Honda Activa e : जल्द होगी लांच, जाने 5 खास कारण

Spread the love

Honda Activa e : भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर में एक Honda Activa भी शामिल है। स्कूटर की सिंपल डिजाइन , अच्छी परफॉर्मेंस , शानदार फीचर्स और उचित कीमत बहुत ही लाजवाब होती है जिससे की यह स्कूटी अधिक लोकप्रिय बना हुवा है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बहुत जल्द Honda Activa e शामिल होने वाली है। इस स्कूटर के लांच डेट को लेकर काफी चर्चे में है , बताया जा रहा है की ये स्कूटर की बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। लांच से पहले ही आइये जानते हैं इस Honda Activa e स्कूटर के लोकप्रियता हासिल करने के 5 खास कारण कौन – कौन से हैं ?

#Honda Activa e सिंपल डिजाइन

Honda Activa e का डिज़ाइन सिंपल है लेकिन यह सबसे अलग दिखने वाली है। स्कूटर में एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट और हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल जैसे स्टाइलिंग तत्वों को बड़े ही शालीनता से तैयार किया गया है। Activa e के साइड पैनल में कुछ सिलवटें और सिल्वर एक्सेंट्स हैं जबकि फ्लश-फिटिंग पिलियन फुटरेस्ट एक अच्छा स्टाइलिंग लुक और टच देता है।

इस Honda Activa e के टेल सेक्शन भी अच्छा दिखता है। खासकर एलईडी टेल लाइट क्लस्टर पर गहरे धुएं के प्रभाव के साथ कुल मिलाकर, होंडा एक्टिवा ई का डिज़ाइन अच्छा और आकर्षक है। आपको बता दे की कम्पनी ने इस स्कूटर के पांच रंगों में पेश करने वाली है जिसमे पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक रंग उपलब्ध होंगे।

#Honda Activa e स्वैपेबल बैटरी

इस Honda Activa e स्कूटी में 2 स्वैपेबल बैटरी 1.5kWh पावर की लगाई गई है। 3kWh की कुल क्षमता के साथ, होंडा का दावा है कि इस स्कूटर को आप एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। हालाँकि, स्कूटर की इन बैटरियों को बाहर निकालकर घर पर चार्ज नहीं किया जा सकता है। लेकिन बैटरी के पूरी तरह से ख़त्म होने से पहले हीआपको चार्ज बैटरी प्राप्त करने के लिए होंडा के स्वैपेबल बैटरी स्टेशनों का उपयोग करना होगा।

आपको बता दे की कम्पनी ने स्वैपेबल बैटरी स्टेशनों के निर्माण कार्य की शुरुआत भी करा दी है। यानि की बेंगलुरु में 84 स्वैपेबल बैटरी स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो चुकी है साथ ही मुम्बई और दिल्ली में भी शुरू हो चुकी।

इसे भी पढ़ें ,साल के अंत दिसंबर 2024 में लांच होंगे बेनेली की ये 4 बाइक्स : Upcoming Benelli Bikes ,जाने फीचर्स और कीमत

#Honda Activa e टीएफटी डिस्प्ले

टॉप-स्पेक Activa e में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और नेविगेशन के साथ टीएफटी डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। स्कूटर का लेआउट साफ-सुथरा है और डिस्प्ले क्रिस्प है। हालाँकि, स्कूटर में मिलने वाली डिस्प्ले टचस्क्रीन नहीं है लेकिन सेटिंग्स के माध्यम से नेविगेट करने के लिए हैंडलबार के बाईं ओर एक टॉगल स्विच मिलता है जिसका उपयोग करना होगा।

#Honda Activa e मोटर परफॉर्मेंस

होंडा ने Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर लगाई गयी है। इसका अधिकतम आउटपुट 6kW है और होंडा का दावा है कि यह स्कूटर को 7.3 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सफल बनाती है। स्कूटर तीन मोड्स इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट के साथ आता है और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सफर किया जा सकता है।

#Honda Activa e लॉन्च तिथि और कीमत

रही बात Honda Activa e लॉन्चिंग डेट और कीमत की तो कम्पनी ने इस स्कूटर को New -Year 2025 के जनवरी महीने में ही लांच करने वाली है। इस स्कूटी की अनुमानित कीमत 1 लाख से 1. 20 लाख रूपये के बिच हो सकती है। आपको बता दे की इस Honda Activa e की ऑफिसियल लांच के साथ ही जनवरी में बुकिंग शुरू हो जाएगी और डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।

निष्कर्ष : आज लेख में हमने Honda Activa e की 5 सबसे खास कारण के बारे में देखा। जिससे की ये स्कूटी बहुत ही खास और बेहतरीन होने वाली है , ऐसे में अगर आप न्यू ईयर में अपने लिए कोई बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस लेख को अच्छे से पढ़ें और Honda Activa e स्कूटर पर गौर करें। ये स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प शाबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें ,2025 Upcoming Bikes In India : भारतीय बाइक बाजार में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी ,ये पॉपुलर ब्रांड्स अपने बेहतरीन और अत्याधुनिक बाइक्स को करेंगे लांच

Leave a Comment