Bajaj Pulsar 150 Price : किफायती दाम में 46.5 kmpl माइलेज के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स

Spread the love

Bajaj Pulsar 150 Price : बजाज पल्सर 150 एक स्ट्रीट बाइक है। 149.5 cc इंजन वाली यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक में से एक है। पुरानी मॉडल होने के बावजूद इसके मस्कुलर डिजाइन , अच्छी ईंधन दक्षता और माइलेज कीमत के हिसाब से मार्केट में बेहद लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनाती है। हालाँकि यह बाइक में लम्बे समय से कोई भी अपडेट देखने को नहीं मिला है लेकिन बाइक में नए रंग और वेरिएंट को शामिल किया गया है साथ ही सिपल सीट को स्प्लिट सीट में बदला गया है , जो देखने में स्पोर्टी और आकर्षक लगता है।

अगर आप भी 150 सीसी में अच्छी माइलेज वाली बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह Bajaj Pulsar 150 बेहतर विकल्प बन सकता है। देखिये Bajaj Pulsar 150 Price के साथ अन्य सभी विशेषताओं के बारे में।

Bajaj Pulsar 150 Price

बजाज की 150 सीसी सेगमेंट में पल्सर के चार वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलता है। जिसका कीमत भी अलग अलग है। Bajaj Pulsar 150 Price की सभी वेरिएंट जिसमे सिंगल डिस्क , ट्विन – डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट शामिल है। जिसकी एक्स – शोरूम और ऑन रोड कीमत इस प्रकार है :

VariantPrice
Single DiscOn Road: ₹ 1,30,495
Ex-showroom: ₹ 1,10,419
Single Disc – BluetoothOn Road: ₹ 1,33,443
Ex-showroom: ₹ 1,13,000
Twin Disc – BluetoothOn Road: ₹ 1,35,677
Ex-showroom: ₹ 1,17,888
Twin DiscOn Road: ₹ 1,35,989
Ex-showroom: ₹ 1,15,418
Bajaj Pulsar 150 Price

Bajaj Pulsar 150 Engine Power And Mileage

अगर देखा जाए बाइक के पावर परफॉर्मेंस की तो 149.5 सीसी बीएस 6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर इंजन पावर मिलता है। जिससे बाइक 13.8 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 13.25 एनएम मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करने से सफल होता है। बाइक में मिलने वाला 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और मजबूत इंजन से बाइक 46.5 kmpl माइलेज देती है। 110 kmph की टॉप स्पीड और 697.5 km रैडिंग रेंज मिलता है। इस बाइक में 1 डाउन और 4 अप गियर शिफटिंग पैटर्न और 15 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। जिसकी फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी 3.2 लिटर्स की है।

SpecificationDetails
Engine Capacity149.5 cc
Max Power13.8 bhp @ 8500 rpm
Max Torque13.25 Nm @ 6500 rpm
Mileage46.5 kmpl
Riding Range697.5 km
Top Speed110 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight148 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Cooling SystemAir Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Seat Height785 mm

Bajaj Pulsar 150 Brakes And Suspension

बाइक के फ़्रंट सस्पेंशन में 31 mm टेलीस्कोपिक कन्वेंशनल फोर्क्स और रियर में ट्विन – शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल चैनल एबीएस डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें 17 – 17 इंच के आकर का अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है और रेडियल ट्यूबलेस टायर लगा हुवा मिलता है। जिससे बाइक में अच्छी रैडिंग एक्सपेरिएंस और सफर आरामदायक बनता है।

Bajaj Pulsar 150 Bike Features

रही बात पल्सर 150 में मिलने वाले शानदार फीचर्स की तो आपको बता दे की सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज , स्टैंड अलार्म , लौ फ्यूल इंडिकेटर , लौ बैटरी इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके लाइटिंग सिस्टम में एलईडी और हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। बाइक स्टार्ट के लिए इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलता है।

Bajaj Pulsar 150 Colour Options

बजाज के इस बाइक के चारो वेरिएंट में , Bajaj Pulsar 150 Price के साथ भारत में इसकी पुरे 9 रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे से खास रंगों में रेड , ब्लू , सिल्वर , ब्लैक और ग्रे शामिल है।

इसे भी देखें :

Leave a Comment