नए अंदाज में Launch हुवी एडवांस फीचर्स वाली New Honda SP160 bike , देखिये कीमत के साथ पूरी डिटेल्स !

Spread the love

New Honda SP160 bike : मार्केट में लॉन्च हो चूका है 162.71 cc की तगड़ा इंजन पावर के साथ होंडा की New Honda SP160 bike . चाहे आप ऑफिस वर्क करते हों या किसी भी कामों के लिए रोजाना आनाजाना करते हों तो इस होंडा की तरफ से आने वाली नई SP160 बाइक के बारे में जान लेना चाहिए। तो अगर साल 2024 के अंत में आप Honda SP160 बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो देखिये इस बाइक के दमदार माइलेज प्रदर्शन और बाइक में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स विशेषता के साथ – साथ बाइक किफायती कीमत कितनी है। इस लेख में New Honda SP160 bike की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी विस्तार पूर्वक तो लेख में अंत तक बने रहे।

New Honda SP160 bike की माइलेज प्रदर्शन

आपको बता दे की इस New Honda SP160 bike में कम्पनी ने बड़ा इंजन दिया है जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और भी बेहतर बनती है। इस बाइक में 162.71 cc का इंजन मिलता है। बाइक की मोटर पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जुड़ा हुवा है। जिससे यह बाइक 13.27 bhp की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। बाइक में दिए जाने वाला शक्तिशाली इंजन से अगर आप एक लीटर पेट्रोल डालते हैं तो आपको 50 किलोमीटर माइलेज देता है। साथ ही अगर आप बाइक की रफ़्तार तेज करना चाहते हैं तो आप एक घंटे में 110 किलोमीटर की दुरी तय कर सकते हैं।

बाइक का वजन और ईंधन टैंक : आपको बता दे की इस New Honda SP160 bike का वजन 139 किलो ग्राम का है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर वाली मिलती है।

बाइक के पहिये और ब्रेक्स : अगर बात करें बाइक के पहिये और ब्रेक्स के बारे में तो इस नई Honda SP160 बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिल जाता है और साथ बाइक में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों पहिये का साइज 17 – 17 इंच का है और ट्यूबलेस टायर लगे हुवे हैं।

New Honda SP160 bike स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Engine Capacity162.71 cc
Mileage50 kmpl
Transmission5-Speed Manual
Kerb Weight139 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height796 mm
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionMonoshock
Braking SystemSingle Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc

New Honda SP160 bike की एडवांस फीचर्स

आगे देखते हैं इस New Honda SP160 bike की एडवांस फीचर्स के बारे में तो कम्पनी ने बाइक को और भी अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए बाइक में एक एलईडी हेडलाइट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, इंजन स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स शामिल है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, औसत ईंधन खपत और घड़ी जैसी सुविधाएँ भी आपको मिल जाती है।

New Honda SP160 bike की किफायती कीमत

रही बात इस New Honda SP160 बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट सिंगल डिस्क और डबल डिस्क में अलग अलग कीमत में लांच किया है। जिसमे से सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹ 1,41,514 रूपये से शुरू होती है जबकि दूसरी वेरिएंट डबल डिस्क ₹ 1,45,313 रूपये की पड़ जाती है। इस बजट में यह बाइक सबसे खास होने वाली है।

New Honda SP160 bike के रंग विकल्प

मार्केट में इस Honda SP160 बाइक के 6 रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक रंग शामिल है।

इसे भी देखें :

Leave a Comment