Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features , Price and Top Speed , भारत में लांच हो चुकी है दुनिया की पहली CNG बाइक देखें पूरी जानकारी

Spread the love

Bajaj Freedom 125 CNG Bike ऐसे तो बहुत सारी टू व्हीलर कम्पनिया हैं , जो अपने अपने ब्रांड की एक से एक बेहतर बाइक पेश करती रहती है , लेकिन बजाज कंपनी ने इस होड़ भरी दुनिया से आगे निकल कर रचा इतिहास। बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक के लांच होने के बाद खूब चर्चाएं बटोर रही हैं। चूँकि आज के समय में सबसे बड़ी चर्चा की विषय बन चूका है बजाज फ्रीडम CNG बाइक। बजाज कपनी ने पहली बार CNG बाइक लांच किया है जिसका नाम बजाज फ्रीडम है और इसकी इंजन 125cc की है।


भारत में लांच होने के बाद अपनी वाह – वाही के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। भारत के किसी भी कोने से आप इस बाइक को खरीद सकते है। इस बाइक कंपनी ने पुरे 5 रंगो में उपलब्ध कराया है। ताकि बाइक प्रेमी को जो रंग पसंद हो वो ले सके।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features

बजाज फ्रीडम बाइक का लुक भी काफी अट्रैक्टिव है और इसका फीचर्स डिजिटल जमाना के साथ कदम मिलते हुवे बजाज कंपनी ने आगे बढ़ा है। फीचर्स की बात करे तो जयादातर डिजिटल दिए गए हैं। जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर आदि। इसके अलावा और भी फीचर्स दिए गए है , फ्यूल गेज ,खतरा चेतावनी सूचक भी दिया गया है , और साथ ही लाइट में हैलोज़न बल्ब लगाया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 2 लीटर है और इसका कर्ब वेट 149 kg का है।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price

चूँकि ये बाइक CNG से चलने वाली है जो कस्टमर्स के लिए बहुत ही अच्छा है। आज के समय में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती जा रही है , जिससे की बहुत परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर ये बाइक लेते हैं तो काफी राहत मिलने वाली है। पेट्रोल और डीजल के खर्चों से परेशान बाइक प्रेमियों के लिए बजाज ने लाया है तीन अलग अलग वेरिएंट का बाइक जिसकी कीमत अलग अलग है। वेरिएंट के आधार से इस CNG बाइक की कीमत ₹ 95,000 – ₹ 1,10,000 तक जाती है।

तीन वेरिएंट है – जिसमे से फ्रीडम ड्रम की अफोर्डेबल कीमत मात्र ₹ 95,000 है , और इसकी दूसरी वेरिएंट – फ्रीडम ड्रम एलईडी की कीमत है ₹ 1,05,000
तीसरा वेरिएंट – फ्रीडम डिस्क एलईडी की कीमत है ₹ 1,10,000 . जिसे आप अपनी पसंद और अपने बजट के अनुसार खरीद कर ला सकते हैं अपने घर।

इसे भी देखें

बुलेट को पीछे छोड़ा Jawa 42 Bobber की बाइक 334cc के कूल्ड इंजन के साथ जाने पूरी फीचर्स

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Top Speed

चूँकि Bajaj Freedom 125 CNG Bike के भारत में लांच होने के बाद खूब चर्चाएं हो रही है , जिसमे इसके टॉप स्पीड के बारे जानने की भी बातें चल रही है। इस CNG बाइक की सबसे खास बात ये है की ये बाइक 2 मोड में चलने वाली है जिसका टॉप स्पीड भी अलग अलग है। इस बाइक का माइलेज एक किलो CNG में 102km और एक लीटर पेट्रोल में 65km तक चलने की क्षमता रखता है।

इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करे तो अलग अलग फ्यूल से चलने के कारन Bajaj Freedom 125 CNG Bike Top Speed अलग अलग होगा , जैसे (CNG ) में Top Speed 90.5kmph और Petrol ) में 93.4kmph होगा।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike पांच रंगों में उपलब्ध है

व्हाइट , ब्लैक , ग्रे , रेड और ब्लू .

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Leave a Comment