313 cc वाटर कूल्ड पावरफूल इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचा रहा BMW G 310 R बाइक देखिये क्या है खास

Spread the love

BMW G 310 R : बाइक के नाम से पता चल रहा है की मार्केट में BMW का रुतबा अलग ही देखने को मिलता है। हमेशा से BMW कंपनी के बाइक्स स्टाइलिश और आकर्षित लुक के लिए जाना जाता रहा है , साथ ही परफॉर्मेंस में भी किसी से कम नहीं है। इसके आक्रामक लुक सभी को दीवाना बना देता है। आज के लेख में BMW G 310 R बाइक की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

BMW G 310 R

BMW G 310 R एक स्ट्रीट बाइक है जिसकी केवल एक वेरिएंट देखने की मिलता है। मार्केट में इसके चार रंग उपलब्ध है जिसमे खास रंग रेड , ब्लू , ब्लैक और ग्रे शामिल है। 313 cc पावरफूल इंजन के साथ आते ही मार्केट में तहलका मचा रहा है। आये देखते हैं इसके खास विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक।

BMW G 310 R बाइक के इंजन पावर और परफॉर्मेंस

यह बाइक में 313 सीसी बीएस 6 वाटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। जिससे बाइक में 9250 आरपीएम पर 33.52 बीएचपी अधिकतम पावर और 7500 आरपीएम पर 28 एनएम अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। BMW G 310 R बाइक में 1 डाउन 5 अप गियर सिफटिंग के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक 30 kmpl देने क्षमता रखता है।

143 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 330 km का रैडिंग रेंज देता है। बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर का मिलता है और साथ में एक लीटर फ्यूल रिज़र्व करता है।

SpecificationDetails
Engine Capacity313 cc (Water Cooled)
Max Power33.52 bhp @ 9250 rpm
Max Torque28 Nm @ 7500 rpm
Mileage (ARAI)30 kmpl
Riding Range330 km
Top Speed143 kmph
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight164 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height785 mm
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Tyre TypeTubeless
Start TypeElectric Start

BMW G 310 R बाइक के पहिये और ब्रेक्स

बाइक के फ़्रंट सस्पेंशन में अप -साइड डाउन फोर्क्स 41 mm और कास्ट एलुमिनियम ड्यूल – स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन मिलता है। ड्यूल – चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक्स दिया जाता है। 17 – 17 इंच के आकर का एलॉय व्हील लगा है और रेडियल ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

BMW G 310 R बाइक की डिजाइन और लुक

BMW G 310 R स्ट्रीट बाइक में 785 mm ऊँची सीट मिलती है जिसका कर्ब वजन 164 किलोग्राम का है। साथ ही बाइक का व्हीलबेस 1380 मिमी और बाइक की फूल लम्बाई 2005 मिलीमीटर है।

BMW G 310 R बाइक की शानदार फीचर्स

रही बात बाइक के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल मीटर क्लस्टर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , डिजिटल टेकोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज ,हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर , एवरेज स्पीड , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , लौ फ्यूल , लौ आयल ,लौ बैटरी इंडिकेटर्स और किल स्विच जैसे फीचर्स शामिल है।

BMW G 310 R बाइक लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट्स मिलता है जैसे – हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल , पास लाइट और शिफ्ट लाइट्स सभी एलईडी मिलता है। बाइक स्टार्ट के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम मिलता है।

BMW G 310 R बाइक की कीमत

अगर बात करें BMW G 310 R स्ट्रीट बाइक के कीमत की तो अभी के समय में ₹ 2,90,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] कीमत पर आती है। हालाँकि ऑन – रोड कीमत ₹ 3,28,644 रूपये पड़ जाता है। जिसमे RTO के ₹ 24,700 रूपये और इन्सुरेंस के ₹ 13,944 रूपये जोड़ कर लिए जाते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने BMW G 310 R स्ट्रीट बाइक के बारे में देखा। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो हमे जरूर कमेंट करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Leave a Comment