Bajaj Pulsar RS 200 : बजाज ने 200 सीसी सेगमेंट में एक और नई पल्सर आरएस बाइक लांच कर दिया है। बजाज पल्सर आरएस 200 एक स्पोर्ट्स बाइक है , जिसे कम्पनी ने एक यूनिक वेरिएंट और सात रंग में पेश किया है। अगर आप अपने लिए सस्ती कीमत में स्पोर्टी लुक में नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बजाज के तरफ से आने वाला स्टाइलिश स्पोर्ट बाइक सबसे खास होने के साथ बेहतर विकल्प बन सकता है। आइये देखते हैं Bajaj Pulsar RS 200 बाइक के बारे में।
Bajaj Pulsar RS 200 बाइक परफॉर्मेंस
इस बजाज पल्सर RS 200 बाइक के परफॉर्मेंस देखें तो कम्पनी ने बाइक में 199.5 सीसी लिक्विड कूल्ड , एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 9750 rpm पर 24.1 bhp अधिकतम पावर और 8,000rpm पर 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पादन करती है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 35 km माइलेज देने में सक्षम होती है। साथ ही 455 km राइडिंग रेंज के साथ 140.8 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर आरएस 200 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पल्सर आरएस 200 बाइक का वजन 166 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है।

Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 199.5 cc |
Max Power | 24.1 bhp @ 9750 rpm |
Max Torque | 18.7 Nm @ 8000 rpm |
Mileage | 35 kmpl |
Riding Range | 455 km |
Top Speed | 140.8 kmph |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 166 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 810 mm |
Gear Shifting Pattern | 1 Down 5 Up |
Front Suspension | Telescopic with anti-friction bush |
Rear Suspension | Nitrox mono shock absorber with Canister |
Braking System | Dual Channel ABS |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Disc |
Wheel Type | Alloy |
Tyre Type | Tubeless |
Bajaj Pulsar RS 200 बाइक ब्रेक्स और पहिये
बजाज पल्सर RS200 बाइक के सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक पर चलती है। इस बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर में 17-17 इंच के अलॉय व्हील्स पर सिंगल फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स लगाई गई है। बजाज ने पल्सर RS200 को Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Bajaj Pulsar RS 200 बाइक फीचर्स
बजाज पल्सर आरएस 200 बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल एबीएस और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज ,दो डिजिटल ट्रीप मीटर के अलावा सभी इंडिकेटर्स , सर्विस रिमाइंडर और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स मिलता है। बाइक के स्टार्ट सिस्टम में इलेक्ट्रिक सिस्टम दिया जाता है।
Bajaj Pulsar RS 200 बाइक कीमत
रही बात बाइक के कीमत की तो इंडियन मार्केट में इस बजाज पल्सर आरएस 200 के वेरिएंट – पल्सर आरएस 200 स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 2,05,185 रुपये से शुरू होती है। बाइक की यह दी गयी कीमत ऑन – रोड कीमत है। इस बजट में आने वाला यह बाइक स्पोर्ट्स लुक में सबसे खास और बेहतर बनती है।

Bajaj Pulsar RS 200 तीन पेंट रंगों में उपलब्ध है ,जिसमे बर्न्ट रेड, मेटालिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे शामिल है। इस बाइक का मुकाबला यामाहा YZF R15 V3, सुजुकी जिक्सर 250 और KTM RC 200 जैसे शानदार बाइक से है।
इस प्रकार आज के लेख में हमने Bajaj Pulsar RS 200 नई बाइक के बारे में जाना। ऐसे ही और भी बाइक से जुड़ी अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
Read More :
- Bajaj Pulsar 220F 2024 Bike Price : मिलता है दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स देखें पूरी डिटेल्स !
- Royal Enfield Scrambler 650 New बाइक बहुत जल्द भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है , दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स का धमाका !
- KTM 890 Duke Launch Date कब है और कितनी होगी कीमत , जाने पूरी डिटेल्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।