KTM 390 SMC R Launch Date : KTM ने आधिकारिक तौर पर 390 SMC R के स्पेसिफिकेशन का अनावरण किया है। इस KTM 390 SMC नई बाइक की बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री होगी और अब यह मार्केट में नई डिजाइन के साथ लॉन्च लिए तैयार हो चूका है। इसमें ऐसे कई आधुनिक फीचर्स से लैस होने के साथ दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आने वाला है। कई बाइक लवर्स इसके लॉन्च होने की इंतिजार कर रहे हैं। ऐसे में कम्पनी अपने KTM 390 SMC R को बहुत जल्द लॉन्च करेगी। लेकिन आइये देखते हैं इस नई बाइक की लॉन्चिंग तिथि और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक की लॉन्च डेट और इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स , माइलेज, कीमत के साथ साथ इसकी खास विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करने जा रहे हैं , जिससे की आपकी कुछ मदद हो सके इसकी जानकारी प्राप्त करने में ,तो निचे देखें KTM 390 SMC Launch Date और अन्य सभी जानकारियां ।
KTM 390 SMC R Launch Date

नई KTM 390 SMC R बाइक के लॉन्चिंग तिथि को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं , ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल हो सकता है की आखिर KTM 390 SMC R को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा? तो कम्पनी ने खुलासा किया है की इस नई बाइक को मई 2025 में लॉन्च करेगी। इसके अलावा आगे देखिये बाइक की अन्य विशेषताओं के बारे में जो इस बाइक में देखने को मिलने वाला है।
KTM 390 SMC R कीमत
KTM 390 SMC R को भारत में मई 2025 में ₹ 3,50,000 से ₹ 3,60,000 की अपेक्षित कीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बजट में आने वाला यह बाइक सबसे खास होने वाला है।

KTM 390 SMC R खासियतें
390 SMC R नई बाइक में भी 390 एंड्यूरो R जैसा ही बॉडीवर्क होगा जिसमें मिनिमलिस्टिक बॉडी पैनल, फ्रंट बीक, फ्लैट मोटोक्रॉस-स्टाइल सीट और लंबी टेल होगी। हालांकि, इस शैली की खासियत यह है कि इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील होंगे, जिसमें निश्चित रूप से रोड-बायस्ड टायर होंगे। लीक हुए ब्रोशर में यह भी बताया गया है कि इसके अन्य 390 भाई-बहनों के मुकाबले इसमें सस्पेंशन ट्रैवल कम होगा।

KTM 390 SMC R इंजन पावर
KTM 390 SMC R अपकमिंग बाइक में 398.63cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो 45.3bhp अधिकतम पावर और 39Nm का टॉर्क उत्पादन करता है। इसमें मिलने वाला इंजन बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार है और अब, यह देखना बाकी है कि KTM 390 SMC R के उद्देश्य के अनुरूप इस मोटर की ट्यूनिंग में बदलाव करता है या नहीं।
इसे भी पढ़ें ;
- Hero Xpulse 421 बहुत जल्द मार्केट में होगा एंट्री , देखिये कीमत और स्पेक्स
- KTM 390 Enduro R Launch Date कब है , देखिये कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।