Jawa 42 FJ Bike : काफी दिनों से मिडिया में जावा येज़दी मोटरसाइकल के नई मॉडल 42 FJ के लॉन्चिंग डेट की चर्चाएं हो रही थी। बाइक राइडर्स इस बाइक के लांच होने की इंतिजार में थे। फाइनली जावा कम्पनी ने Jawa 42 FJ Bike से पर्दा हटा दिया है। हालाँकि इस बाइक की कई मॉडल पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन आने वाली नई Jawa 42 FJ मॉडल अपडेटेड और के नई रंग विकल्प में आने वाली है।
बाइक को पहले से और ज्यादा आकर्षक और आक्रमक लुक के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है। आइये देखते हैं Jawa 42 FJ Bike Launch Date और बाइक के सम्पूर्ण Specification के बारे में।
Jawa 42 FJ Bike Launch Date
फाइनली जावा येज़दी ने अपनी 42 सीरीज की नई मॉडल FJ को आज के दिन यानि 3 सितम्बर 2024 को भारतीय मार्केट में पेश किया है। बताया जा रहा है की यह क्रूज़र बाइक इस वर्ष की सबसे खास बाइक हो सकती है जिसमे 334cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और राइडिंग एक्सपेरिएंस मिलने वाली है।

Jawa 42 FJ Bike Specification
जावा येज़दी कम्पनी की लांच हुई बाइक में एडवांस फीचर्स और हेवी इंजन पावर का इस्तेमाल से यह बाइक बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सबसे खास हो सकती है। अगर आपको यह बाइक लेना है तो एक बार बाइक की फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी लेना चाहिए जो इस प्रकार है :
इंजन पावर : Jawa 42 FJ बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन पावर का इस्तेमाल से बाइक में 28.7bhp का पावर और 29.62Nm का टॉर्क विकसित करने में सक्षम बनता है।
माइलेज : बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर बाइक के माइलेज को बेहतर बनता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 km माइलेज देने की क्षमता रखता है। जावा की यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी : लांच हुवे Jawa 42 FJ बाइक में ईंधन टैंक क्षमता 12 लीटर का मिलता है। बाइक में 1 ऊपर और 5 निचे गियर शिफ्ट सिस्टम भी दिया जाता है।
ब्रेक्स और पहिये : बाइक में फ़्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन – शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन बाइक को नियंत्रित करता है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में Dual Channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स को जोड़ा गया है। जिससे बाइक की पकड़ मोड़ दार रोड और हाइवे सभी के लिए बेहतरीन साबित होती है। बाइक में आगे 18 इंच और पीछे 17 इंच के आकर का पहिया मिलता है।
Jawa 42 FJ Bike Features
जावा येज़दी मोटरसाइकल में एडवांस फीचर्स के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। बाइक में मिलने वाला फीचर्स स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है :
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर : बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , डिजिटल फ्यूल गेज और घड़ी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
एलईडी लाइटिंग सिस्टम : बाइक के लाइटिंग सिस्टम में हेड , टेल और टर्न सिग्नल के लिए एलईडी लाइट्स मिलता है। जिससे बाइक की नाईट रैडिंग सुरक्षित बनती है।
मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी : बाइक में मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलता है जिसमे कॉल एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलती है।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट : बाइक में फ़ोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है।
Jawa 42 FJ Bike Price
कम्पनी ने इस बाइक को शुरुआती कीमत ₹ 1,99,142 रूपये [ एक्स – शोरूम ] की बजट में लांच कर दिया है। इसके चार वेरिएंट मार्केट में देखने को मिल जाता है जिसमे से टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 2,20,142 रूपये [ एक्स – शोरूम ] तक जाती है।
Read Also : Royal Enfield Meteor 350 Bike : महज ₹ 2.4 लाख रूपये में सबसे खास
BMW S 1000 RR Bike : 999 cc धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचा रही BMW की सुपर स्पोर्ट बाइक
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।