लांच होने को तैयार है Lectrix EV LXS G 3.0 Electric स्कूटर Bluetooth,WiFi कनेक्टिविटी के साथ सिंगल चार्ज में 120 KM रेंज

Spread the love

Lectrix EV LXS G 3.0 Electric : टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का आगमन होने वाला है। बहुत जल्द Lectrix EV LXS G 3.0 स्कूटर भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है। इस स्कूटर के केवल एक वेरिएंट देखने को मिल सकती है लेकिन कई नई रंगों में आने वाली है।

क्या आप लाख रूपये की बजट में कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लान कर रहे हैं ? यदि हाँ तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद हेल्पफुल होने वाली है। क्यूंकि आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Lectrix EV LXS G 3.0 Electric स्कूटर के बारे में , जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और आपके बजट में बिलकुल फिट बैठती है।

लाख रूपये के अंदर में ही आपको 120 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज के साथ Bluetooth,WiFi स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। आइये देखते हैं Upcoming Electric Scooter के Lectrix EV LXS G 3.0 Launch Date और Specification के बारे में।

Read Also : OLA Adventure Electric Bike : कब होगी भारत में लांच ,देखिये फीचर्स कीमत के साथ सम्पूर्ण जानकारी

Lectrix EV LXS G 3.0 Electric Launch Date

कंपनी ने Lectrix स्कूटर की नई मॉडल को मार्केट में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। मिडिया में हो रही चर्चे से पता चल रहा है की Lectrix EV LXS G 3.0 Electric स्कूटर को सितम्बर 2024 में ही लांच कर सकती है। आने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देने वाली है। आइये देखें स्कूटर में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स के बारे में।

Lectrix EV LXS G 3.0 Electric Battery Power

अपकमिंग Lectrix EV LXS G 3.0 स्कूटर में 3 kWh का लिथियम – आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे 2.2 kW बीएलडीसी हब मोटर पावर देखने को मिल सकती है। स्कूटर में मिलने वाले मोटर पावर से 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Lectrix EV LXS G 3.0 Electric Range

स्कूटर में मिलने वाला पॉवरफुल बैटरी पैक और मोटर स्कूटर के रेंज को बेहतर बनाते हैं। जिससे एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम होती है। स्कूटर को आप 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। स्कूटर में मिलने वाला फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम से बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।

Lectrix EV LXS G 3.0 Electric Features

आने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर ,जीओ फेसिंग , एंटी थेप्ट अलार्म , डिजिटल घड़ी और लौ बैटरी अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है इस स्कूटर में स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी भी मिलने की उम्मीद है जिसमे Bluetooth , Wi-Fi , Calls & Messaging और Navigation assist जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली है। अपकमिंग Lectrix EV LXS G 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल सकती है। इसके लाइट्स में एलईडी लाइट मिलता है।

स्कूटर की कुल वजन 263 kg है और लोडिंग कैपेसिटी 155 किलोग्राम का है। स्कूटर में पैसेंजर फुट रेस्ट और बैक रेस्ट के साथ अंडर – सीट स्टोरेज भी मिलता है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए रिमोट सिस्टम और पुश बटन मिलता है।

Range : 100 – 120 km/charge
Motor Power : 2.2 kW BLDC
Charging Time : 4 Hr
Front And Rear Brake : Drum
Top Speed : 60 km/Hr
Power : 1500 W
Torque (Motor) : 110 Nm @ 52 rpm
Instrument Console : Digital
Bluetooth Connectivity : Bluetooth,Wi-Fi
Navigation : Yes
Call/SMS Alerts : Yes
Anti Theft Alarm : Yes
USB Charging Port : Yes
Price : Rs. 99,999 [ Expected ]
Launch Date : September 2024 [ Expected ]

Lectrix EV LXS G 3.0 Price

रही बात Lectrix EV LXS G 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो इसकी अनुमानित कीमत ₹ 99,999 रूपये बताई जा रही है। भारत में इसके 6 रंग विल्कल्प देखने को मिल सकती है। जिसके खास रंगों में ब्लैक , व्हाइट , रेड , ब्लू ,ग्रीन और ग्रे शामिल हो सकती है।

इसे भी देखें :

Leave a Comment