ओला ने भारत में लॉन्च किया सबसे कम कीमत बजट में Ola S1 Z And S1 Z+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Spread the love

Ola S1 Z And Ola S1 Z+ Electric Scooter Launched In India : ओला ने अपने नई मॉडल ओला S1 Z और ओला S1 Z+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लांच कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत इतनी सस्ती है की सबके बजट में फिट आती है। ओला ने अब तक जितनी भी स्कूटर लांच किया है उसमे से यह स्कूटर सबसे कम कीमत बजट में पेश किया है। दोनों ही स्कूटर में कमाल का रेंज और बैटरी पैक मिलती है जिससे यह स्कूटर सबसे खास होने वाली है।

आगे देखिये इस स्कूटर के बैटरी पावर , रेंज , टॉप स्पीड के साथ फीचर्स सूचि और स्कूटर की कीमत कितनी है , इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक।

Ola S1 Z And Ola S1 Z+ Electric Scooter Launched In India

ओला ने 26 नवम्बर 2024 को अपने S1 Z सीरीज की दो स्कूटर लांच। लांच होने वाली स्कूटर का नाम Ola S1 Z और Ola S1 Z+ है। दोनों ही स्कूटर बेहतरीन रेंज और शानदार फीचर्स स्पेक्स के साथ लांच हो चुकी है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

जैसा की हमने पहले ही चर्चा किया की इस स्कूटर को कम्पनी ने बहुत कम कीमत बजट में लांच की है। जिसमे Ola S1 Z स्कूटर की कीमत मात्र ₹ 59,999 रूपये और Ola S1 Z+ की कीमत ₹ 64,999 रूपये पर आती है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन

ओला S1 Z और ओला S1 Z+ दोनों ही स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आते हैं। जिसे आप अपने घर, ऑफिस या किसी अन्य स्थान पर भी तीन-पिन वाली चार्जिंग सॉकेट के साथ चार्ज कर सकते हैं। दोनों ही स्कूटरों में चिकने पैनल और कम और सिंपल बॉडीवर्क किया गया है जिससे यह स्कूटर बेहतर डिज़ाइन तैयार है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी सफर के लिए बेहतर है जबकि ओला S1 Z+ स्कूटर को किसी भी पर्पस से उपयोग किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। दोनों ही स्कूटर में 1.5 kWh की लिथियम – आयन बैटरी पैक मिलता है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड

इस बैटरी पैक के साथ आने वाली इस स्कूटी में एक बार चार्ज करके 75 km से लेकर 146 km की दुरी तय की जा सकती है। आपको बता दे की इन दोनों ही स्कूटरों की टॉप स्पीड 70kmph है और ये स्कूटर 2.9kW हब मोटर द्वारा संचालित हैं। जो स्कूटर को 4.8 सेकंड में 0-40kmph तक पहुंचा देता है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स स्पेक्स

अगर बात करते हैं इस नई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में तो स्कूटी में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फिजिकल कुंजी और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स विशेषता शामिल है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन :

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
राइडिंग रेंज146 किमी
अधिकतम गति70 किमी/घंटा
रेटेड पावर3 किलोवाट
बैटरी क्षमता3 किलोवाट घंटा
बैटरी पोर्टेबिलिटी2 पोर्टेबल बैटरी – 3 किलोवाट घंटा
बैटरी प्रकारलिथियम आयन
हेडलाइट प्रकारएलईडी
अतिरिक्त फीचर्सएलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Read More ,

Leave a Comment