Kinetic Green E Luna : आज के आर्टिकल में हम Kinetic Green E Luna स्कूटर के नई E Luna X1 की चर्चा करेंगे , ये स्कूटर बेहतर रेंज के साथ बहुत ही सस्ती अफोर्डेबल कीमत पर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इस स्कूटर की डिजाइन ऐसी की गयी है की आप इसे अपने कामों में आने – जाने के साथ अगर आप ज्यादा सामानों को लाने ले जाने का काम आसानी से कर सकते हैं। क्यूंकि इस स्कूटर में मिलने वाली सीट की डिजाइन ऐसी की गयी है की आप पीछे की सीट को हटा कर सामान लोड करके ले सकते हैं। साथ ही स्कूटर में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
तो चलिए जानते हैं इस Kinetic Green E Luna के नई स्कूटर E Luna X1 मॉडल के बारे में विस्तार पूर्वक , जिसे कम्पनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है।
E Luna X1 स्पेसिफिकेशन

Kinetic Green E Luna स्कूटर की नई मॉडल स्कूटर में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जिसका डिटेल्स इस प्रकार है :
बैटरी पैक : इस काइनेटिक ई-लूना को पावर देने वाली एक 1.2kW बीएलडीसी हब मोटर के साथ 2kWh क्षमता वाली लिथियम – आयन पोर्टेबल बैटरी मिलता है। जिससे की ये स्कूटर बेहतर रेंज देने में सफल होती है।
अच्छी रेंज : स्कूटर में मिलने वाली मोटर पावर और बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में 120 km रेंज देती है। साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
चार्जिंग : स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है जिसकी मदद से कम समय में लगभग 3 घंटे में चार्ज हो जाती है। स्कूटर को अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं।
केयरिंग कैपेसिटी : स्कूटर में लगभग 150 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखती है।
पहिये : E Luna X1 स्कूटर में 16 इंच के साइज का पहिया के साथ ट्यूब टायर लगा हुवा मिलता है।
सस्पेंशन : स्कूटर के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स शामिल हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम : CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्कूटर के दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।
E Luna X1 फीचर्स

इस Kinetic Green E Luna में आधुनिक फीचर्स से लैश है , जिससे यह स्कूटर और भी आधुनिक के साथ व्यावहारिक बनाती है। स्कूटर के फीचर्स की डिटेल्स इस प्रकार है :
डिजिटल मीटर कंसोल : स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलता है। जो इस Kinetic Green E Luna स्कूटर को और भी अधिक यूजफुल बनाती है।
डिजिटल मीटर कंसोल : स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलता है। जो इस Kinetic Green E Luna स्कूटर को और भी अधिक यूजफुल बनाती है।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट : E Luna X1 में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है , जिससे आप मोबाइल फ़ोन और ब्लूटूथ चार्ज कर सकते हैं।
डिटैचेबल रियर सीट : स्कूटर में मिलने वाला आरामदायक सीट की डिजाइन ऐसी की गयी है की आप पीछे की सीट निकाल कर अपने जरुरत के आधार से प्रयोग में ला सकते हैं।
एलईडी लाइट्स : स्कूटर में बेहतर रौशनी के लिए एलईडी लाइट्स दिया जाता है।
E Luna X1 कीमत
अगर बात करें Kinetic Green E Luna स्कूटर के मॉडल E Luna X1 के कीमत की तो अगर आप अभी के समय में इस स्कूटर को लेते हैं तो ₹ 69,990 रुपये पड़ जाती है।
E Luna X1 रंग विकल्प
काइनेटिक ग्रीन ई लूना एक इलेक्ट्रिक मोपेड बाइक है , जिसके मार्केट में 5 रंग विकल्प उपलब्ध है। खास रंगों में लाल, पीला, काला, नीला और हरा शामिल है ।
इसे भी देखें ,
- धमाल मचाने आयी ये गजब की Ola Electric Scooter , 157km की रेंज, कीमत बस इतनी…
- गरीबों की बजट में ओला ने लांच किया अपने OLA S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर , मिलते हैं 146KM रेंज के साथ कई आधुनिक फीचर्स
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।