आ गया Hero Pleasure+ Xtech , चालान के डर से हो जाएं मुक्त सस्ती कीमत में मिल रहा शानदार फीचर्स जाने इसकी कीमत

Spread the love

Hero Pleasure+ Xtech आ गया Hero Pleasure+ Xtech , चालान के डर से हो जाएं मुक्त सस्ती कीमत में मिल रहा शानदार फीचर्स जाने इसकी कीमत , दोस्तों अगर आप टू व्हिलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लाये हैं बहुत ही लोकप्रिय कंपनी की तरफ से आने वाली भरोदेमन्द स्कूटर की पूरी जानकारी , जो लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। क्यूंकि इस स्कूटर में शानदार फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी मिलता है वो भी सस्ती कीमत पर।

Hero Pleasure+ Xtech Yellow

Hero Pleasure+ Xtech Featurs

Hero Pleasure+ Xtech स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो अपने कस्टमर्स को बेस्ट सेवा देने के लिए कंपनी के द्वारा इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स है। जिसमे एलईडी स्क्रीन पर एसएमएस अलर्ट की सुविधा और एलईडी हैड लैंप भी है। इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ वाईफ़ाई कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग जैसे अनेको बेस्ट सुविधाएँ मिलती है। इसके साथ साथ आपको ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बहुत ही कमाल का मिलने वाला है।

Hero Pleasure+ Xtech Mileage

इस स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो कंपनी के द्वारा बहुत ही दमदार माइलेज पावर दिया गया है , जो की 50 किलोमीटर प्रति लीटर चलेगी। कम्पनी के मालिकों द्वारा बताया गया है की ये स्कूटर बाकि 75 स्कूटरों से बेहतर माइलेज देती है। इस स्कूटर में एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर और 110.9 cc इंजन दिया गया है और साथ ही मैक्स पावर 6.0kW (8 BHP) @ 7000 और मैक्स टॉर्क 8.70 Nm @ 5500 दिया गया है। इसके टॉप स्पीड की बात करे तो 75 kmph है। राइडिंग रेंज 240 km है।

इसे भी देखें :

170km रेंज के साथ आ गया Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी बेहतरीन Featurs और Mileage

Hero Pleasure+ Xtech Blue

Hero Pleasure+ Xtech Price

अगर इस स्कूटर के कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने ऐसी बजट पेश की है जो की गरीबों के बजट में भी आ सके , बहुत ही कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लांच किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 83,113 है। अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। अगर आप स्कूटर लेने के इच्छुक हैं और आप एक बार में आपका इतना बजट नहीं है तो आप बहुत ही आसान किस्तों में स्कूटर अपने घर ला सकते हैं। जैसे की आप ड्रम एलाय वेरिएंट को कम क़िस्त में अपने घर ले सकते हैं जिसकी प्रति महीने की क़िस्त मात्र Rs. 2,724 है।

Hero Pleasure+ Xtech का इंजन

Engine:
Type : Air cooled, 4-stroke Single Cylinder
Displacement : 110.9 cc
Max. Power : 6.0kW (8 BHP)
Max. Torque : 8.70 Nm

इसे भी देखें :

Honda SP 125 Mileage किफायती दाम में धांसू परफॉरमेंस जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Comment