Honda Activa 6G : होंडा कंपनी ने हल ही में Activa 6G स्कूटर को भारतीय मार्केट में लांच किया है। इस स्कूटी में दमदार इंजन और माइलेज के साथ साथ शानदार फीचर्स भी मिलती है , बहुत कम कीमत में। 48 kmpl माइलेज के साथ आने वाली इस स्कूटर की कीमत गरीब से लेकर नौकरी करने वाले ग्राहकों के बजट में भी फिट बैठती है। आइये जान लेते हैं Honda Activa 6G स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में। अगर आप Activa 6G स्कूटर लेते हैं तो आपको क्या क्या विशेषताएं मिलने वाला है , जिससे की होंडा स्कूटर के साथ आपका सफर आरामदायक और खुशनुमा बन सकती है।
Read Also :
Honda Activa 6G इंजन और माइलेज
होंडा के तरफ से आने वाली ये स्कूटी में 109.51 cc BS6 एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर 8000 rpm पर 7.73 bhp मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होती है। जिससे की स्कूटर को आप एक लीटर पेट्रोल में 48 km की दुरी तय कर सकते हैं। स्कूटर की राइडिंग रेंज 254.4 km है और 85 kmph की टॉप स्पीड से आप रेस लगा सकते हैं बिना किसी परेशानी के। इसमें 5.3 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है और रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी 1.3 लीटर का करती है। साथ ही Honda Activa 6G स्कूटी सिंगल सिलिंडर और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Honda Activa 6G ब्रेक्स और सस्पेंशन
अगर बात करें स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन की तो फ़्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 – स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। इसके दोनों पहियों में कंबाइन – ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है और स्टील व्हील लगी हुवी है जिसका आगे का साइज 12 इंच और पीछे का 10 इंच है। इसके पहिये में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही पहिये आगे और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। Honda Activa 6G स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए किक और इलेक्ट्रिक दोनों मिलता है।

Honda Activa 6G फीचर्स
रही बात इसके फीचर्स की तो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल , स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रीप मीटर और टेकोमीटर मिलता है। साथ ही फ्यूल गेज ,हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर , लौ आयल इंडिकेटर ,AHO ऑटोमेटिक हेड लाइट ऑन ),एलईडी टेल लाइट , हेड लाइट और टर्न सिग्नल के लिए हैलोजन बल्ब दिया गया है। इसके अलावा इसके फीचर्स में पास लाइट ,किल स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग को शामिल किया गया है। स्कूटर में 18 लीटर का अंडर – सीट स्टोरेज भी मिलता है , जिससे की सफर के दौरान सामान स्टोर करके आराम से सफर कर सके।
Honda Activa 6G कीमत
भारत में इस स्कूटर के तीन वेरिएंट देखने को मिलता है और कीमत भी अलग अलग है। अभी के समय में Honda Activa 6G स्कूटर ₹ 76,684 की (एक्स – शोरूम ) कीमत पर आती है। जिसकी ऑन – रोड कीमत ₹ 89,549 रूपये है , जिसमे ₹ 6,666 रूपये आरटीओ के और ₹ 6,199 इन्सुरेंस के जोड़े जाते हैं। इसके टॉप वेरिएंट 6 हजार अधिक महंगा पड़ता है जिसकी कीमत ₹ 82,684 (एक्स – शोरूम ) पड़ जाती है और ऑन -रोड ₹ 96,098 रूपये पड़ती है।
Honda Activa 6G रंग विकल्प
भारतीय मार्केट में Honda Activa 6G स्कूटर के 7 रंग विकल्प उपलब्ध है। जिनमे में से कुछ खास रंगों में ब्लू , ग्रे ,कॉपर , व्हाइट ,रेड और ब्लैक शामिल है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपसे Honda Activa 6G स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी साझा किया है। अगर लेख में मिली जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट जरूतर करें। ऐसे और भी बाइक्स और स्कूटी से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
इसे भी देखें :
TVS Jupiter 110 New : लांच हुवा मात्र ₹ 73,700 रूपये में , देखिये इसके शानदार फीचर्स और माइलेज !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।