₹ 95,000 में लांच हुवा Hero Xtreme 125R धांसू बाइक , देखिये फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल्स

Spread the love

Hero Xtreme 125R : लाख रूपये की बजट में नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली हीरो एक्सट्रीम 125R नई बाइक की चर्चा करेंगे। जिसे कम्पनी ने खासतौर पर युवा बाइक लवर्स की पसंद को ध्यान में रख कर डिजाइन की गयी है , ताकि किफायती कीमत में ही एक स्टाइलिश और दमदार माइलेज वाली बाइक सबकी बजट में उपलब्ध हों। हीरो एक्सट्रीम 125R एक कम्यूटर बाइक है जिसे कम्पनी ने दो वेरिएंट IBS और ABS में पेश किया है।

अगर आप हीरो के तरफ से आने वाली इस नवीनतम लांच बाइक को खरीदना चाहते हैं , तो आइये देखें बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Hero Xtreme 125R बाइक का लुक

Xtreme 125R बाइक का डिज़ाइन काफी अलग है , यह बाइक स्पोर्टी लुक में काफी आकर्षक दिखता है। हीरो एक्सट्रीम 125R नई बाइक में Xtreme 200S यूनिट के समान डिज़ाइन वाला एक लो-स्लंग फुल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। जिससे की इस बाइक का फ्यूल टैंक और पिछला हिस्सा मस्कुलर दिखता है और इस बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप देखने को मिलता है।

कम्पनी ने इस हीरो Xtreme 125R बाइक को तीन रंग विकल्पों में इंडियन मार्केट में उतरा है , जिसमे फायरस्टॉर्म रेड, कोबाल्ट ब्लू और स्टैलियन ब्लैक रंग शामिल है। स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाला यह बाइक अपने युवा ग्राहकों का काफी आकर्षित करती है।

Hero Xtreme 125R बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

बात करें बाइक के पावर परफॉर्मेंस की तो कम्पनी ने इस हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक में 124.7 सीसी BS6 , एयर -कूल्ड एक सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल करती है , जिससे की यह बाइक 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन पावर के साथ एक्सट्रीम 125R नई बाइक 66 km प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही यह बाइक 95 kmph की टॉप स्पीड से चलता है।

बाइक के फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एक्सट्रीम 125R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Xtreme 125R बाइक का वजन 136 किलोग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर वाली मिलती है। बाइक के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

SpecificationDetails
Engine Capacity124.7 cc
Max Power11.4 bhp @ 8250 rpm
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm
Mileage (ARAI)66 kmpl
Riding Range600 km
Top Speed95 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm
Front SuspensionDia. 37 Conventional Fork
Rear SuspensionHydraulic Shock Absorbers
Braking SystemIBS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum

Hero Xtreme 125R बाइक फीचर्स स्पेक्स

अगर देखा जाए Xtreme 125R नई बाइक के फीचर्स स्पेक्स को तो कम्पनी ने फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ एक दिलचस्प दिखने वाली एलसीडी स्क्रीन प्रदान करता है। जो की कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इस बाइक के दो विकल्प के रूप में एबीएस और एक कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कम्पनी ने भारतीय मार्केट में उतारा है। इस वर्ष में आने वाला यह बाइक किफायती बजट में ही स्पोर्टी लुक में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सबसे खास होने वाला है।

Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत

रही बात Hero Xtreme 125R बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में पेश किया अलग अलग कीमत पर। जिसमे से हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक के वेरिएंट Xtreme 125R IBS की कीमत ₹ 95,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि दूसरे वैरिएंट – Xtreme 125R सिंगल चैनल ABS की कीमत ₹ 99,500 रूपये पड़ जाती है। बाइक की दी गयी कीमत एक्स – शोरूम कीमत है।

Hero Xtreme 125R बाइक का मुकाबला

हीरो की तरफ से आने वाली इस एक्सट्रीम 125 नई बाइक का मुकाबला मौजूदा बाइक टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर एनएस125 से है।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment