबल डिस्क

Bajaj Dominar 250 Features

बजाज डोमिनार 250 में अपने बड़े भाई डोमिनार 400 की तरह ही विशेषताएं मिलती हैं जिसमे पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्राइमरी डिस्प्ले में ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज और घड़ी शामिल है, जबकि टैंक पर लगे कंसोल में बेसिक टेल-टेल लाइट भी शामिल हैं। बैकलिट स्विचगियर और रियरव्यू मिरर भी बड़े डोमिनार की तरह ही मिलते हैं।

Bajaj Dominar 250 Suspension And Brakes

इस डोमिनार 250cc बाइक में 37mm इनवर्टेड फोर्क और मल्टी-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है। डोमिनार 250 में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल है। यह क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में सबसे भारी बाइक है जिसका कर्ब वेट 180 किलोग्राम है। 250cc क्रूजर बाइक में 100-सेक्शन फ्रंट और 130-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Bajaj Dominar 250 Price

Bajaj Dominar 250 के कीमत की बात करें तो , यह डोमिनार 400 की तुलना में काफ़ी सस्ती है, जिसकी कीमत ₹1,84,672 रुपये है। 250cc की यह बाइक तीन कलर वेरिएंट में आती है जिसमे रेसिंग रेड, स्पार्कलिंग ब्लैक और सिट्रस रश जैसे खास रंग शामिल है।

बजाज डोमिनार 250 अन्य बाइक से मुकाबला

क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में बजाज डोमिनार 250 का मुकाबला Suzuki Gixxer 250, Husqvarna Svartpilen 250 और KTM 250 Duke जैसी बाइक्स से है। इसके अलावा इसी कीमत पर आप Yamaha R15 V4, Yezdi Roadster, Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Meteor 350 पर भी विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ,

Leave a Comment