1103 cc तगड़ा इंजन के साथ लांच हुआ Ducati V4 Panigale सुपर बाइक , जाने इसके कीमत और फीचर्स

Spread the love

Ducati V4 Panigale : डुकाटी पैनिगेल V4 एक सुपर बाइक है जिसके कम्पनी ने तीन वेरिएंट इंडियन मार्केट में पेश किया है जैसे स्टैंडर्ड, S और SP2 वेरिएंट। हालाँकि यह बाइक कीमत के मामले में थोड़े एक्सपेंसिव है लेकिन 1103 cc तगड़ा इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ आता है। आज के आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे Ducati V4 Panigale सुपर बाइक के बारे में जिससे कम्पनी ने खासतौर पर युवा राइडर्स को ध्यान में रख कर बाइक की स्टाइलिंग की गयी है। चलिए जानते हैं इस पैनिगेल V4 सुपर बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Ducati V4 Panigale बाइक का लुक

सबसे पहले देखते हैं इस बाइक डिजाइन को तो कम्पनी ने डुकाटी पैनिगेल V4 बाइक में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, अंडरबेली एग्जॉस्ट और एक तरफा स्विंगआर्म देखने को मिलता है। पैनिगेल वी4 बाइक के वेरिएंट एस डुकाटी रेड रंग में उपलब्ध हैं। साथ ही दोनों वेरिएंट में लाल परियों पर लोगो के लिए काले रंग की सुविधा दी गई है। वहीं एस वेरिएंट में टू-टोन सैडल और ब्लैक रिम्स पर रेड टैग भी मिलता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल का अधिक प्रीमियम SP2 वैरिएंट में चमकदार लाल लहजे के साथ मैट कार्बन फिनिश का संयोजन देखने को मिलता है।

वेरिएंट वी4 एसपी2 में लोगो के साथ एक राइडर सीट और एक खुला ब्रश एल्यूमीनियम टैंक भी मिलते हैं। इस डिजाइन के साथ यह बाइक काफी आकर्षक लुक निकलकर आता है।

Ducati V4 Panigale बाइक की इंजन पावर और माइलेज

डुकाटी पैनिगेल V4 बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो कम्पनी ने इस बाइक में 1103cc BS6 , लिक्विड-कूल्ड, डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 13,000rpm पर 212.5bhp पावर और 9,500rpm पर 123.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 13 km माइलेज देता है। साथ ही बाइक में 221 km की राइडिंग रेंज के साथ 299 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, डुकाटी पैनिगेल V4 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Panigale V4 बाइक का वजन 198.5 किलोग्राम का है जबकि इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 17 लीटर की मिलती है।

SpecificationDetails
Engine Capacity1,103 cc
Max Power212.5 bhp @ 13,000 rpm
Max Torque123.6 Nm @ 9,500 rpm
Mileage – ARAI13 kmpl
Riding Range221 km
Top Speed299 kmph
Riding ModesRace A, Race B, Sport, and Street
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight198.5 kg
Fuel Tank Capacity17 litres
Seat Height850 mm
Rear SuspensionFully adjustable Sach Unit
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc

Ducati V4 Panigale बाइक की फीचर्स

देखा जाए Ducati V4 Panigale बाइक के फीचर्स को तो कम्पनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बेहतरीन रौशनी के लिए एलईडी लाइट्स और घड़ी जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में नए पावर मोड मिलते हैं जो चार इंजन कॉन्फ़िगरेशन – फुल, हाई, मीडियम और लो लाते हैं। इसकी तुलना में, पुराने मॉडल में दो मोड मिले थे। इस बाइक में पूर्ण और निम्न कॉन्फ़िगरेशन सूची में नए हैं जबकि मौजूदा उच्च और मध्यम मोड एक नई रणनीति का उपयोग करते हैं।

इसके अलावा, पैनिगेल वी4 बाइक में राइडिंग मोड्स, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर लॉन्च के साथ बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर और ऑटो टायर कैलिब्रेशन जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी दिए जाते हैं।

Ducati V4 Panigale बाइक की कीमत

रही बात इस बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के 3 वेरिएंट मार्केट में पेश किये हैं। जिसमे से डुकाटी पैनिगेल V4 के वेरिएंट – पैनिगेल V4 स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 31,08,402 रुपये से शुरू होती है। जबकि दूसरी वेरिएंट पैनिगेल V4 S की कीमत ₹ 37,60,263 रूपये पर आती है। वहीं इसके SP2 वेरिएंट की कीमत ₹ 47,47,332 रूपये पद जाती है। बाइक की यह दी गई कीमत ऑन – रोड कीमत है।

आपको बता दे की यह Ducati V4 Panigale बाइक की सीधी टक्कर भारत में BMW S1000RR और कावासाकी ZX-10R जैसे धाकड़ बाइक को टक्कर देती है।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment