तगड़ा इंजन और भौकाल लुक के साथ Royal Enfield Bear 650 बाइक , लॉन्च होते ही बाजार में मचाया तहलका

Spread the love

Royal Enfield Bear 650 बाइक : जैसा की आपको पता होगा की रॉयल एनफील्ड दो पहिये निर्माता एक दिग्गज कंपनियों में से एक है। जिसकी बाइक स्टाइलिश और क्लासी लुक के साथ थोड़े एक्सपेंसिव भी होती है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट में आये दिन चर्चाएं होती हैं की दो पहिये निर्माता कंपनियां प्रत्येक महीने एक से बेहतर एक बाइक लांच करती है।

रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार इंटरसेप्टर 650 पर आधारित अपनी Bear 650 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नई रॉयल एनफील्ड बियर 650 इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक 650cc स्क्रैम्बलर बाइक है। यह एक कैफ़े रेसर बाइक है , जो Top Speed 165 kmph के साथ शानदार माइलेज देती है। अगर आप Bear 650 बाइक लेना चाहते हैं तो आज के लेख में हम इस बाइक की फुल स्पेसिफिकेशन की चर्चा करेंगे जो आपके लिए जानना जरुरी है। जिससे यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।

Read Also, Royal Enfield Continental GT 650 : Top Speed 169 kmph के साथ लांच हुई रॉयल एनफील्ड की तगड़ी रेसर बाइक देखिये इसके शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में !

Royal Enfield Bear 650 Specification

सबसे पहले देखते हैं इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में जिसमे बाइक के इंजन पावर , माइलेज के साथ इसकी टॉप स्पीड और ब्रेक्स और पहिये को शामिल किया जाता है , जिसकी डिटेल्स इस प्रकार है :

Royal Enfield Bear 650

Engine Power : बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने बाइक में शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसमे 648 cc, BS6 , एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, दो सिलिंडर वाली इंजन मिलता है। जिससे यह बाइक 46.8 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 56.5 एनएम मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है।

Mileage And Top Speed : बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन से 169 kmph की टॉप स्पीड के साथ 22 kmpl माइलेज देने में सक्षम होती है। सिक्स – स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक सबसे खास होने वाली है।

Specifications Table

SpecificationDetails
Engine Capacity648 cc (Air/Oil Cooled, 2 Cylinders)
Transmission6-Speed Manual
Kerb Weight216 kg
Fuel Tank Capacity13.7 litres
Max Power46.8 bhp
Top Speed165 kmph
Front SuspensionUpside Down Telescopic Fork 43 mm
Rear SuspensionTwin Shock Absorber
Braking SystemDual Channel ABS
Brake TypeDisc (Front and Rear)

Fuel Tank : Bear 650 बाइक में 13.7 लीटर वाली फ्यूल टैंक मिलता है और इसकी फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी 2.7 लीटर की है।

Brakes And Suspension : बाइक में 43mm Upside Down टेलीस्कोपिक फ़्रंट फ्रॉक्स और Twin, Shocks रियर सस्पेंशन मिलता है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में Dual Channel ABS के साथ दोनों ही पहिये में डिस्क ब्रेक्स को जोड़ा जाता है। जिससे बाइक की स्मूथ राइडिंग एक्सपेरिएंस और भी बेहतर और खास बनती है।

Royal Enfield Bear 650 Features

रही बात Royal Enfield Bear 650 बाइक में मिलने वाले फीचर्स स्पेसिफिकेशन की तो बता दे की इसमें 4″ Round TFT Display के साथ डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल मीटर कंसोल और डिजिटल फ्यूल गेज के साथ डिजिटल ट्रीप मीटर जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करती है।

बाइक के लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया गया है , जो बाइक की नाईट राइड को सुरक्षित बनाती है साथ ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें मॉडर्न फीचर्स जैसे मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी , जीपीएस नेविगेशन , कॉल एसएमएस अलर्ट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएँ भी मिलती है।

बाइक वजन : इस बाइक की ऊंचाई 1160 mm है ,जबकि कर्ब वजन 216 kg और ग्राउंड क्लीयेरेंस 184 mm के साथ बाइक की व्हील बेस 1460 mm , देखा जाए तो Bear 650 बाइक का कुल वजन 400 kg का है।

Royal Enfield Bear 650 Price

रही बात बाइक के कीमत की तो कपंनी इस बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में उतारा है। सभी की कीमत अलग अलग है जिसमे Royal Enfield Bear 650 की ब्रॉडवॉक वाइट वेरीएंट की क़ीमत ₹ 3,88,144 रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट Two Four Nine की कीमत ₹ 4,09,934 रूपये है। बाइक की दी गयी कीमत ऑन -रोड कीमत है।

Royal Enfield के तरफ से पेश किया गया Bear 650 मॉडल बाइक इस बजट में शानदार माइलेज के साथ आपके लिए सबसे खास बन सकती है।

Royal Enfield Bear 650 Colour Option

मार्केट में रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक के पांच रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे बोर्डवॉक व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, वाइल्ड हनी, गोल्डन शैडो और टू फोर नाइन स्पेशल एडिशन शामिल है।

Leave a Comment