इस रक्षाबंधन में अपनी बहन को गिफ्ट करें मात्र 1,949 की EMI पर 70 KM रेंज देने वाली Benling India Kriti E Scooter

Spread the love

Benling India Kriti E Scooter : कुछ दिन बाद रक्षाबंधन आने वाला है और आप भी अपनी बहन को गिफ्ट में स्कूटर देना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आप 70 KM रेंज देने वाली Electric Scooter को मात्र 1,949 की EMI पर अपनी बहन को दे सकते हैं। इस किफायती स्कूटर का नाम Benling India Kriti E Scooter है। ये स्कूटर किफायती होने के साथ साथ इसमें शानदार फीचर्स और इसकी बैटरी पैक भी अच्छी मिलती है। आइये देखते हैं इस स्कूटर में क्या है खास और इसके EMI प्लान के बारे में।

Benling India Kriti E Scooter के कीमत और EMI प्लान

सबसे पहले देखते हैं इसके कीमत और फाइनेंस के बारे में तो इस रक्षाबंधन में अपनी बहन को गिफ्ट करें मात्र 1,949 की EMI पर 70 KM रेंज देने वाली Benling India Kriti E Scooter आपको बता दे की वर्तमान समय में भारतीय बाज़ारों में इस Benling India Kriti E Scooter की एक्स – शोरूम कीमत 64,151 रूपये है।

अगर आप इस स्कूटर को अपनी बहन को गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पुरे पैसे नहीं है , तब भी आप अपनी बहन को स्कूटर दे सकते हैं। स्कूटर को मात्र 1,949 रूपये की महीने की EMI प्लान पर ले कर अपनी बहन को खुश कर सकते है।

Benling India Kriti E Scooter के फीचर्स

अगर बात करते हैं Benling India Kriti E Scooter के फीचर्स की तो इसमें एंटी थेप्ट अलार्म , लौ बैटरी अलर्ट , पैसेंजर फुटरेस्ट , कैरी हुक और घर पर चार्जिंग स्पोर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं। ये स्कूटर फीचर्स के मामले में भी आगे है क्यूंकि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ साथ और भी अनेको डिजिटल फीचर्स के अलावा एडवांस फीचर्स भी शामिल है। स्कूटर में एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है जिसमे हेड लाइट टेल लाइट टर्न सिग्नल और पास लाइट भी शामिल है।

SpecificationDetails
Range60 km/charge
Motor Power250 W
Motor TypeBrushless Motor
Charging Time4 Hr
Front BrakeDrum
Rear BrakeDisc
Body TypeElectric Scooters
Continuous Power1200 W
Range (Eco Mode)60-70 km/charge
Range (Sport Mode)60 km/charge
StartingRemote Start, Push Button Start
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
Anti Theft AlarmYes
Low Battery AlertYes
Passenger FootrestYes
Carry HookYes
Kerb Weight66 kg
Load Carrying Capacity248 kg
HeadlightLED
TaillightLED
Turn Signal LampLED
Low Battery IndicatorYes
Top Speed25 km/h
Battery TypeLi-ion
Battery Capacity1.34 KWh
Benling India Kriti E स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स

Benling India Kriti E Scooter के परफॉर्मेंस

Benling India Kriti E Scooter किफायती दामों में मिलने वाली स्कूटर में फीचर्स तो बढ़िया मिलता ही है साथ ही इसमें 1.34 Kwh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे 250 W की शक्तिशाली हब मोटर से जोड़ा गया है जो 60 किलोमीटर से अधिक रेंज क्षमता प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

इस स्कूटर को चार्ज होने सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है और खास बात तो ये है की इस स्कूटर को आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर और इसके फ़्रंट में ड्रम और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है।

FAQs

1.Benling India Kriti E Scooter के रंग विकल्प क्या है ?

भारतीय मार्केट स्कूटर तीन रंग विकल्प उपलब्ध है , व्हाइट , रेड और ब्लैक। तीनो ही रंग खास रंगों में से ही है।

2.Benling India Kriti E Scooter की कीमत कितनी है ?

आज के समय में इस स्कूटर की कीमत 64151 रूपये में आती है जो एक्स – शोरूम कीमत है।

3.Benling India Kriti E Scooter का रेंज कितना है ?

ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है।

4.Benling India Kriti E Scooter की बैटरी पैक क्या है ?

Benling India Kriti E Scooter में 1.34 Kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है।

ये भी देखें :

Kinetic Green Flex Full EMI Plan : मात्र ₹ 3,199 की EMI पर खरीदें 120 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS NTORQ 125 XT मात्र 10,000 में घर ले आएं 42 kmpl माइलेज के साथ देखें क्या है खास फीचर्स

Hero Xoom Scooter 45 kmpl माइलेज के साथ मात्र 11000 की डाउनपेमेंट में ले सकते हैं देखें EMI प्लान

Leave a Comment