Hero HF Deluxe : दो पहिये निर्माता दिग्गज कंपनियों में हीरो भी शामिल होती है। वैसे तो हमेशा सुनने को मिलता है , की प्रत्येक महीने एक से बेहतर एक बाइक लांच होने की चर्चें होती है। बेस्ट माइलेज बाइक लेने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है की हीरो की Hero HF Deluxe बाइक बहुत ही सस्ती कीमत मात्र ₹ 69,640 रूपये में ले जा सकते हैं अपने घर।
यह बाइक बेहतर माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी मिलता है। अगर आप अच्छी माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो हीरो की तरफ से आने वाली एचएफ डीलक्स बाइक सबसे खास है। जो बेहतर माइलेज के साथ शानदार फीचर्स वाली बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है। आइये देखते हैं Hero HF Deluxe बाइक के बारे में।
Hero HF Deluxe Bike Features
हीरो के तरफ से आने वाली इस बाइक में पारम्परिक इंस्ट्रूमेंट मीटर क्लस्टर के साथ वार्निंग इंडिकेटर और लौ फ्यूल इंडिकेटर के साथ हैलोजन बल्ब वाली लाइटिंग सिस्टम मिलते हैं। बाइक के टॉप वेरिएंट में XSENS Advantage Technology जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है। बाइक स्टार्ट करने के लिए किक और इलेक्ट्रिक दोनों ही मिलता है।
Hero HF Deluxe Bike Mileage
बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बाइक में 97.2 सीसी BS6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे बाइक 7.91 बीएचपी अधिकतम पावर और 8.05 एनएम अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है। मिलने वाले मजबूत इंजन पावर से यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 km माइलेज देती है। 85 kmph की टॉप स्पीड के साथ 624 km का राइडिंग रेंज मिलता है। वहीँ बाइक में 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी फ्यूल रिज़र्व क्षमता 1 लीटर का है।

Specification | Details |
---|---|
Engine Power | 97.2 cc (air cooled) |
Max Power | 7.91 bhp @ 8000 rpm |
Max Torque | 8.05 Nm @ 6000 rpm |
Mileage | 65 kmpl |
Riding Range | 624 km |
Top Speed | 85 kmph |
Fuel Tank Capacity | 9.6 litres |
Reserve Fuel Capacity | 1 litre |
Transmission | 4 Speed Manual |
Kerb Weight | 112 kg |
Seat Height | 805 mm |
Hero HF Deluxe Bike Price
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलता है और कीमत भी अलग अलग है। भारतीय मार्केट में अभी के समय में इसकी शुरुवाती कीमत ₹ 69,640 रूपये में मिल रही है। हलांकि इसके टॉप वेरिएंट Self Alloy i3S की कीमत ₹ 82,472 रूपये पर आती है। बाइक की दी गयी कीमत ऑन – रोड कीमत है। इस बजट में शानदार माइलेज वाली यह बाइक सबसे खास है।
Hero HF Deluxe Bike के बारे पूछे गए सवाल !
हीरो की HF Deluxe बाइक बेस्ट माइलेज के लिए जानी जाने वाली बाइक के बारे पूछे गये सवाल जो इस प्रकार है :
Q.हीरो एचएफ डीलक्स बाइक कितने रंगों में उपलब्ध है ?
भारतीय मार्केट में इस बाइक के सात रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे से खास रंग ग्रे , रेड , ब्लैक , ब्लू , मैरून ब्लू – ब्लैक और मैट ब्लैक शामिल है।
Q. हीरो एचएफ डीलक्स बाइक कितना माइलेज देता है ?
इस बाइक में 97.2 सीसी BS6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर इंजन मिलता है जिससे 65 kmpl माइलेज देने में सक्षम होती है।
Q.हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?
यह बाइक 624 km का राइडिंग रेंज के साथ 85 kmph की टॉप स्पीड से चलती है।
Q.हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की कीमत कितनी है ?
यह बाइक वेरिएंट के आधार पर कीमत ₹ 69,640 रूपये से शुरू होकर ₹ 82,472 रूपये [ ऑन – रोड ] तक जाती है।
इसे भी देखें ,
- Hero की नई बाइक Mavrick 440 लॉन्च , शुरुआती कीमत ₹ 1.99 लाख , जानिए दमदार माइलेज के साथ खास फीचर्स के बारे में
- Royal Enfield Continental GT 650 : Top Speed 169 kmph के साथ लांच हुई रॉयल एनफील्ड की तगड़ी रेसर बाइक देखिये इसके शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में !
- Pulsar N150 2024 नई मॉडल बना सबसे धाकड़ बाइक देखिये इसके शानदार फीचर्स !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।