₹ 79.90 लाख में लांच हुआ Kawasaki Ninja H2R Motorcycle , देखिये क्या है खास इस बाइक में !

Spread the love

Kawasaki Ninja H2R Motorcycle : वैसे तो निंजा नाम से पता चल जाता है की कीतना धाकड़ इंजन पावर के साथ तगड़ा और सुपर बाइक होगा। कावासाकी कम्पनी ने इंडियन मार्केट टू व्हीलर सेगमेंट में 998cc इंजन के साथ Kawasaki Ninja H2R Motorcycle को उतारा है। निंजा H2R सिंगल पेंट विकल्प और मिरर कोटेड मैट स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध है। कावासाकी ने पेंट पर एक विशेष कोट लगाया है जो मामूली खरोंचों को अपने आप ठीक करने की अनुमति देता है। हालाँकि यह बाइक काफी महंगा है लेकिन दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली यह कावासाकी निंजा H2R एक सुपरचार्ज्ड, ट्रैक-ओनली मोटरसाइकिल है।

अगर आपको भी हेवी सुपर बाइक राइड करना पसंद है तो आइये , जानते हैं इस कावासाकी निंजा H2R बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक।

Kawasaki Ninja H2R Motorcycle की डिज़ाइन

अगर बात करें निंजा H2R मोटरसाइकिल के डिजाइन की तो यह बाइक अपनी पुरानी निंजा H2R की स्टाइल को बरकरार रखता है। फेयरिंग और विंडस्क्रीन पर एयरोडायनामिक विंगलेट्स के साथ एक राइडर-ओनली सैडल और ट्रेलिस फ्रेम और सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म का उपयोग जारी रखता है। सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म का डिज़ाइन कंपनी को मोटरसाइकिल की सेंटर लाइन के करीब एग्जॉस्ट साइलेंसर देखने को मिलता है। इस डिजाइन के साथ इस बाइक भारी वजन बाइक को आकर्षक और खतरनाक लुक देता है।

Kawasaki Ninja H2R Motorcycle की इंजन पावर और परफॉर्मेंस

इस Kawasaki Ninja H2R Motorcycle की शानदार परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने बेहतरीन इंजन पावर का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में सुपरचार्ज्ड, 998 सीसी की इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन मिलता है। जिसके लिए न्यूनतम ऑक्टेन रेटिंग RON95 की आवश्यकता होती है। छह-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह बाइक 14,000rpm पर 305.7bhp अधिकतम पावर और 12,500rpm पर 165Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस पावर के साथ यह बाइक 400 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 20 km पर लीटर माइलेज देता है।

Kawasaki Ninja H2R Motorcycle के गियरबॉक्स में एक स्लिपर असिस्ट क्लच और एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर मिलता है। बाइक के सस्पेंशन सेटअप में 43 mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स TTX36 गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक मिलता है। बाइक के ब्रेकिंग सेटअप में सामने की तरफ चार-पिस्टन ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ ट्विन 330 मिमी डिस्क और पीछे दो-पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर के साथ एक 250 मिमी रोटर शामिल है।

Engine Capacity : 998 cc [Liquid Cooled ]
Max Power : 305.75 bhp @ 14000 rpm
Max Torque : 165 Nm @ 12500 rpm
Mileage : 20 kmpl
Riding Range : 340 km
Top Speed : 400 kmph
Riding Modes : Sport, Road and Rain
Transmission : 6 Speed Manual
Kerb Weight : 216 kg
Fuel Tank Capacity : 17 litres
Seat Height : 830 mm
Braking System : Dual Channel ABS
Front Brake Type : Disc [330 mm ]
Rear Brake Type : Disc [250 mm ]
Wheel Type : Alloy
Front Wheel Size : 17 – 17 inch [Front And Rear ]
Tyre Type : Tubeless

Kawasaki Ninja H2R Motorcycle की फीचर्स विशेषता

अगर देखहा जाए इस निंजा H2R मोटरसाइकिल की फीचर्स विशेषता के बारे में तो सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बाइक में इलेक्ट्रॉनिक राइडर सहायता में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल भी शामिल हैं। साथ ही मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए जाते हैं।

कावासाकी निंजा H2R एक सुपर बाइक है जिसके केवल 1 वैरिएंट और 1 रंग इंडियन मार्केट में उपलब्ध है। इसकी कीमत काफी ज्यादा है,यह निंजा H2R स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹ 79,90,000 रूपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है। हालांकि इस मोटरसाइकिल की ऑन – रोड कीमत ₹ 89,18,265 रूपये पड़ जाती है।

इसे भी देखें :-

Leave a Comment