₹1.11 लाख रूपये में लॉन्च हुआ 2024 Hero Xtreme 160R 2V शानदार बाइक , जाने पूरी डिटेल्स

Spread the love

2024 Hero Xtreme 160R 2V : हीरो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में सबसे खास बाइक को लांच कर दिया है। यह बाइक भारत में 150 – 160 सीसी स्पोर्टी कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की नई बाइक है। यह मोटरसाइकिल पुरानी एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की जगह लेने वाली है जो की अब बंद हो चुकी है। अगर आप 160 सीसी बेहतर माइलेज बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हीरो की ये बाइक सबसे अच्छा विकल्प बन सकती है। आइये जानते हैं 2024 Hero Xtreme 160R 2V बाइक के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

2024 Hero Xtreme 160R 2V Bike Specification

अगर बात करें बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कम्पनी ने बाइक को बेहतर बनाने के लिए मजबूत इंजन पावर का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक का शानदार प्रदर्शन ग्राहकों के लिए बेहतरीन शाबित हो सके। आइये देखते हैं बाइक में मिलने वाले इंजन , माइलेज और टॉप स्पीड के साथ ब्रेकिंग सिस्टम और पहिये की डिटेल्स जो इस प्रकार है :

इंजन पावर : Hero Xtreme 160R 2V बाइक में 163 सीसी 4 स्ट्रॉक 2 Value , एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जो 15 Ps मैक्सिमम पिक पावर और 14 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। बाइक के स्टार्ट सिस्टम में किक और सेल्फ दोनों ही दिए जाते हैं।

माइलेज और टॉप स्पीड : बाइक में मिलने वाला इस पावर के साथ एक लीटर पेट्रोल में 49.65 km माइलेज देने की क्षमता रखती है। हीरो की इस बाइक में 107 kmph की टॉप स्पीड के साथ 552 km राइडिंग रेंज मिलता है। यह बाइक पांच – स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिससे बाइक स्मूथ राइडिंग अनुभव देता है।

ईंधन टैंक : हीरो के तरफ से आने वाली Xtreme 160R 2V नई बाइक में 12 लीटर ईंधन क्षमता वाली टैंक मिलता है।

ब्रेक्स और पहिये : इस बाइक में फ़्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर 7 – स्टेप अडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता है। साथ ही बाइक में Single Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ़्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया जाता है। इसके अल्वा बाइक में 17 – 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हुवे हैं जिसमे ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।

बाइक वजन : बाइक का कर्ब वजन 139.5 kg का है वहीं इसकी सीट 790 मिलीमीटर ऊँची दी जाती है।

Hero Xtreme 160R 2V
SpecificationDetails
Engine Capacity163 cc (Air Cooled, 4 Stroke, 2 Valve, Single Cylinder OHC)
Max. Power15 PS @ 8500 rpm
Max. Torque14 NM @ 6500 rpm
Mileage (ARAI)49.65 kmpl
Riding Range552 km
Top Speed107 kmph
StartingSelf & Kick
Transmission5 Speed Constant Mesh Gearbox
Front SuspensionTelescopic (37mm Dia) with Anti Friction Bush
Rear Suspension7 Step Rider Adjustable Monoshock
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Braking SystemSingle Channel ABS
Front Tyre100/80-17 (Tubeless)
Rear Tyre130/70-R17 (Tubeless)
Seat Height790 mm
Kerb Weight139.5 kg
Fuel Tank Capacity12 litres

2024 Hero Xtreme 160R 2V Bike Features

रही बात बाइक के फीचर्स की तो कम्पनी बाइक को शानदार बनाने के लिए इनवर्टेड एलसीडी डिस्प्ले के साथ अडजस्टेबल ब्राइटनेस डिस्प्ले का इस्तेमाल करती है। जिसमे सीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रीप मीटर , टेकोमीटर आदि के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ बाइक में घड़ी , फ्यूल गेज ,सर्विस रिमाइंडर जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। साथ ही बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाती है जिसमे कॉल और एसएमएस की नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। बाइक के लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट्स दिया जाता है।

2024 Hero Xtreme 160R 2V Bike Price

अगर देखा जाए 2024 Hero Xtreme 160R 2V Bike के कीमत को तो भारतीय मार्केट में इस बाइक को कम्पनी ने ₹ 1,11,111 रूपये [ एक्स – शोरूम ] की बजट में लांच किया है। इस बजट के साथ यह बाइक इस वर्ष में 160 सीसी सेगमेंट की बेहतरीन माइलेज और मॉडर्न फीचर्स के साथ सबसे खास होने वाली है।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment