किफायती कीमत में उपलब्ध है Hero Passion Plus धांसू बाइक , देता है एक लीटर पेट्रोल में 60km तगड़ा माइलेज !

Spread the love

Hero Passion Plus : अगर आप कोई ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हो जो हर रोज ऑफिस आने – जाने के लिए परफेक्ट हो तो , ये आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम ऐसी बाइक की चर्चा करेंगे जो किफायती कीमत में उपलब्ध है और माइलेज के मामले में भी बेहतरीन है। यह बाइक Hero Passion Plus है जिसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन प्लस को भारतीय मार्केट में फिर से लॉन्च किया है, और यह कम्यूटर-सेगमेंट मोटरसाइकिल है। जिसके कम्पनी ने एक वेरिएंट और तीन पेंट रंगों में पेश किया है। इस Hero Passion Plus बाइक के खास रंगों में स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हेवी ग्रे रंग शामिल है।

Read Also : Hero Xtreme 125R नई बाइक 66 km माइलेज के साथ मिलता है कड़क फीचर्स और मजबूत इंजन पावर , देखिये कीमत कितनी है ?

Hero Passion Plus Price

Hero Passion Plus के कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस समय बाइक की कीमत मात्र ₹79701 रूपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है। किफायती बजट में दमदार माइलेज के साथ यह बाइक सबसे खास विकल्प बनती है। अगर आपको बाइक लेना है तो इस बाइक की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स जरूर जान लें।

Hero Passion Plus Mileage

हीरो पैशन प्लस में 97.2 सीसी , BS6 , सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है , जो 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक की इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 60 kmpl माइलेज देता है साथ ही 85 kmph की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होता है। यह बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो पैशन प्लस दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पैशन प्लस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है।

Hero Passion Plus बाइक की स्पेसिफिकेशन :

  • Engine Capacity : 97.2 cc
  • Cooling System : Air Cooled
  • Max Power : 7.91 bhp @ 8000 rpm
  • Max Torque : 8.05 Nm @ 6000 rpm
  • Mileage : 60 kmpl
  • Riding Range : 660 km
  • Top Speed : 85 kmph
  • Transmission : 4 Speed Manual
  • Kerb Weight : 115 kg
  • Fuel Tank Capacity : 11 litres
  • Seat Height : 790 mm

Hero Passion Plus Features

अगर बात करते हैं इस Hero Passion Plus के फीचर्स विशेषता की तो इसमें एक बल्ब-प्रकार हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक यूएसबी-चार्जिंग पोर्ट, एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ फ़ंक्शन और i3S तकनीक जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

Read Also : ₹ 95,000 में लांच हुवा Hero Xtreme 125R धांसू बाइक , देखिये फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल्स

Hero Passion Plus FAQs

Q: 2024 में हीरो पैशन प्लस की ऑन-रोड कीमत क्या है?

2024 में Hero Passion Plus बाइक की ऑन – रोड कीमत ₹ 92,952 रूपये है। बाइक की दी गयी इस कीमत में एक्स – शोरूम कीमत , आरटीओ और इन्सुरेंस की कीमत भी शामिल है।

Q: हीरो पैशन प्लस का वास्तविक माइलेज क्या है?

बाइक उपयोगकर्ता द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, हीरो पैशन प्लस की एवरेज माइलेज 60 किमी प्रति लीटर का है।

Q: हीरो पैशन प्लस या होंडा शाइन 100 में से कौन बेहतर है?

हीरो पैशन प्लस की कीमत ₹ 78,451 रुपये में 97.2 सीसी का 4 स्पीड मैनुअल इंजन मिलता है, और ये बाइक 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है। जबकि होंडा शाइन 100 की कीमत ₹ 64,900 रुपये है। जिसमे 98.98 सीसी इंजन के साथ , 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और बाइक का बजन 99 किलोग्राम है ।

Q: हीरो पैशन प्लस के रंग विकल्प क्या है?

हीरो पैशन प्लस मार्केट में 4 रंग उपलब्ध है , जिसमे ब्लैक नेक्सस ब्लू, ब्लैक हैवी ग्रे, ब्लैक ग्रे स्ट्राइप और स्पोर्ट रेड खास रंग शामिल हैं।

Q: हीरो पैशन प्लस की मुख्य विशेषताएं क्या है?

हीरो पैशन प्लस की मुख्य विशेषताएं ये है की यह एक नेकेड बाइक है जिसका वजन 115 किलोग्राम है। इस बाइक में 97.2 सीसी बीएस6 फेज 2 इंजन मिलता है और बाइक में ईंधन टैंक 11 लीटर क्षमता वाली मिलती है।

Leave a Comment