Upcoming Royal Enfield Bikes : नए साल में रॉयल एनफील्ड लांच करेगी दो नई तगड़ा बाइक , देखिये क्या है खासियत

Spread the love

Royal Enfield Bikes Launch In January 2025 : आज के लेख में हम चर्चा करेंगे Upcoming Royal Enfield bikes के बारे में , जिसे कम्पनी ने 2025 के पहले महीने में ही लांच करने वाली है। बाइक में मिलने वाले हैं दमदार इंजन के साथ अट्रैक्टिव डिजाइन जिसकी संभावित डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

हालाँकि रॉयल एनफील्ड ने 2024 में कई रोमांचक नई एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल का लांच किया है लेकिन अभी तक भी कम्पनी की गति आगे की ओर बढ़ती नजर आ रही है। 2025 में आगे की ओर बढ़ते हुवे , रॉयल एनफील्ड ने दो नई तगड़ा बाइक को इंडियन मार्केट में लांच करने को तैयार है। Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 बाइक है , कम्पनी ने हाल ही में अपने दो Upcoming Royal Enfield bikes को अनवील किया क्लासिक 650 और स्क्रैम 440 मोटरसाइकिल है।

अगर आप इस रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक के बारे जानना चाहते हैं तो आपको बाइक्स की सभी जानकारी यहाँ मिलेगी।

Read Also : 2025 Upcoming Bikes In India : भारतीय बाइक बाजार में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी ,ये पॉपुलर ब्रांड्स अपने बेहतरीन और अत्याधुनिक बाइक्स को करेंगे लांच

Royal Enfield Bikes Launch Date In India

बताया जा रहा है की Upcoming Royal Enfield bikes का बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। ” Royal Enfield Classic 650 ” और ” Royal Enfield Scram 440 ” दोनों मोटरसाइकिल लांच होने को तैयार हैं। सोशल मीडिया में हो रहे चर्चे में बताया जा रहा है की इन दोनों नई बाइक को रॉयल एनफील्ड 2025 के पहले महीने यानि ‘ जनवरी 2025 ‘ में लांच कर सकती है। खबर है की ये आने वाली दोनों बाइक 2025 की सबसे खास होने वाली है।

Royal Enfield January 2025 Launches : क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 650 को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल मार्केट जैसे यूके और यूरोपीय मार्केट में पहले ही लांच कर दिया था , लेकिन बहुत जल्द जनवरी में ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध होने वाली है। ऑफिसियल लांच के बाद इस Classic 650 बाइक की बुकिंग भी शुरू हो जायगी। Royal Enfield Classic 650 एक एक सिंगल – सीटर है जिसमे पिलियन सैडल मिलता है जिसे सब फ्रेम पर फिक्स भी किया जा सकता है।

क्लासिक 650 में एक गोलाकार हेडलैंप और टेल लैंप के साथ छोटा दिखने वाला ईंधन टैंक और चौड़ी छाती वाली राइडिंग एर्गोनॉमिक्स , इस बाइक के डिजाइन को पूरा करते हैं। क्लासिक 650 में पैरेलल-ट्विन 647.95 सीसी इंजन द्वारा संचालित होती है , जो 7250 आरपीएम पर 46.39 बीएचपी पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे ये बाइक बेहतर माइलेज के साथ 140 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक का इंजन स्लिप असिस्ट क्लच और छः स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुवा है।

क्लासिक 650 फ़्रंट 43 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर ट्विन शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलने की उम्मीद है , साथ ही 320 mm फ़्रंट डिस्क और 300 mm रियर डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।

क्लासिक 650 स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स :

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता647.95 सीसी
अधिकतम पावर46.39 बीएचपी @ 7250 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क52.3 एनएम @ 5650 आरपीएम
टॉप स्पीड140 किमी/घंटा
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
कर्ब वज़न243 किग्रा
फ्यूल टैंक क्षमता14.8 लीटर
सीट की ऊंचाई800 मिमी
कीमत (अनुमानित)₹ 3,40,000 – ₹ 3,50,000
लॉन्च डेट (अनुमानित)20 जनवरी 2025

Royal Enfield January 2025 Launches : स्क्रैम 440

2025 में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 खास अपग्रेड के साथ आने वाली है , जिसमे शक्तिशाली इंजन और शानदार फीचर्स शामिल होंगे। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में एक गोल एलईडी हेडलाइट के साथ एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसमें स्पीडोमीटर के लिए एनालॉग रीडआउट, ट्रिपमीटर के लिए डिजिटल इनसेट और बहुत कुछ के साथ एक डिजिटल-एनालॉग कंसोल मिलता है। यह स्विचेबल एबीएस के साथ भी आता है।

स्क्रैम 440 में 443c सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो 25.4 बीएचपी पावर और 34 एनएम का टॉर्क बनाता है। इसे नए स्क्रैम 440 में छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जबकि स्क्रैम 411 में पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। स्क्रैम 440 में पीछे की तरफ 5 किलोग्राम के अतिरिक्त पेलोड के लिए एक संशोधित चेसिस मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चॅनेल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ़्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है , जिससे बाइक को आसानी से या हलके हाथों से बंद या चालू किया जा सकता है।

स्क्रैम 440 स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स :

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता443 सीसी
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल
अधिकतम पावर25.4 बीएचपी
अधिकतम टॉर्क34 एनएम
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
रियर सस्पेंशनमोनोशॉक एब्जॉर्बर
ब्रेकिंग सिस्टमड्यूल चैनल एबीएस
फ्रंट ब्रेक प्रकारडिस्क
रियर ब्रेक प्रकारडिस्क
कीमत (अनुमानित)₹ 2,10,000 – ₹ 2,20,000
लॉन्च डेट (अनुमानित)जनवरी 2025

Leave a Comment