Honda Unicorn Bike : होंडा यूनिकॉर्न एक माइलेज बाइक है , 150-180cc सेगमेंट में आने वाला यह मोटरसाइकिल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर आप कोई बेहतर माइलेज बाइक की तलाश में हैं तो आज हम Honda Unicorn Bike की चर्चा करेंगे। यह होंडा यूनिकॉर्न BS6 एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो एक लीटर पेट्रोल में 50 km माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी मिलता है। इस वर्ष में आने वाला यूनिकॉर्न माइलेज बाइक सबसे खास होने वाली है। स्टाइलिश और प्रीमियम लुक में आने वाला इस होंडा यूनिकॉर्न बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ कई नई विशेषताएं शामिल की गयी हैं। आइये देखते हैं होंडा यूनिकॉर्न बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक।
Honda Unicorn Bike Mileage
होंडा यूनिकॉर्न बाइक की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने दमदार इंजन का इस्तेमाल करती है। होंडा यूनिकॉर्न बाइक में 162.7 सीसी BS6 एयर कूल्ड होंडा इको टेक्नोलॉजी के साथ एक सिलिंडर वाली इंजन मिलता है। इस इंजन पावर से यह बाइक 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 50km माइलेज देती है। साथ ही 106 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा यूनिकॉर्न एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस यूनिकॉर्न बाइक का वजन 140 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है।
बाइक के सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक शामिल है। जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम यूनिट शामिल है साथ में सेफ्टी नेट में सिंगल-चैनल ABS शामिल है।

Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 162.7 cc |
Max Power | 12.73 bhp @ 7500 rpm |
Max Torque | 14 Nm @ 5500 rpm |
Mileage | 50 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 140 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 798 mm |
Honda Unicorn Bike Design
होंडा यूनिकॉर्न बाइक की डिजाइन कम्यूटर मोटरसाइकिल स्टाइलिंग में फ्रंट में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट शामिल है। हेडलाइट एक फ्रंट काउल से घिरा हुआ और क्रोम गार्निश मिलता है । ईंधन टैंक में क्रोम लोगो लगा हुवा है जो समग्र पैकेज में एक प्रीमियम लुक जोड़ता है। मोटरसाइकिल के इस नई अवतार में बीएस 4 बाइक की तुलना में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस 8 मिमी अधिक और लंबी सीट 24 मिमी लंबी मिलती है। 2024 में लांच हुवे नई होंडा यूनिकॉर्न बाइक में मिलने वाला डिजाइन बाइक को सबसे खास बनाता है।
Honda Unicorn Bike Features
रही बात बाइक में मिलने वाला फीचर्स विशेषता की तो इस बाइक में पारम्परिक मीटर क्लस्टर के साथ हेड और टेल लाइट में हैलोजन बल्ब दिया जाता है। बाइक के स्टार्ट सिस्टम में इलेक्ट्रिक और किक दोनों मिलते हैं। बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर Premium Front Cowl मिलता है।
Honda Unicorn Bike Price
अगर बात करें होंडा यूनिकॉर्न बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के यूनिकॉर्न स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,10,600 रूपये तय की गयी है। बाइक की यह कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट के साथ होंडा की ये बाइक बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स वाली सबसे बेस्ट बाइक बनती है।
Q. होंडा यूनिकॉर्न बाइक कितने रंगों में उपलब्ध है ?
भारत में होंडा यूनिकॉर्न बाइक के चार रंग देखने को मिलते हैं जिसमे से खास रंग इंपीरियल रेड मेटैलिक , मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक , पर्ल इगिनियस ब्लैक और पर्ल सायरन ब्लू रंग शामिल है।
इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Honda Unicorn Bike की सम्पूर्ण जानकारियां साझा किया है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमे कमेंट करें। ऐसे ही और ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।