OLA Roadster Electric Bike लांच 15 अगस्त 2024 :स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर ओला ने किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल

Spread the love

OLA Roadster Electric Bike लांच 15 अगस्त 2024 :खबर है की आज 15 अगस्त , स्वतंत्रता दिवस के दिन ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल लांच कर रही है। इसकी टीजर इमेज के लिक होने से इसके कुछ जानकारियां देखने को मिलती है। आखिर ओला ने OLA Roadster Electric Bike नई मॉडल बाइक को आज लांच कर रहा है। आइये देखते हैं इसमें क्या खास फीचर्स मिलते हैं और इसके परफॉर्मेंस के बारे में।

OLA Roadster Electric Bike फीचर्स

भारत में आते ही राइडर्स को आकर्षित करने वाला है ये OLA Roadster Electric Bike इसका डिजाइन और इसके हेड लाइट क्लस्टर में दो एलईडी प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गयी है। इस बाइक का स्पोर्टी लुक और बाइक बॉडी डिजाइन खास तरीके से की गयी है जो सभी को पसंद आने वाली है। यह बाइक में टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें रंगीन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ , जीपीएस नेविगेशन सिस्टम मिलता है। डिजिटल मीटर कंसोल और एलईडी लाइट , जीओ फेसिंग ,स्टैंड अलार्म और कॉल SMS अलर्ट्स भी शामिल है।

FeatureDetails
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
Call/SMS AlertsYes
Geo FencingYes
Stand AlarmYes
No. of Tripmeters2
Tripmeter TypeDigital
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Mobile App ConnectivityYes
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Pass LightYes
GPS & NavigationYes
OLA Roadster Electric Bike फीचर्स
OLA Roadster Electric Bike

OLA Roadster Electric Bike डिजाइन

टीजर वीडियो में देखने को मिलता है की OLA Roadster Electric Bike डुकाटी स्क्रैम्ब्लर बाइक से इंस्पायर्ड होकर इसे तैयार किया गया है। काउल के ऊपर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके हैंडलबार के बाईं ओर लिवर देखने को मिलता है। यह रियर ब्रेक के लिए या फिर गियरबॉक्स को संचालित करने के लिए हो सकता है। मोटरसायकिल के पिछले हिस्से में टेल लाइट लगायी गयी है।

OLA Roadster Electric Bike सस्पेंशन और ब्रेक्स

OLA Roadster Electric Bike के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक अब्सॉरबर और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक अब्सॉरबर मिलता है। आगे और पीछे दोनों ही पहिये में डिस्क ब्रेक्स और एलॉय व्हील देखने को मिलेगा।

CategorySpecification
Front SuspensionTelescopic Absorbers
Rear SuspensionMonoshock Absorbers
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
सस्पेंशन और ब्रेक्स

OLA Roadster Electric Bike कीमत

रही बात इसके कीमत की तो भारत में इसकी शुरुवाती कीमत ₹1. 50 लाख तक हो सकती है। लेकिन इसकी वेरिएंट के आधार पर कीमत बढ़ कर ₹2 लाख तक जा सकती है। आज ऑफिसियल लांच के बाद इसकी फाइनल कीमत का खुलासा होगा।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने OLA Roadster Electric Bike की जानकारी साझा किया है। जो आज ही लांच हो रही है , ऐसे ही और भी लेटेस्ट खबर के लिए जुड़े रहें bikhat.in पर जहाँ मिलते हैं , ऑटोमोबाइल से जुड़ी नई बाइक और इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारियां।

इसे भी देखें :

OLA New Electric Bike मार्केट में धमाल मचाएगा धांसू डिजाइन और शानदार फीचर्स से

Triumph Daytona 660 New Bike Launch: मार्केट में आते ही मचा देगा बवाल , देखें कीमत और फीचर्स

Yamaha XSR 155 Upcoming Bike in India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में

Leave a Comment