102 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च हुई Honda Activa e 2025 स्कूटर , जाने कीमत और स्पेक्स

Spread the love

Honda Activa e 2025 : होंडा कम्पनी ने अपने प्रसिद्ध एक्टिवा आईसीई स्कूटर का इलेक्ट्रिक संस्करण को हाल ही में मार्केट में लांच कर दिया है। कम्पनी ने इस स्कूटर के दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और सिंक डुओ नाम से पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सबसे बेहतरीन रेंज और शानदार फीचर्स से लैस सबसे खास होने वाली है। इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात ये है की यह स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है ,जिसे बिना किसी परेशानी के आप प्रयोग में ला सकते है। चलिए आगे देखते हैं इस Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी पैक ,खास विशेषताएं और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से।

Honda Activa e 2025 कीमत

होंडा ने अपने Honda Activa e स्कूटर को उचित कीमत रेंज में उतारा है , जो हर किसी फिट आता है। जैसे की स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹ 1,17,000 रूपये ( एक्स – शोरूम ) से शुरू होती है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट सिंक डुओ की कीमत ₹ 1,51,600 रूपये ( एक्स – शोरूम ) पड़ जाती है।

Honda Activa e 2025 बैटरी पैक और रेंज

Honda Activa e 2025 में 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरियों का इस्तेमाल किया गया है जो 6kW की मोटर पावर से जुड़ी हुवी है जिससे की यह 22Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस पावर के साथ यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी रेंज प्रदान करती है। इसमें तीन राइडिंग मोड – ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल हैं जबकि आप इसे टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चला सकते हैं।

Honda Activa e 2025 पहिये और ब्रेक्स

इस स्कूटी में 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिया जाता है और सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ़्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे डिस्क और पीछे के पहिये में ड्रम ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

Honda Activa e 2025 फीचर

Honda Activa e 2025 इलेक्ट्रिक के फीचर्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें सात इंच की बड़ी टीएफटी स्क्रीन दिया जाता है, जिसमें होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन द्वारा कई कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती हैं। स्कूटर में दिए जाने वाले स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है और इसे हैंडलबार पर रखे टॉगल स्विच के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है। इस स्कूटर में दिन और रात के मोड भी मिलते हैं। होंडा की एच-स्मार्ट प्रमुख विशेषताएं भी दी गयी है जिनमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं।

Honda Activa e 2025 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
राइडिंग रेंज102 किमी
टॉप स्पीड80 किमी/घंटा
कर्ब वेट118 किग्रा
मोटर का प्रकारPMSM
बैटरी का प्रकारलिथियम आयन
बैटरी क्षमता3 kWh
अधिकतम पावर6 kW
अधिकतम टॉर्क22 Nm
USB चार्जिंग पोर्टहाँ
राइडिंग मोड्सइको, नॉर्मल और स्पोर्ट
बैटरी पोर्टेबिलिटी2 पोर्टेबल बैटरी – 3 kWh
ब्रेकिंग सिस्टमCBS
फ्रंट ब्रेक का प्रकारडिस्क
रियर ब्रेक का प्रकारड्रम

Honda Activa e 2025 रंग विकल्प

Honda Activa e 2025 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में आपको 5 रंग विकल्प देखने को मिलते हैं ,जिसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक खास रंग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें ;

Leave a Comment