भारत में लांच हुआ 38.40 लाख रूपये की Ducati Multistrada V4 RS Bike

Spread the love

Ducati Multistrada V4 RS Bike : भारत में 29 अगस्त को लांच कर दी गयी है Ducati Multistrada V4 RS एडवेंचर Bike को। जिसकी सिर्फ एक यूनिक कलर और वेरिएंट देखने को मिलता है। 1,103 सीसी के पॉवरफुल इंजन के साथ आने वाली यह बाइक स्पोर्टी , एडवेंचर – टूरिंग मोटरसाइकिल है।

अगर आपको भी ऐसी बाइक के शौकीन हैं तो इस बाइक के बारे जानना चाहिए। कम्पनी का दावा है की यह सबसे तेज राइडिंग के लिए बेहतर है। हालाँकि यह बाइक बाकि मल्टीस्ट्राडा बाइकों में से Multistrada V4 RS मॉडल सबसे मांगी होने वाली है।

आइये देखते हैं 38.40 लाख रूपये में लांच होने वाली Ducati Multistrada V4 RS Adventure-Touring बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Ducati Multistrada V4 RS Bike Specification

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक एक स्पोर्टी एडवेंचर टूरिंग मोटरसाकिल है। जिसकी डिजाइन लॉन्ग ड्राइव के लिए आराम और तेज रफ़्तार के साथ सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गयी है। बाइक में कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल किये गए हैं। इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन में देखते है इंजन पावर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग सिस्टम , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के बारे में जो इस प्रकार है :

इंजन पावर

बाइक में 1103 cc बीएस 6 लिक्विड कूल्ड एक सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बाइक 12250 आरपीएम पर 180 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 9500 आरपीएम पर 118 एनएम मैक्सिमम टॉर्क विकसित करता है। बाइक में 22 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी 3.3 लीटर की मिलती है।

माइलेज

बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन बाइक के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाते हैं। जिससे की यह बाइक 13.6 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है। Sport – Touring बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच और फ्यूल इंजेक्शन डिलीवरी सिस्टम मिलता है। कहा जा रहा है की वर्ष 2024 में आने वाली यह बाइक सबसे तेज और बेहतरीन प्रदर्शन वाली होगी।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अन्य मीटर भी डिजिटल मिलते हैं जैसे स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रीप मीटर , टेकोमीटर और फ्यूल गेज। इसके अलावा स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , घड़ी और सर्विस रिमाइंडर जैसे कई शानदार फीचर्स भी शामिल है।

एलईडी लाइटिंग सिस्टम

बाइक में हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल के लिए एलईडी लाइट मिलता है। पास लाइट के साथ DRLs [ डे टाइम रनिंग लाइट्स ] और AHO [ ऑटोमेटिक हेड लाइट्स ऑन ] भी मिलता है। मिलने वाले एलईडी लाइट नाईट रैडिंग को सुरक्षित करते हैं।

यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। जिससे की आप एमर्जेन्सी में फ़ोन और ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

Ducati Multistrada V4 RS बाइक में स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलता है। जिसमे कॉल एसएमएस अलर्ट होते हैं और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है।

Ducati Multistrada V4 RS Bike ब्रेक्स और सस्पेंशन

बाइक के फ़्रंट सस्पेंशन में 50 mm का अडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और रियर में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से नियंत्रित करता है। ड्यूल – चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ़्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स मिलता है। बाइक में 17 – 17 इंच का अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है जिसमे ट्यूबलेस टायर लगे हुवे हैं।

Ducati Multistrada V4 RS Bike की कीमत

Ducati Multistrada V4 RS Bike की भारतीय मार्केट में सिर्फ एक वेरिएंट देखने को मिलता है। अगर आप यह बाइक लेते हैं तो ₹ 38,40,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] कीमत पर आती है। केवल आइसबर्ग व्हाइट Livery Red खास रंग में उपलब्ध है। हालंकि यह बाइक काफी महँगी है लेकिन बाइक की स्पोर्टी डिजाइन , आधुनिक फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस बाइक को बेहतर और किफायती बनाते हैं।

इसे भी देखें :

Leave a Comment