Honda CB350 : होंडा कंपनी ने CB350 नई मॉडल बाइक को भारत में लांच कर दिया है। यह एक क्रूज़र बाइक है जिसके दो वेरिएंट और पांच खास रंगों में पेश किया गया है। Honda CB350 नई मॉडल बाइक पहले से काफी बदलाव देखने को मिलता है। यह बाइक की डिजाइन Royal Enfield Classic 350 से काफी हद तक मिलती है। अगर आप क्रूसेर बाइक के सौकीन हैं तो होंडा सीबी 350 आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।
अगर आप Honda CB350 नई बाइक लेना चाहते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशन को जान ले। आइये देखते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक।
Honda CB350 बाइक की फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं Honda CB350 बाइक में मिलने वाले फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में। इसके शानदार फीचर्स में कई आधुनिक तकनिकी को शामिल करके तैयार किया गया है जिससे बाइक और भी ग्राहकों को किफायती लग सके। इसके फीचर्स की डिटेल्स इस प्रकार है :
डिजिटल मीटर क्लस्टर : यह बाइक में सेमि – डिजिटल मिन्स्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर और डिजिटल फ्यूल गेज जैसे आधुनिक तकनिकी से लैस बाइक आपको मिलता है। जिससे की आपका बाइक में सफर और अधिक प्रभावी बन सके।
एलईडी लाइटिंग सिस्टम : बाइक में एलईडी लाइट्स लगे हुवे हैं जैसे हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल और पास लाइट इसके अलावा AHO [ ऑटोमेटिक हेड लाइट ऑन ] जैसे फीचर्स भी शामिल है। एलईडी लाइट्स आपके नाईट राइड को सुरक्षित करते है।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी : बाइक के मॉडर्न फीचर्स में मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , घड़ी और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मॉडर्न डिजाइन और क्लासी लुक : Honda CB350 में बल्बनुमा बड़े फेंडर , बड़े दिखने वाली टैंक के साथ पिशुटर टाइप एग्जॉस्ट के साथ की गई बाइक की डिजाइन पहले से ज्यादा क्लासी लुक देती है। जिससे देखने में बहुत ही आक्रामक लगता है।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट : इस बाइक में फ़ोन और ब्लूटूथ चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जो एमर्जेन्सी में बहुत काम आती है।
अतिरिक्त फीचर्स : Honda CB350 बाइक में कुछ तिरिक्त फीचर्स भी शामिल है जिसमे आपको Honda सेलेक्टेबल टॉर्क कण्ट्रोल और Honda स्मार्टफोन वॉइस कण्ट्रोल सिस्टम भी दिए जाते हैं।

Honda CB350 बाइक का इंजन पावर
बात आती है इसके इंजन पावर की तो हम आपको बता दें की 348.66 सीसी , बीएस 6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन मिलता है। इसके इंजन पावर से 5500 rpm पर 20.7 bhp अधिकतम पावर और 3000 rpm पर 29.4 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.2 लीटर का मिलता है जो 3 लीटर फ्यूल रिज़र्व करने क्षमता रखती है।
Honda CB350 बाइक का माइलेज
बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन 130 kmph की टॉप स्पीड के साथ एक लीटर पेट्रोल में 35 km माइलेज देने में सक्षम होता है। बाइक में राइडिंग रेंज 532 km का मिलता है। यह बाइक असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ और 5 – स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स
- Engine Capacity : 348.66 सीसी
- Mileage : 35 किमी / लीटर
- Transmission : 5 -स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
- Kerb Weight : 187 किलोग्राम
- Fuel Tank Capacity : 15.2 लीटर
- Seat Height : 800 मिमी
Honda CB350 बाइक ब्रेक्स और सस्पेंशन
Honda CB350 बाइक में फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और Pressurized नीट्रोजन -चार्ज रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में ड्यूल – चैनल एबीएस को फ़्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक्स के साथ जोड़ा गया है। आगे 19 इंच और पीछे 18 इंच के साइज का अलॉय व्हील लगा हुआ है जिसमे ट्यूबलेस टायर लगे हुवे हैं। जिससे की बाइक आपके राइडिंग एक्सपेरिएंस को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा देता है।
Honda CB350 बाइक की कीमत
होंडा के तरफ से आने वाली यह बाइक भारत में इसके दो वेरिएंट देखने को मिलता है जिसकी कीमत इस प्रकार है :
- Honda CB350 DLX : ₹ 2,29,624 रूपये [ ऑन – रोड ] , ₹ 1,99,990 रूपये [ एक्स – शोरूम ]
- Honda CB350 DLX Pro : ₹ 2,49,217 रूपये [ ऑन – रोड ] , ₹ 2,17,800 रूपये [ एक्स – शोरूम ]
Honda CB350 बाइक के रंग विकल्प
भारतीय मार्केट में Honda CB350 बाइक के पांच रंग उपलब्ध है जिसमे शामिल है : रेड मेटालिक , मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक ,मैट ड्यून ब्राउन ,मैट क्रस्ट मेटालिक और पर्ल इग्नेओस ब्लैक आदि।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने Honda CB350 2024 नई बाइक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
इसे भी देखें :
- 43.5 km माइलेज के साथ लांच हुवी KTM RC 200 की शानदार फीचर्स वाली बाइक जाने कीमत कितनी है ?
- Passion Pro : हीरो की इस बाइक के सामने सब है फेल देखिये क्या है खास
- 948 cc की तगड़ी इंजन वाली Kawasaki Z900 धाकड़ बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने कीमत
- 948 cc की तगड़ी इंजन वाली Kawasaki Z900 धाकड़ बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने कीमत
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।