Hero Vida New Electric Scooter Mileage 2024 : Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी है आधुनिक फीचर्स के साथ जो सिंगल चार्ज में 110 km रेंज देती है

Spread the love

आज के समय में पेट्रोल डीजल की बाइक या स्कूटर की मांग घाट रही है , चूँकि ईंधन की कीमत बढ़ती जा रही। ऐसे में लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं। चूँकि ये इलेक्ट्रिक होने के कारन पर्यावरण अनुकूलित होते हैं साथ कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली मील जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी बढ़ रही है , इसी को देखते हुवे हीरो मोटोकॉर्प ने दो वेरिएंट में स्कूटर लांच की है जिसकी टॉप स्पीड 80 kmph है।


Hero Vida New Electric Scooter Mileage 2024 : हीरो मोटोकॉर्प की Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी है आधुनिक फीचर्स के साथ जो सिंगल चार्ज में 110 km रेंज देती है , इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। आइये देखते हैं इस स्कूटर के सभी शानदार फीचर्स , माइलेज और कीमत के बारे में।

Hero Vida Electric Scooter Mileage

इस स्कूटर में दो 3.44 kWh आयन रिमूवल बैटरी लगायी गयी है जो सिंगल चार्ज यानि की एक बार चार्ज करने पर 110 km रेंज क्षमता देती है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्स टॉर्क 25 Nm है जो की 6000 W का पावर जेनरेट करता है।

Power & PerformanceDetails
Max Power6000 W
Rated Power3900 W
Max Torque25 Nm
Riding Range110 km
Top Speed80 kmph
Charging Time (0-100%)5.15 hrs
Fast Charging Time (0-100%)2 hrs
Motor TypePMSM
Battery Capacity3.44 kWh
Battery TypeLithium Ion
No. Of Batteries2
Vda Electric Scooter V1 Plus Power & Performance

Hero Vida Electric Scooter Features

Hero Vida Electric scooter के फीचर्स की बात करे तो इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले शामिल है। साथ ही डिजिटल कंसोल और डिजिटल ओडोमीटर मिलेगा , ऐसे और भी कई डिजिटल फीचर्स शामिल है। टच स्कीन डिस्प्ले , कॉल , एसएमएस अलर्ट और जीपीएस नेविगेशन व मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी जैसे एडवांस शामिल है जो की इस स्कूटर को और भी बेहतर बनती है।

इस स्कूटर की कर्ब वेट 124 kg है। इसके अलावां इसमें OTA Updates भी आपको मिल जायगा। इसके लाइटिंग सिस्टम की बात करे तो एलईडी लाइट दी गयी है साथ ही पास लाइट भी मिलेगा। हेड लाइट , टेल लाइट और टर्न सिग्नल के लिए एलईडी लाइट्स मिलेगा। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है और फ़ास्ट चार्जिंग भी शामिल है।

Hero Vida Electric Scooter Price

Hero Vida Electric scooter के प्राइस की बात करे तो इसकी दो वेरिएंट आपको मिल जायेंगे दोनों की कीमत अलग अलग है। जिसमे Vida V1 Plus और Vida V1 Pro वेरिएंट शामिल है। इन दोनों वेरिएंट में कलर कॉम्बिनेशंस बहुत अच्छी मिल जायगी। Vida V1 Plus की कीमत 1,9,000/- लाख रूपये है और दूसरी वेरिएंट Vida V1 Plus की कीमत 1,37,000 /- लाख रूपये है। दोनों वेरिएंट में से आप अपनी बजट के हिसाब से ले सकते हैं। ये स्कूटरEMI प्लान में भी मिल जायेंगे।

इसे भी देखें:

Hero Optima CX 2.0 Price In India जाने इसके शानदार फीचर्स और माइलेज

Top 5 Cheapest Electric Scooter 2024 In India कम दाम में बढ़िया फीचर्स जाने पूरी डिटेल्स

आ गया नई IME Rapid Electric Scooter India में पहली बार ,जो सिंगल चार्ज में 300 Km रेंज देता है

Bajaj Chetak Electric Scooter आई भारतीय मार्केट में धूम मचाने ,जाने क्या है इसके खास फीचर्स और कीमत

Hero Vida Electric Scooter Full Specs

Hero Vida New Electric Scooter Mileage 2024 : हीरो मोटोकॉर्प की Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी है आधुनिक फीचर्स के साथ जो सिंगल चार्ज में 110km रेंज देती है ,अगर आप अपने लिए ये स्कूटर लेना चाहते हैं तो इसकी बैटरी , टॉप स्पीड ,रेंज , चार्जिंग पोर्ट , डिस्प्ले और इसके एडिशनल फीचर्स के बारे जरूर जान लें। आइये आपको पूरी डिटेल्स से इसकी जानकारी लेने में मदद करते हैं।

बैटरी व टॉप स्पीड

इसमें 3.44 kWh की पावरफुल बैटरी बैटरी लगायी गयी है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमाटर प्रति घंटे चलती है।

रेंज

चूँकि ये स्कूटर दो वेरिएंट में है जो की सिंगल चार्ज में (Vida V1 Plus )110 km रेंज क्षमता रखती है और (Vida V1 Pro) सिंगल चार्ज में 165 km रेंज देने में सक्षम है।

चार्जिंग पोर्ट

जिस तरह कार और बाइक में आप मोबाइल चार्ज कर सकते हैं वैसे अब स्कूटर में भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया जिससे आप इमरजेंसी मोबाइल और ब्लूटूथ भी चार्ज कर पाएंगे।

डिस्प्ले

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TFT इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल , टच स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। निचे टेबल में इसकी पूरी डिटेल्स आप देख सकते हैं।

विशिष्टताविवरण
टच स्क्रीन डिस्प्लेहाँ
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
हिल असिस्टहाँ
एंटी थेफ्ट सिस्टमहाँ
स्पीडोमीटरडिजिटल
खतरे की चेतावनी संकेतकहाँ
औसत गति संकेतकहाँ
ओटीए अपडेट्सउपलब्ध
कॉल/एसएमएस अलर्ट्सहाँ
जियो फेंसिंगहाँ
दूरी से खाली संकेतकहाँ
टैकोमीटरडिजिटल
स्टैंड अलार्महाँ
ट्रिप मीटर की संख्या2
ट्रिप मीटर प्रकारडिजिटल
कम बैटरी संकेतकहाँ
सीट के नीचे स्टोरेज26 लीटर
मोबाइल ऐप कनेक्टिविटीहाँ
डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स)हाँ
हेडलाइट प्रकारएलईडी
ब्रेक/टेल लाइटएलईडी
टर्न सिग्नलएलईडी
पास लाइटहाँ
जीपीएस और नेविगेशनहाँ
यूएसबी चार्जिंग पोर्टहाँ
रिवर्स मोडहाँ
स्टार्ट/स्टॉप बटनहाँ
स्टार्ट प्रकारइलेक्ट्रिक स्टार्ट
पिलियन फुटरेस्टहाँ
Hero Vida New Electric Scooter की विशेषता और विवरण

Hero Vida New Electric Scooter Colour

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के पांच रंग मार्केट में उपलब्ध है , व्हाइट ,ब्लैक , ब्लू , रेड और ऑरेंज

Hero Vida New Electric Scooter क्यों लेना चाहिए ?

ये स्कूटर पर्यावरण अनुकूलित तो है ही लेकिन ये स्कूटर अफोर्डेबल भी है और इसकी बेस्ट फीचर्स और दमदार माइलेज इसे बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनाती है।

Leave a Comment