भारत में Jawa 350 Legacy Edition लॉन्च : जानिए स्पेशल एडिशन में क्या है खास !

Spread the love

Jawa 350 Legacy Edition ; जावा ने हाल में ही इंडियन मार्केट में अपने 350 Legacy Edition नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी इस बाइक कई बदलाव करके मार्केट में पेश किया है ,जावा 350 लिगेसी एडिशन को भारत में ₹ 1.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह न केवल बेहतर परफॉर्मेंस के लिए खास है बल्कि इसमें कई सारे नई फीचर्स ऐड किये गए हैं , जिससे बाइक लवर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी कोई स्टाइलिश नई बाइक की तलाश में हैं तो इस Jawa 350 Legacy Edition बाइक पर गौर करना चाहिए। बाइक लेने से पहले चलिए देखते हैं इस बाइक में मिलने वाले खासियतें जो इस प्रकार है।

Jawa 350 Legacy Edition के स्पेसिफिकेशन

एर्गोनोमिक डिज़ाइन: इसके चौड़ी, आरामदायक सीटें और क्लासिक हैंडलबार डिज़ाइन इसे लंबी दूरी की यात्रा और दैनिक आवागमन दोनों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

Jawa 350 Legacy Edition की कीमत: इस जावा 350 लिगेसी एडिशन बाइक की कीमत ₹ 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

350 Legacy Edition का इंजन: इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है और यह 22.57 पीएस की पावर देता है। टॉर्क 28.1 एनएमका जेनरेट करके देता है।

Jawa 350 Legacy Edition की माइलेज: इसका इंजन छः स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। जो इसे 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

350 Legacy Edition के रंग: यह केवल एक वेरिएंट 2 रंगों में उपलब्ध है जिसमे लिगेसी एडिशन डीप फॉरेस्ट और लिगेसी एडिशन मैरून शामिल है।

ब्रेक्स और सस्पेंशन सेटअप : बाइक में एक नया डुअल-क्रैडल चेसिस मिलता है जिसे टेलिस्कोपिकफ़्रंट फोर्क और पांच-स्टेप, प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में डुअल-चैनल ABS के साथ 280mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क शामिल है।

नई ऐड फीचर्स : बाइक में टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसे खास फीचर शामिल किये गए हैं। जो इसे और अधिक युवा स्टाइल और यूजफुल बनाती है।

Jawa 350 Legacy Edition Specification Table

SpecificationDetails
Engine334 cc
Mileage30 kmpl
Top Speed125 kmph
Engine TypeSingle Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC
Max Power22.57 PS
Max Torque28.1 Nm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13.2 L
Body TypeRoadster Bike
StartingSelf Start Only
Gear Box6 Speed
ABSDual Channel
Kerb Weight194 kg

Jawa 350 Legacy Edition Price

Price DetailsAmount
Ex-Showroom Price₹ 1,98,950
RTO₹ 15,916
Bike Insurance₹ 12,036
On-Road Price2,26,902

350 Legacy Edition Questions And Answers

Q: जावा 350 की वास्तविक ऑन-रोड कीमत क्या है?

2025 में जावा 350 की ऑन-रोड कीमत ₹ 2,26,902 रुपये से शुरू होती है। ऑन-रोड कीमत में RTO प्राइस और इन्सुरेंस प्राइस शामिल है।

Q: जावा 350 या यामाहा YZF R15 V3 में से कौन सी बाइक बेहतर है?

जावा 350 की कीमत ₹ 1,98,950 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इसकी इंजन क्षमता 334 cc, ईंधन टैंक क्षमता 13.2 L और कर्ब वजन 194 kg है। जबकि यामाहा yzf r15 v3 की कीमत ₹ 1.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इसकी इंजन क्षमता 155 cc, ईंधन टैंक क्षमता 11 L और कर्ब वजन 142 kg है।

Q: जावा 350 की माइलेज कितनी है?

जावा 350 की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Q: जावा 350 के विभिन्न वैरिएंट क्या – क्या हैं?

जावा 350 एक रोडस्टर बाइक है जो 5 वैरिएंट में आती है जिसकी डिटेल्स निम्न है :
जावा 350 STD – स्पोक व्हील,
जावा 350 STD – अलॉय व्हील,
जावा 350 लिगेसी एडिशन,
जावा 350 क्रोम – स्पोक व्हील और
जावा 350 क्रोम – अलॉय व्हील।

Q: जावा 350 का स्टार्ट टाइप क्या है?

जावा 350 में केवल सेल्फ स्टार्ट मिलता है।

Q: जावा 350 का टायर टाइप क्या है?

जावा 350 में ट्यूब टायर लगे हैं।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment