65 kmpl माइलेज के साथ आई Honda CD110 नई बाइक : कम कीमत में मजबूत फीचर्स स्पेक्स

Spread the love

Honda CD110 नई बाइक एक 110 सीसी कम्यूटर बाइक है , जिसे कम्पनी ने बहुत अच्छी माइलेज और शानदार फीचर्स स्पेक्स के साथ कम कीमत रेंज में मार्केट में पेश किया है। यह बाइक मात्र ₹ 74,401 रूपये में आपको 65 kmpl माइलेज देता है। अगर आप कोई सस्ती बजट में बेस्ट माइलेज बाइक की तलश में हैं तो यह Honda CD110 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से।

Read More : इतनी सस्ती कीमत में लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक,मिलता है दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स

Honda CD110 बाइक की इंजन परफॉर्मेंस

Honda CD110 बाइक में बीएस6.2, 109.51cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है ,7500rpm पर 8.79PS और 5500rpm पर 9.30Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो 60 kmpl का बेहतरीन माइलेज और 86 kmph टॉप स्पीड प्रदान करता है। बाइक में मिलने वाला इंजन और 9.1 लीटर क्षमता वाली ईंधन टैंक मिलता है जो इसे 546 किलोमीटर का राइडिंग रेंज प्रदान करता है।

Honda CD110 बाइक की Specifications Table:

SpecificationDetails
Engine Capacity109.51 cc Air Cooled
Mileage60 kmpl
Transmission4 Speed Manual
Kerb Weight112 kg
Fuel Tank Capacity9.1 litres
Seat Height790 mm
Riding Range546 km
Top Speed86 kmph
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionHydraulic Type
BrakesDrum

Honda CD110 बाइक की सस्पेंशन और ब्रेक्स

Honda CD110 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग सेटअप में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) के साथ आगे और पीछे 130 मिमी ड्रम हैं और सीडी 110 में आगे और पीछे 80/100-18 ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

Honda CD110 बाइक की फीचर्स स्पेक्स

होंडा सीडी 110 में कुछ खास विशेषताएं शामिल है, जैसे कि दो-पॉड एनालॉग उपकरण सेटअप जो स्पीडोमीटर और ओडोमीटर मिलता है। साथ ही बाइक में स्टार्ट/स्टॉप स्विच और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ आती है जो साइड-स्टैंड चालू होने पर इंजन बंद कर देती है।

Honda CD110 बाइक की कीमत देखिये

Honda CD110 ड्रीम बाइक के केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसे कम्पनी ने सस्ती कीमत बजट में उतारा है। इसके कीमत की बात करें तो ₹ 74,401 रूपये ( एक्स – शोरूम ) कीमत पर आती है। वहीं इस बाइक की ऑन -रोड कीमत ₹ 88,022 रूपये पड़ जाती है।

Honda CD110 बाइक का मुकाबला

Honda CD110 ड्रीम अपनी सेगमेंट में एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक है , जो Bajaj Platina 110 और Bajaj CT 110X को सीधा टक्कर देती है।

इसे भी देखें ,

Honda CD110 Dream FAQs

Q: 2024 में होंडा सीडी 110 ड्रीम की ऑन-रोड कीमत क्या है?

होंडा CD110 ड्रीम बाइक की 2024 में ऑन-रोड कीमत ₹ 88,022 रूपये है , जिसमे एक्स-शोरूम कीमत, आरटीओ ,इन्सुरेंस और इन्सुरेंस Prices शामिल हैं।

Q: होंडा सीडी 110 ड्रीम का वास्तविक माइलेज क्या है?

उपयोगकर्ता के आंकड़ा के मुताबिक Honda CD110 ड्रीम लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Q: होंडा सीडी 110 ड्रीम के रंग विकल्प क्या हैं?

मार्केट में होंडा CD110 ड्रीम चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक विद ब्लू , ब्लैक विद रेड , ब्लैक विद ग्रे और ब्लैक विद ग्रीन खास रंग शामिल हैं।

Q: होंडा सीडी 110 ड्रीम की मुख्य विशिष्टताएँ क्या हैं?

Honda CD110 ड्रीम एक कम्यूटर बाइक है जिसका वजन 112 किलोग्राम है, इसमें 109.51 सीसी बीएस 6 चरण 2 इंजन मिलता है और 9.1 लीटर की ईंधन क्षमता टैंक के साथ बेहतरीन माइलेज बाइक में से एक है।


Leave a Comment