11 फ़रवरी को लॉन्च हुई लाजवाब 3 New Vespa Scooters : मिलते हैं सस्ती कीमत में तगड़ा माइलेज और शानदार स्पेसिफिकेशन

Spread the love

New Vespa Scooters : वेस्पा कम्पनी ने हाल ही में 11 फ़रवरी को अपने 3 New Vespa Scooters लॉन्च किया है , जो दमदार माइलेज और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी कोई नई स्कूटी की तलाश में हैं तो ये Vespa scooter Model के बारे जानना चाहिए , जिससे आप अपने लिए सही स्कूटर का चुनाव कर सके। तो चलिए देखते हैं Vespa Scooters के लिस्ट में शामिल मॉडल और उसमे मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

3 New Vespa Scooters List में Vespa 125 ,Vespa S 125 और Vespa 150 नई स्कूटर शामिल है जिसकी डिटेल्स यहाँ दी गई है , जो इस प्रकार है :

Vespa Scooters Price List in India

Vespa Scooter ModelOn-Road Price
Vespa 125₹ 1,53,333
Vespa S 125₹ 1,57,593
Vespa 150₹ 1,69,805

Vespa 125

Vespa scooter को 2025 में नई मॉडल को अपडेट करके कम्पनी ने पेश किया है। यह अपने क्लासिक इटैलियन डिज़ाइन के साथ आती है, इसमें पहले से कहीं ज़्यादा नया लुक , बेहतर सुविधाएँ और ज़्यादा रंग विकल्प उपलब्ध हैं। इसकी डिटेल्स जानकारी यहाँ दी गई है , जो इस प्रकार है :

Vespa 125 के उपलब्ध वेरिएंट : 2025 वेस्पा 125 स्कूटर 2 वेरिएंट में उपलब्ध हैं , जिसमे बेस और वेस्पा टेक 125 शामिल है।

Vespa 125 की कीमत : नई वेस्पा 125 स्कूटर की कीमत ₹ 1,53,333 रुपये से शुरू होती है, जबकि वेस्पा टेक 125 वेरिएंट ₹ 2,19,065 रुपये में उपलब्ध है।

Vespa 125 के इंजन स्पेसिफिकेशन : वेस्पा 125 और वेस्पा टेक 125 में 124.45cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है जो 7,100rpm पर 9.65PS और 5,600rpm पर 10.1Nm बनाता है। दोनों को CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है। जिससे यह स्कूटर 86 kmph की टॉप स्पीड के साथ दमदार माइलेज के लिए तैयार होता है।

Vespa 125 की फीचर्स विशेषता : Vespa 125 में फीचर्स के तौर पर हमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है , इसमें एक फिजिकल की है। जबकि, टेक वेरिएंट 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है जो म्यूजिक कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और SMS अलर्ट सहित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी मॉडर्न सुविधाएँ प्रदान करता है। इसमें एक फ़ॉब की भी है, जो बिना चाबी के इग्निशन प्रदान करती है। दोनों वेरिएंट में 7.4-लीटर का फ्यूल टैंक मिलते है।

Vespa 125 की Specifications:

SpecificationValue
Engine124.45 cc
Power9.51 PS
Torque10.1 Nm
Kerb Weight115 kg
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless

Vespa S 125

Vespa S 125 की कीमत: अगर बात करते हैं इस Vespa S 125 New Vespa Scooters के कीमत की तो कम्पनी इसे ₹ 1. 57 लाख रुपये में पेश किया है। इसके अन्य विशेषताओं की डिटेल्स इस प्रकार है :

Vespa S 125 के रंग विकल्प : मार्केट में यह वेरिएंट 8 रंगों में उपलब्ध है जिसमे अरैन्सियो इंपल्सिवो, ब्लैक एंड व्हाइट, जियालो येलो, नेरो ब्लैक, ओरो, पर्ल व्हाइट, रेड एंड व्हाइट, वर्डे एम्बिज़ियोसो जैसे खास रंग शामिल है।

Vespa S 125 के इंजन और ट्रांसमिशन: इसमें 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SOHC, 3 वाल्व Fl इंजन लगा है और यह 9.51 पीएस की पावर देता है साथ ही10.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ यह स्कूटर 86 kmph टॉप स्पीड और बेहतर माइलेज देता है।

Vespa S 125 की Specifications:

SpecificationValue
Engine124.45 cc
Power9.51 PS
Torque10.1 Nm
Kerb Weight115 kg
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless

Vespa 150

Vespa 150 एक शानदार स्कूटर है जो 2 वैरिएंट और 8 रंगों में उपलब्ध है। चलिए देखते हैं इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स जो इस प्रकार है :

Vespa 150 की कीमत: Vespa 150 के कीमत की बात करें तो कम्पनी ने इसे उचित कीमत रेंज में पेश किया है। जिसमे से वैरिएंट स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,69,805 रुपये से शुरू होती है। दूसरे वैरिएंट टेक 150 की कीमत ₹ 2,33,870 रुपये है।

Vespa 150 की इंजन परफॉर्मेंस : वेस्पा 150 में 149.5cc BS6 इंजन दिया जाता है जो 11.2 bhp की पावर और 11.6 Nm का टॉर्क विकसित करके देता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, वेस्पा 150 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस 150 स्कूटर का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 7.4 लीटर है।

Vespa 150 की Specifications:

SpecificationValue
Engine Capacity149.5 cc
Kerb Weight115 kg
Seat Height770 mm
Fuel Tank Capacity7.4 litres
Max Power11.2 bhp
USB Charging PortYes

यह भी देखें ,

Leave a Comment