BSA Scrambler 650 Launch Date कब है : कीमत के साथ देखिये बाइक की स्पेसिफिकेशन !

Spread the love

BSA Scrambler 650 Launch Date : BSA मोटरसाइकिल मशहूर Goldstar पर आधारित स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च करने की पूरी तयारी में है। BSA 650 स्क्रैम्बलर आधुनिक और दमदार डिज़ाइन के साथ आता है , यह बाइक बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है। अगर आप भी कोई क्लासी लुक में नई बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो BSA Scrambler 650 पर गौर कर सकते हैं , जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प शाबित हो सकती है। तो चलिए देखते हैं इस “BSA Scrambler 650 Launch Date” के साथ बाइक में मिलने वाली खासियतों के बारे में।

BSA Scrambler 650 Launch Date

BSA Scrambler 650 Launch Date को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं , बताया जा रहा है की कुछ महीने के अंदर ही मार्केट में एंट्री होने वाला है। मीडिया में चल रहे चर्चे से पता चल रहा है की इस BSA Scrambler 650 नई बाइक को साल के लास्ट तक यानि दिसम्बर 2025 में रिलीज किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद यह शानदार बाइक में से एक होने वाला है। यह 650सीसी सेगमेंट में थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस इसे बेहतर बनाते हैं।

Read also : स्टाइलिश धाकड़ लुक वाली दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई , Kawasaki Ninja 300 स्पोर्ट्स बाइक : लेने से पहले जान लें इसकी कीमत और खासियतें !

BSA Scrambler 650 की खासियतें

BSA स्क्रैम्बलर 650 को भारत में दिसंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 3,40,000 से ₹ ​​3,60,000 के बीच होगी। स्क्रैम्बलर 650 जैसी दिखने वाली वर्तमान में उपलब्ध बाइक्स में Royal Enfield Bear 650, Moto Morini Seiemmezzo और Brixton Motorcycles Crossfire 500 XC शामिल हैं।

स्क्रैम्बलर में सेमी-डिजिटल लेआउट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा होने की उम्मीद है। बाईं ओर ओडोमीटर प्रदर्शित करने के लिए एलसीडी के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर शामिल होगा। दूसरी ओर, कंसोल के दाईं ओर एक टैकोमीटर और एक डिजिटल फ्यूल गेज हो सकता। सभी टेल्टेल इंडिकेटर दो डायल के बीच में देखने को मिल सकता है।

BSA Scrambler 650 में दमदार स्टाइलिंग के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स, उठा हुआ फ्रंट फेंडर, हेडलाइट ग्रिल और सिंगल सीट है।

परफॉरमेंस के मामले में, BSA Scrambler 650 में 652cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो गोल्डस्टार से लिया गया है। यह मोटर लगभग 46bhp और 55Nm का पीक टॉर्क बनाता है और इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

हमें उम्मीद है कि इस प्रोडक्शन मॉडल इसी साल में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगा। भारत में लॉन्च के मामले में हम कुछ महीनो बाद इस ब्रांड को भारत में भी देख सकते हैं।

BSA B65 स्क्रैम्बलर में BSA गोल्ड स्टार जैसा ही फ्रेम मिलने की संभावना है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें फोर्क गेटर्स के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक्स हैं। हमें उम्मीद है कि गोल्ड स्टार की तुलना में सस्पेंशन ट्रैवल में बढ़ोतरी होगी। बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी है। इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स हैं, जो 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर पिरेली स्कॉर्पियन STR टायर से लैस हैं।

Expected Launch Price

इसकी कीमत BSA गोल्ड स्टार से 10,000 रुपये ज़्यादा हो सकती है, जिसकी कीमत ₹ 3,40,000 रुपये से शुरू होकर ₹ ​​3,60,000 रुपये तक जाती है, लॉन्च होने के बाद, यह सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड बियर 650 से मुकाबला करेगा।

यह भी पढ़ें ;

Leave a Comment