7 ” टच स्क्रीन डिस्प्ले और 195 km रेंज के साथ लांच हुआ OLA S1 Pro Electric Scooter , कीमत बस इतनी !

Spread the love

OLA S1 Pro Electric Scooter : ओला ने इंडियन मार्केट टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और स्कूटर को लांच कर दिया है। S1 प्रो ओला इलेक्ट्रिक का प्रमुख स्कूटर है जिसे कम्पनी ने स्कूटर का केवल 1 वैरिएंट और 5 रंग विकल्प में पेश किया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ओला की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानना चाहिए। यह कंपनी के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें पहली पीढ़ी के स्कूटर की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिलता हैं।

जैसे की इस स्कूटर में एक फ्लैट-फ्लोर बोर्ड, पारंपरिक टेलीस्कोपिक कांटा और एक दो तरफा स्विंगआर्म शामिल है। आइये देखते हैं OLA S1 Pro Electric Scooter के बारे में विस्तार पूर्वक।

OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में अधिक रेंज सक्षम करने के लिए कुछ बदलाव किया गया है। इस स्कूटर में 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है और 11 kW मैक्स पावर के साथ आने वाला स्कूटर Ola S1 Pro 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। स्कूटर में 195 km की रैडिंग रेंज देने में सक्षम होती है। ओला का दावा है कि S1 Pro Gen 2 स्कूटर 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है, जो पहली पीढ़ी के S1 Pro से तेज है।

इस स्कूटर में इको मोड के अलावा, स्कूटर को तीन अतिरिक्त मोड मिलते हैं – जैसे नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर। स्कूटर में बदलाव होने के करण स्कूटर का वजन भी कम हो गया है। जिससे की स्कूटर काफी हल्का और चलाने में आसान हो जाता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक मिलता है।

SpecificationDetail
Riding Range195 km
Top Speed120 kmph
Kerb Weight116 kg
Battery Charging Time6.5 hrs
Rated Power5.5 kW (Lithium Ion)
Battery IP RatingIP67
Seat Height805 mm
Front SuspensionTwin Telescopic
Rear SuspensionMonoshock
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का फीचर्स

रही बात इस स्कूटर के फीचर्स की तो , चूँकि यह ओला स्कूटर फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके फीचर्स विशेषता में इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर की अन्य सुविधाओं में क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड और एलईडी लाइट्स शामिल हैं।

OLA S1 Pro स्कूटर की प्राइस

रही बात स्कूटर के कीमत की तो OLA S1 Pro के वेरिएंट S1 Pro स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,39,999 रुपये [ एक्स – शोरूम ] पर आती है। जबकि स्कूटर के ऑन रोड कीमत ₹ 1,58,463 रूपये पड़ता है। इस बजट के साथ आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे खास होने वाला है।

OLA S1 Pro Electric Scooter के रंग विकल्प

भारतीय मार्केट में इस स्कूटर के खास पांच रंग विकल्प उपलब्ध है। जिसमे जेट ब्लैक, मैट व्हाइट, स्टेलर ब्लू, मिडनाइट ब्लू और एमेथिस्ट रंग शामिल है। कई रंग विकल्प उपलब्ध होने के से आप अपनी मनपसंद रंग की स्कूटर खरीद सकते हैं।

OLA S1 Pro स्कूटर क्यों लें ?

OLA S1 Pro एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बैटरी से चलने के कारण पर्यावरण अनुकूलित होने के साथ पेट्रोल के खर्चे से मुक्त कर देता है। साथ ही ये स्कूटर पहले से ही काफी हल्का हो गया है जिससे इस स्कूटर को चलाना आसान हो जाता है। स्कूटर में दमदार बैटरी पैक मिलता है जिससे स्कूटर की रेंज अच्छी मिलती है।

इस प्रकार आज के लेख में हमने OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जाना। अगर इस लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से सम्बंधित जानकारी के लिए bikehat.in से जुड़े रहें।

Read More :- 3.4kWh बैटरी पैक के साथ लांच हुई TVS iQube Electric Scooter , जाने कीमत कितनी है ?

BMW CE 02 : नया स्टाइलिश स्कूटर बहुत जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है , 90 KM रेंज के साथ, देखिये Launch Date के साथ पूरी डिटेल्स

Ather 450x Electric Scooter : कितना रेंज देती है ?

Leave a Comment