BMW CE 02 : नया स्टाइलिश स्कूटर बहुत जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है , 90 KM रेंज के साथ, देखिये Launch Date के साथ पूरी डिटेल्स

Spread the love

BMW CE 02 Launch Date : जैसा की आपको पता होगा की BMW हमेशा से प्रीमियम स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है। कुछ महीने पहले ही CE 04 वर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने लांच किया था। लेकिन BMW ने अब एक और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में शानदार रेंज वाली स्कूटर की एंट्री कराने वाली है। स्टाइलिश स्कूटी के शौकीन ग्राहकों के लिए बीएमडब्ल्यू ला रहा एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन रेंज के साथ शानदार फीचर्स वाली यह स्कूटर इस वर्ष में सबसे खास होने वाली है। अगर आपको भी ये स्कूटर लेना है तो खबर है की BMW CE 02 स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइये देख्ग्ते हैं आने वाले स्कूटर के बारे में।

BMW CE 02 Launch Date

बताया जा रहा है की अपकमिंग बीएमडब्ल्यू CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत जल्द मार्केट में एंट्री लेने वाली है। स्टाइलिश और शानदार रेंज के साथ आने वाली यह स्कूटर को कम्पनी सितम्बर 2024 में लांच कर सकती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लांच होने वाली इस स्कूटर को सबसे बेहतरीन माना जा रहा है। अगर आपको स्टाइलिश हेवी स्कूटर पसंद है तो बीएमडब्ल्यू की नई मॉडल स्कूटर आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। यह स्कूटर लेने से पहले आइये देखते हैं स्कूटर के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।

BMW CE 02 Electric Scooter Specification

सितम्बर में लांच होने वाली यह स्कूटर में कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। स्कूटर के स्पेसिफिकेशन में शामिल बैटरी पैक और रेंज , डिजाइन , फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में देखते हैं , जो इस प्रकार है :

बैटरी पैक और रेंज

अगर बात करें BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की तो कम्पनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए 2 kWh की शक्ति शैली बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। जो एक बार चार्ज होने पर 90 KM रेंज देने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph देखने को मिल सकती है। हालाँकि अभी तक कम्पनी ने इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट में चल रहे चर्चे में बताया जा रहा है की यह स्कूटर बेहतरीन रेंज वाली सबसे खास होने वाली है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
बैटरी क्षमता2 kWh [ लिथियम आयन ]
अधिकतम टॉर्क55 Nm
राइडिंग मोड्ससर्फ और फ्लो
चार्जर स्पेक्सपोर्टेबल चार्जर
सीट की ऊँचाई749 मिमी
USB चार्जिंग पोर्टहाँ
फ्रंट सस्पेंशनअप – डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनअड्जस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर
ब्रेकिंग सिस्टमडुअल चैनल ABS
रियर ब्रेक प्रकारडिस्क
फ्रंट ब्रेक प्रकारडिस्क

डिजाइन

रही बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की तो बताया जा रहा है की यह स्कूटर की खास डिजाइन शहरी परिवहन के लिए की गयी है। जिसमे स्कूटर की पंकि लुक के साथ आने वाली यह स्कूटर में मिनिमल बॉडीवर्क देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल फ़्लैट सीट और एलईडी हेडलैम्प देखने को मिलेगी। यानि की कुल मिलाकर यह स्कूटर कॉम्पैक्ट साइज़ में आने वाली है।

शानदार फीचर्स

अगर देखा जाए BMW CE 02 स्कूटर के फीचर्स को तो कम्पनी ने आकर्षक डेजाने के साथ शानदार मॉडर्न फीचर्स से लैश पेश करने वाली है। स्कूटर में आपको 3.5 इंच का TFT डिस्प्ले के साथ , क़िलेश -राइड , ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल , इलेक्ट्रिक रिवर्स गियर और सिंगल चैनल एबीएस जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

कीमत

हालाँकि पहले से मौजूद BMW CE 04 मॉडल स्कूटर की कीमत ₹14.90 लाख रूपये [ एक्स – शोरूम ] है जो की काफी एक्सपेंसिव रही है। लेकिन आने वाली बीएमडब्ल्यू CE 02 स्कूटर की किफायती कीमत में लांच होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹ 4 – 6 लाख रूपये के बिच हो सकती है।

Read Also :- EeVe Tesoro Launch Date : 120 KM रेंज के साथ Revolt की छुट्टी कराने आ रही EeVe Tesoro इलेक्ट्रिक बाइक 30 मिनट में फुल चार्ज

Honda Activa Electric : 150KM रेंज के साथ बहुत जल्द मार्केट में दस्तक देने वाली है , होंडा की ये शानदार Electric Scooter जानिए लांच डेट और कीमत !

Leave a Comment