Hero Xtreme 125R Mileage कितना देता है ?

Spread the love

Hero Xtreme 125R Mileage : हीरो एक दो पहिये निर्माता कम्पनी में सबसे लोकप्रिय कम्पनी में से एक है। जिसने एक से बेहतर एक बाइक अपडेटेड फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस वाली किफायती बजट में बाइक पेश करती है। आज के लेख में हम हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक की चर्चा करेंगे , जो एक बेहतरीन माइलेज बाइक है। जिसकी इंडियन मार्केट में 2 वेरिएंट और 3 रंग विकल्प उपलब्ध है। अगर आप भी कम कीमत में अच्छी माइलेज बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hero Xtreme 125R Mileage बाइक के बारे में जानना चाहिए है। आइए देखते हैं एक्सट्रीम 125R बाइक के सम्पूर्ण विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक।

Hero Xtreme 125R Mileage

अगर आप रोजाना अप – डाउन के लिए नई बाइक लेना चाहते हैं। ऐसे में बाइक लेने से पहले बाइक की माइलेज के बारे जानना बहुत जरुरी हो जाता है। ऐसे बाइक का चुनाव करना चाहिए की कम कीमत में मिलने के साथ आपके ईंधन के खर्चे का भी खायाल रखें। आपको बता दे की शानदार माइलेज सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आने वाली Hero Xtreme 125R Mileage बाइक है जो आपके लिए सबसे खास विकल्प बन सकती है।

आपको बता दे की यह बाइक में कम्पनी ने 124.7cc bs6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 11.4 bhp का पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर के साथ हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक 66 km प्रति लीटर माइलेज देता है। बाइक में 660 किमी की राइडिंग रेंज के साथ 95 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।

5 – स्पीड -गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह बाइक आगे पहिये में डिस्क ब्रेक और पीछे पहिये में ड्रम ब्रेक के साथ आता है। वहीं यह हीरो एक्सट्रीम 125R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। हीरो की आने वाली एक्सट्रीम 125R बाइक का वज़न 136 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10 लीटर है।

SpecificationDetails
Engine Capacity124.7 cc
Max Power11.4 bhp @ 8250 rpm
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm
Mileage (ARAI)66 kmpl
Riding Range600 km
Top Speed95 kmph
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm
Front SuspensionDia. 37 Conventional Fork
Rear SuspensionHydraulic Shock Absorbers
Braking SystemIBS (Integrated Braking System)
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum

Hero Xtreme 125R Bike Features

आगे देखते हैं हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक के फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कम्पनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल Fuel Gauge के साथ गियर इंडिकेटर और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। साथ ही बाइक में बेहतरीन रौशनी के लिए हेड , टेल और टर्न सिग्नल लाइट्स के लिए एलईडी लाइट दिया जाता है। इसके अलावा Hero Xtreme 125R बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं।

Hero Xtreme 125R Bike Price

रही बात बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसके दो वेरिएंट पेश किये हैं जिसकी कीमत अलग अलग है। अगर आप एक्सट्रीम 125R के IBS वेरीएंट में जाते हैं तो इसकी कीमत ₹ 1,11,455 रुपए से शुरू होती है। वहीं दूसरे वेरीएंट – एक्सट्रीम 125R सिंगल चैनल एबीएस की क़ीमत ₹ 1,16,433 रुपए है। दी गई कीमत ऑन – रोड है।

Hero Xtreme 125R Bike Colour Option

हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक के भारतीय मार्केट में तीन खास रंगों में उपलब्ध है जो इस प्रकार है : कोबाल्ट ब्लू ,फायर स्ट्रोम रेड और स्टालिओन ब्लैक अदि।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment