Harley-Davidson X440 : 440 cc इंजन के साथ आता है यह तगड़ा बाइक देखिये शानदार फीचर्स के साथ कीमत

Spread the love

Harley-Davidson X440 : हार्ले कम्पनी ने एक और दमदार बाइक इंडियन मार्केट में पेश किया है जो 440 cc इंजन के साथ आता है। यह Harley-Davidson X440 नई बाइक देखने में भी काफी आकर्षक लगता है। माइलेज के मामले में भी अन्य बाइक से कम नहीं है और किफायती कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आने वाला यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है। आज के लेख में हम हार्ले-डेविडसन X440 एक क्रूजर बाइक है जिसकी चर्चा करेंगे , की इस बाइक की डिजाइन क्या है , इंजन परफॉर्मेंस के साथ फीचर्स और इसके कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक।

Harley-Davidson X440 बाइक की डिजाइन

सबसे पहले देखते हैं इस बाइक के डिजाइन को तो बाइक का लुक X440 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। हार्ले-डेविडसन ब्रांडिंग के साथ गोल हेडलाइट, विस्तृत ईंधन टैंक और भारी टैंक पैनल देखने को मिलती हैं। बाइक के अन्य तत्व जो ध्यान खींचते हैं उनमें सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट हैंडलबार, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, मशीनी अलॉय व्हील और रेट्रो-स्टाइल राउंड इंडिकेटर्स शामिल हैं। इस डिजाइन के साथ यह बाइक ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।

Harley-Davidson X440 बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

अगर देखें बाइक के पावर परफॉर्मेंस को तो कम्पनी ने इस बाइक की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन के साथ दो-वाल्व सेटअप वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 6,000rpm पर 27bhp पावर और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क बनाता है। बाइक में मिलने वाले मजबूत इंजन पावर के साथ यह बाइक लीटर पेट्रोल में 35 km माइलेज देने में सक्षम होता है। इसके अलावा 432 km की राइडिंग रेंज और 135 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।

साथ ही बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, हार्ले-डेविडसन X440 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस X440 बाइक का वजन 190.5 किलोग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13.5 लीटर वाली मिलती है।

SpecificationDetails
Engine Capacity440 cc
Max Power27 bhp @ 6000 rpm
Max Torque38 Nm @ 4000 rpm
Mileage – ARAI35 kmpl
Riding Range432 km
Top Speed135 kmph
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight190.5 kg
Fuel Tank Capacity13.5 litres
Seat Height805 mm
Front SuspensionKYB Upside-down Forks 43mm
Rear SuspensionTwinshock Absorbers, 7 Step Preload adjustable
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc

Harley-Davidson X440 बाइक के शानदार फीचर्स

बाइक में शानदार फीचर्स दिया जाता है जैसे की यह मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस मॉडल सिंगल-टोन पेंट का उपयोग करता है और वायर-स्पोक व्हील के साथ आता है। फिर, मध्य संस्करण में अलॉय व्हील और डुअल-टोन फिनिश मिलता है। इस बीच, टॉप-स्पेक मॉडल में डायमंड-कट अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 3डी लोगो जैसी प्रीमियम सुविधाओं से भरा हुआ देखने को मिलता है। ब्लूटूथ मॉड्यूल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फ़ंक्शन भी टॉप मॉडल में मिलता है।

Harley-Davidson X440 बाइक की कीमत

रही बात बाइक के कीमत की हार्ले-डेविडसन X440 वेरिएंट की कीमत – X440 डेनिम ₹ 2,81,072 रुपये से शुरू होती है। वहीं अन्य वेरिएंट – X440 विविड की कीमत ₹ 3,03,093 रूपये जबकि टॉप मॉडल X440 S की कीमत ₹ 3,25,114 रूपये पड़ जाती है। बाइक को यह दी गयी कीमत ऑन – रोड कीमत है।

हार्ले-डेविडसन X440 पहली सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल है , इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को टक्कर देना है। साथ ही इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अलावा अन्य बाइक जैसे हीरो मावरिक 440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 से होना है।

Harley-Davidson X440 बाइक के रंग विकल्प

भारत में हार्ले-डेविडसन X440 नई बाइक के चार रंगों देखने को मिल जाते हैं। जिसमे – मस्टर्ड डेनिम, विविड डार्क सिल्वर, विविड थिक रेड और एस-मैटर ब्लैक रंग शामिल है।

Read More : 65km Mileage के साथ Launch हुआ जबरदस्त फीचर्स वाला Honda SP 125 धांसू बाइक

1103 cc तगड़ा इंजन के साथ लांच हुआ Ducati V4 Panigale सुपर बाइक , जाने इसके कीमत और फीचर्स

₹ 95,000 में लांच हुवा Hero Xtreme 125R धांसू बाइक , देखिये फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल्स

Leave a Comment