Honda Hornet 2.0 : 184.4 cc इंजन के साथ हुवा लांच मिलता है तगड़ा परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स

Spread the love

होंडा होर्नेट 2.0 होंडा की नई मॉडल बाइक जो TVS Apache को टक्कर देने वाला , होंडा ने अपने नई मोटरसायकिल Honda Hornet 2.0 New को भारतीय मार्केट में उतारा है। हल ही में लांच हुवी ये बाइक तगड़ा परफॉर्मेंस के साथ साथ इसके शानदार फीचर्स काफी पसंद किये जा रहे हैं।

इस लेख में हम आपको Honda Hornet 2.0 के बारे में बताएंगे। जैसे की इस बाइक की हेवी इंजन , शानदार फीचर्स , परफॉर्मेंस , कीमत और किस किस रंग विकल्प उपलब्ध है। तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

इसे भी देखें :

Honda Shine 125 New Model खरीदने के 5 Reason जाने क्या है खास

TVS Apache RTR 160 माइलेज कितना देता है और इसकी कीमत क्या है ?

Honda Hornet 2.0 की इंजन

होंडा की नई मॉडल में 184.4 cc एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 17.03 पीएचबी पावर और 15.9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। एक बाइक 57.35 किलोमीटर पर लीटर माइलेज देता है। इसका टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार है। इसमें ईंधन दक्षता 12 लीटर का दिया गया है।

Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 के फीचर्स

इसके फीचर्स में डिजिटल कंसोल , स्पीडोमीटर , ओडोमीटर और टेकोमीटर डिजिटल मिलता है। हेड लाइट , टेल लाइट , टर्न सिग्नल सभी के लिए एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। लौ फ्यूल , आयल , बैटरी इंडिकेटर्स भी शामिल है। इसके अलावा घडी और स्टैंड अलार्म के साथ गियर इंडिकेटर भी मिलता है।

CategoryDetails
ModelHonda Hornet 2.0
Engine184.4 cc (Air Cooled)
Max Power17.03 bhp @ 8500 rpm
Max Torque15.9 Nm @ 6000 rpm
Mileage57.35 kmpl
Top Speed130 kmph
Transmission5 Speed Manual
Fuel Tank Capacity12 litres
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Price₹1,39,450 (ex-showroom)
Honda Hornet 2.0 बाइक के स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स

Honda Hornet 2.0 की कीमत

रही बात होंडा होर्नेट बाइक के कीमत की तो ये बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹1,39,450 रूपये पर आता है। यह बाइक का ऑन रोड कीमत 1,62,898 रूपये है , जिसमे RTO के ₹11,687 रूपये और इन्सुरेंस के ₹11,761 रूपये लिए जाते हैं।

Honda Hornet 2.0 की रंग विकल्प

यह बाइक के पुरे पांच रंग विकल्प मार्केट में उपलब्ध है।आप अपने पसंद के रंग की बाइक ले सकते हैं। इसके खास रंग विकल्प में ग्रे , ब्लू , रेड , ब्लैक और ऑरेंज रंग शामिल है।

होंडा होर्नेट 2.0 Vs बजाज पल्सर NS200

क्या आपको होंडा होर्नेट 2.0 या बजाज पल्सर NS200 खरीदनी चाहिए ? जाने कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है, आइये देखते हैं दोनों बाइक के तुलनात्मक विशेषता के बारे में। दोनों बाइक के कीमत , माइलेज , फीचर्स , रंग और अन्य विशेषताओं की तुलनात्मक विवरण विस्तार से देखें। होंडा होर्नेट 2.0 बाइक की एक्स – शोरूम कीमत ₹1,39,450 रूपये में आता है जबकि बजाज पल्सर NS200 की एक्स – शोरूम कीमत ₹1,58,976 का आता है।

होंडा होर्नेट 2.0 बाइक 57.35 kmpl माइलेज देता है जबकि बजाज पल्सर NS200 मात्र 40.36 kmpl माइलेज देता है। रंग विकल्प देखें तो होंडा होर्नेट 2.0 बाइक के छः रंग मिल जायेंगे जबकि बजाज पल्सर NS200 के चार रंग विकल्प बाइक उपलब्ध है। होंडा होर्नेट 2.0 का इंजन 17.26 पीएस पावर और 15.9 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है और बजाज पल्सर NS200 मॉडल का इंजन 24.5 पीएस पावर और 18.74 एमएम टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Hornet 2.0 बाइक के बारे सवाल !

Q.होंडा होर्नेट 2.0 बाइक कितना माइलेज देता है ?

होंडा होर्नेट की ये नई बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होता है।

Q.होंडा होर्नेट 2.0 बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

होंडा की ये बाइक 130 kmph का टॉप स्पीड यानी एक घंटे में आप 130 किलोमीटर की लम्बी सफर तय कर सकते हैं।

Q.होंडा होर्नेट 2.0 बाइक का कीमत कितना है ?

इसके कीमत को देखें तो एक्स शोरूम कीमत ₹1,39,450 रूपये पर आता है और ऑन रोड कीमत ₹ 1,62,898 रूपये हो जाती है जिसमे इन्सुरेंस और अन्य चार्जेस जोड़े जाते हैं।

निष्कर्ष

तो आज हमने इस लेख से जाना Honda Hornet 2.0 नई बाइक्स के बारे में , अगर आपको इस लेख से मिली जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए Bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

Leave a Comment