60 km माइलेज के साथ आती है Hero Splendor Plus बाइक , मिलते हैं शानदार फीचर्स सस्ती कीमत में !

Spread the love

Hero Splendor Plus : अगर आप एक बेहतरीन माइलेज बाइक की तलाश में हैं तो हीरो के तरफ से आने वाली Splendor Plus बेस्ट माइलेज बाइक है , जिसमे शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आपके लिए खास विकल्प बन सकती है . अगर आप Hero Splendor Plus लेने से पहले बाइक के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लें , जो इस प्रकार है .

Hero Splendor Plus की कीमत कितनी है ?

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक माइलेज बाइक है ,जिसके 4 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है। इसके कीमत की बात करे तो हीरो स्प्लेंडर प्लस के वेरिएंट – स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय की कीमत ₹ 90,847 रुपये से शुरू होती है। अन्य वेरिएंट्स स्प्लेंडर प्लस ब्लैक और एक्सेंट एडिशन की कीमत ₹ 91,070 रूपये ,वहीं दूसरी वेरिएंट्स स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय i3S और स्प्लेंडर प्लस मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक की कीमत ₹ 91,999 और ₹ 92,895 रूपये है . बाइक की दी गयी कीमत ऑन -रोड कीमत है .

Hero Splendor Plus की शानदार फीचर्स

रही बात Hero Splendor Plus के फीचर्स की तो इसमें पारम्परिक मीटर कंसोल और हैलोजन बल्ब जिसमे पास लाइट शामिल है .बाइक को स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया जाता है .इसके अलावा बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर XSENS Advantage Technology भी दिया जाता है .

Hero Splendor Plus इंजन और माइलेज परफॉर्मेंस

बाइक को पावर देने वाला Hero Splendor Plus की ‘XSens तकनीक’ वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। इस इंजन पावर से यह बाइक 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में मिलने वाला इंजन 60 kmpl माइलेज देता है और 87 kmph टॉप स्पीड के साथ आता है .

इसका इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। हार्डवेयर पैकेज, बाकी बाइक की तरह, टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर के साथ बाइक के दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Hero Splendor Plus बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और ईंधन टैंक की क्षमता 9.8 लीटर है।

Hero Splendor Plus specifications:

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता97.2 सीसी
अधिकतम शक्ति7.91 बीएचपी @ 8000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क8.05 एनएम @ 6000 आरपीएम
माइलेज60 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl)
ट्रांसमिशन4-स्पीड मैनुअल
कर्ब वज़न112 किलोग्राम
ईंधन टैंक क्षमता9.8 लीटर
सीट की ऊँचाई785 मिमी

Hero Splendor Plus के रंग विकल्प

हीरो स्प्लेंडर प्लस 7 रंगों में उपलब्ध है जिसमे ब्लैक ग्रे स्ट्राइप, फोर्स सिल्वर, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, ब्लैक रेड पर्पल, ब्लू ब्लैक, ब्लैक एंड एक्सेंट और मैट ग्रे रंग शामिल हैं।

Read More :

Leave a Comment