अपनी बजट रखें तैयार New Bajaj Chetak 2903 जल्द होगा Launch

Spread the love

Bajaj Chetak 2903 New Model जैसा की आपको पता होगा की हाल ही में बजाज ने Chetak 2901 मॉडल को लांच किया था। हालाँकि यह स्कूटर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मार्केट में काफी चर्चे में थी। इसकी आपार सफलता के बाद बजाज ने Chetak की और एक मॉडल भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है। जिसका वेरिएंट Bajaj Chetak 2903 New Model में Chetak 2901 की अपेक्षा अधिक फीचर्स मिल सकती है। आइये देखते हैं अपकमिंग बजाज चेतक 2903 के बारे में।

New Bajaj Chetak 2903

बताया जा रहा है की यह स्कूटर की डिजाइन पहले वाली चेतक 2901 के जैसी ही होगी , लेकिन नई चेतक 2903 ने कई नए रंग विकल्प मिल सकती है। वर्ष 2024 में आने वाली New Bajaj Chetak 2903 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है , जिसकी कीमत किफायती होने के साथ अच्छी रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है की यह स्कूटर मौजूदा स्कूटर Chetak 2901 से बेहतरीन और शानदार होगी।

New Bajaj Chetak 2903 Price

रही बात Upcoming Bajaj Chetak 2903 New Model के कीमत की तो इसकी किफायती कीमत उचित और सभी के बजट में फिट होने वाली होगी। इस स्कूटर की संभावित 1. 2 लाख [ एक्स – शोरूम ] कीमत बताई जा रही है।

New Bajaj Chetak 2903 Battery Range

स्कूटर के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Chetak 2903 में 2.9kWh की लिथियम – आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें 4kw की इलेक्ट्रिक BLDC – Hub मोटर पावर से जोड़ा गया है। स्कूटर में मिलने वाली शक्तिशाली बैटरी पैक और मजबूत मोटर से एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम होती है। कंपनी का दावा है की इस स्कूटर में आप 63 km की टॉप स्पीड से रेस लगा सकते हैं। इसकी बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 – 6 घंटे का समय लगता है। साथ में एक पोर्टेबल चार्जर मिलने की भी उम्मीद है।

SpecificationDetails
Riding Range123 km
Top Speed63 kmph
Battery Charging Time (0-100%)4-6 hrs
Rated Power4 kW
USB Charging PortYes
Motor TypeBLDC Motor
Battery IP RatingIP67
Charger TypePortable Charger

New Bajaj Chetak 2903 Features

बताया जा रहा है की बजाज के तरफ से आने वाली Chetak 2903 स्कूटर में आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। बता दें की स्कूटर में रंगीन एलसीडी डिस्प्ले के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , घड़ी , फ़्रंट स्टोरेज , अंडर – सीट स्टोरेज [ 21 लीटर ] , एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कर शानदार फीचर्स देखने को मिल सकती है।

FeatureDetails
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
Anti Theft SystemYes
SpeedometerDigital
Hazard Warning IndicatorYes
Tripmeter TypeDigital
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Front Storage BoxYes
Under Seat Storage21 ltr
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Pass LightYes
Riding Modes SwitchYes
Parking AssistYes
Start/Stop ButtonYes
Additional FeaturesColoured LCD Display

New Bajaj Chetak 2903 Launch Date

बताया जा रहा है यह स्कूटर की बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री हो सकती है। वर्ष 2024 में आने वाली New Bajaj Chetak 2903 को कंपनी ने दिवाली से पहले लांच करने का खुलासा किया है।

इसे भी देखें :

Leave a Comment