Hero ने लांच किया एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल Hero XPulse 210 New बाइक ,देखिये कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन !

Spread the love

Hero XPulse 210 New : हाल ही हीरो मोटोकॉर्प ने अपने एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को 2 वेरिएंट में लांच किया है। यह बाइक एक बड़े इंजन के साथ बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स स्पेक्स के साथ आता है। अगर आप भी लम्बी सफर के शौकीन हैं तो यह Hero XPulse 210 बाइक कम और किफायती कीमत में आप अपना बना सकते हैं। इस आर्टिकल में बात करेंगे इस बाइक में मिलने वाले सभी तकनिकी फीचर्स स्पेक्स और इंजन परफॉर्मेंस के साथ बाइक कीमत और डिजाइन के बारे में पूरी विस्तार से।

Hero XPulse 210 बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

हीरो एक्सपल्स 210 एक एडवेंचर बाइक है ,जिसकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने इसमें 210cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। इस पॉवरफुल इंजन के साथ यह बाइक 9,250 आरपीएम पर 24.2 बीएचपी पावर और 7,250 आरपीएम पर 20.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। जिससे की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर माइलेज देता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस बाइक में फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर वाली मिलती है और बाइक का कर्ब वजन 168 किलोग्राम का है।

Hero XPulse 210 नई बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जाता है। मोटरसाइकिल में तीन एबीएस मोड्स: रोड, ऑफ-रोड और रैली के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Read more :Hero ने लांच किया ₹ 1.80 लाख रूपये में Hero Xtreme 250R बाइक , मिलेंगे अत्यधिक आक्रामक और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ मॉडर्न फीचर्स !

Hero XPulse 210 बाइक की डिजाइन

नई Hero XPulse 210 का डिजाइन जब आप दूर से देखेंगे तो काफी हद तक एक्सपल्स 200 जैसा ही दीखता है। लेकिन , जब आप करीब से देखेंगे तो लगभग सभी बॉडी पैनल पूरी तरह से नए हैं, जो इसे और भी अधिक आकर्षक बनाता है।

Hero XPulse 210 बाइक की तकनिकी फीचर्स

Hero XPulse 210 के कम्पनी ने दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया है जिसमे बेस और टॉप शामिल है। इसके तकनिकी फीचर्स की बात की जाए तो बड़े इंजन के साथ, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम , फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और 4.2-इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है, जो बाइक में सभी मीटर को दर्शाता है।

Hero XPulse 210 बाइक की कीमत

Hero XPulse 210 नई एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल के कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत ₹ 2,03,012 रुपये से शुरू होती है। वहीँ इसके दूसरे वेरिएंट टॉप की कीमत ₹ 2,14,013 रूपये है। बाइक की दी गयी कीमतें ऑन -रोड बताई गयी है।

Hero XPulse 210 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन क्षमता210 सीसी लिक्विड कूल्ड
अधिकतम पावर24.2 बीएचपी @ 9250 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क20.7 एनएम @ 7250 आरपीएम
माइलेज40 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल
कर्ब वेट168 किग्रा
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
सीट की ऊंचाई830 मिमी
राइडिंग मोड्सरोड, ऑफ-रोड और रैली
ब्रेकिंग सिस्टमडुअल चैनल एबीएस
ब्रेक का प्रकारडिस्क

हीरो XPulse 210 के रंग विकल्प क्या हैं?

हीरो XPulse 210 नई बाइक के 4 रंग उपलब्ध है , जिसमे ग्लेशियर व्हाइट, वाइल्ड रेड, एज़्योर ब्लू और अल्पाइन सिल्वर खास रंग शामिल हैं।

Leave a Comment