Bajaj Pulsar N125 Launch Date : बजाज कम्पनी ने टू व्हीलर सेगमेंट में 125 सीसी प्रीमियम बाइक लांच करने की तैयारी में है। अगर आप 125 में लाख रूपये की बजट में कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो बजाज की आने वाली यह Bajaj Pulsar N125 नई बाइक आपके लिए बेस्ट विकल्प शाबित हो सकती है। लाख रूपये की बजट में यह बाइक बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार फीचर्स से लैस सबसे खास बाइक होने वाली है। अगर आप यह पल्सर एन 125 बाइक लेना चाहते हैं तो बाइक के बारे में जानना चाहिए। इस लेख में Bajaj Pulsar N125 Launch Date के साथ संभावित जानकारी मिलने वाली है।
Bajaj Pulsar N125 Launch Date
बजाज की ये अपकमिंग बाइक बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री लेने वाली है। बताया जा रहा है की इस बजाज पल्सर N125 प्रीमियम नई बाइक को कम्पनी 21 अक्टूबर 2024 को लांच करने वाली है। माना जा रहा है की यह बाइक 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट माइलेज बाइक होने वाली है , साथ ही इसकी कीमत भी सस्ती होने की उम्मीद है।
Bajaj Pulsar N125 New Bike Specification
सबसे पहले देखते हैं बाइक के स्पेसिफिकेशन विशेषता के बारे में , इस बाइक में कम्पनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडो मीटर , डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज , स्टैंड अलार्म , ट्रीप मीटर और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बाइक में नेविगेशन फ़ंक्शन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , कॉल एसएमएस अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल सकती है।

Bajaj Pulsar N125 New Bike परफॉर्मेंस
Bajaj Pulsar N125 New बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने बाइक में 125 सीसी , बीएस 6 , एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। कम्पनी अभी तक बाइक की पूरी विशेषता की जानकारी का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है बाइक मिलने वाला मजबूत इंजन से बाइक दमदार माइलेज देने में सक्षम होगा।
बाइक के सस्पेंशन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के सस्पेंशन में मोनोशॉक अब्सॉर्बर मिलने वाला है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के आगे के पहिये में डिस्क और पीछे में ड्रम ब्रेक मिलने वाला है। साथ ही बाइक में 17 – 17 इंच का अलॉय व्हील लगा होने की उम्मीद है।
Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 125 cc, Single Cylinder |
Transmission | Manual |
Clutch | Wet Multiplate |
Emission Standard | BS6 Phase 2 |
Front Suspension | Telescopic Fork |
Rear Suspension | Monoshock Absorber |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Drum |
Wheel Type | Alloy |
Front Wheel Size | 17 inch |
Rear Wheel Size | 17 inch |
Price | ₹ 90,000 – ₹ 1,00,000 [Estimated] |
Launch Date | 21st Oct 2024 [Expected] |
Bajaj Pulsar N125 New Bike Price
Bajaj Pulsar N125 Launch Date 21 अक्टूबर 2024 को है और इसकी कीमत देखें तो कम्पनी ने लाख रूपये की बजट में इस बाइक को लांच करने वाली है। बजाज पल्सर N125 प्रीमियम 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत ₹ 90,000 से ₹ 1,00,000 रूपये के बिच होने वाली है।
Bajaj Pulsar N125 New Bike के सामान वर्तमान में उपलब्ध बाइक Bajaj Freedom, Hero Glamour Xtec और Revolt RV1 के समान है।
इस प्रकार आज के लेख में हमने Bajaj Pulsar N125 Launch Date के साथ बाइक के स्पेक्स की संभावित जानकारी साझा किया है। लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट करें। ऐसे ही बाइक की लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
Read More :-
Norton V4RR 2024 New Bike Launch Date : देखें कब होगी लांच और कितनी होगी कीमत !
KTM 890 Duke Launch Date कब है और कितनी होगी कीमत , जाने पूरी डिटेल्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।