Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफ़ील्ड कम्पनी ने हाल ही में अपनी एक नई बाइक को इंडियन मार्केट टू व्हीलर सेगमेंट में लांच किया है , जिसका नाम Royal Enfield Bullet 350 है। कम्पनी ने इस बुलेट 350 बाइक के 4 वेरिएंट को मार्केट में उतारा है। अगर आप अपने लिए नई स्टाइलिश बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 349cc धाकड़ इंजन पावर के साथ आने वाली यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।
रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 एक स्ट्रीट बाइक है। वर्ष 2024 में आने वाली यह बुलेट 350 नई बाइक दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ सबसे खास होने वाली है। अगर आप ये बाइक लेते हैं तो आपको कौन कौन सी फीचर्स स्पेक्स मिलते हैं , आइये देखते हैं बाइक के बारे में डिटेल्स से।
Read also :- Best Bike Under 3 lakh in India 2024
Royal Enfield Bullet 350 बाइक की इंजन पावर
रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक में 349 सीसी BS6 एयर और आयल कूल्ड वाली एक सिलिंडर इंजन मिलता है। जिससे यह बुलेट 350 बाइक 20.2 bhp की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक के आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस बुलेट 350 बाइक का वज़न 195 किलोग्राम का है और इस बाइक की ईंधन टंकी की क्षमता 13 लीटर की है।
Royal Enfield Bullet 350 बाइक का माइलेज
एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन पावर से यह बाइक 35 kmpl माइलेज देता है। साथ ही यह बाइक 110 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होती है। इस बाइक में 1 Down 4 Up वाली गियर शिफ़्टिंग पैटर्न और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिससे बाइक की राइडिंग एक्सपेरिएंस शानदार मिलती है।
Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 349 cc |
Max Power | 20.2 bhp |
Max Torque | 27 Nm |
Mileage | 35 kmpl |
Riding Range | 455 km |
Top Speed | 110 kmph |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 195 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 805 mm |

Royal Enfield Bullet 350 बाइक की डिजाइन
अगर बात करें बाइक डिजाइन की तो बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड की एक रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है। जो की क्लासिक 350 के साथ काफी हद तक स्टाइल, इंजन, फीचर्स और हार्डवेयर साझा करता है। बुलेट 350 बाइक में एक गोल हेडलाइट मिलता है, जिसके दोनों ओर गोल संकेतक लगे हुवे हैं, और दोनों में ही हैलोजन बल्ब सेटअप का उपयोग किया गया है। इस मोटरसाइकिल में पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए ट्यूबलर ग्रैब-रेल के साथ सिंगल-पीस सीट भी मिलती है। जिससे यह बाइक आपके सफर को आरामदायक और खुशनुमा बनाते हैं।
Royal Enfield Bullet 350 बाइक के फीचर्स
देखा जाए बाइक के फीचर्स विशेषता तो सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज के साथ ही स्टैंड अलार्म और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक के अन्य फीचर्स में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और एक फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक रियर ड्रम-डिस्क सेटअप शामिल है। बाइक के स्टार्ट सिस्टम में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया जाता है।
Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत
रही बात बाइक के कीमत की तो रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक 4 वेरिएंट उपलब्ध है , जिसमे से बेस वेरीएंट की क़ीमत 1,99,746 रुपए से शुरू होती है। वहीं दूसरी वेरिएंट्स बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर की कीमत 2,05,935 रुपए जबकि अन्य वेरिएंट्स बुलेट 350 मिड और बुलेट 350 टॉप की कीमत 2,26,593 और रु. 2,46,080 पर आती है। बाइक की बताई गई कीमत इसके ऑन रोड कीमत है।
रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक का मुकाबला !
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नई बाइक का मुकाबला मौजूदा बाइक्स क्लासिक 350, होंडा H’ness CB350 और जावा 350 से होने वाली है। यह सभी बाइक शानदार माइलेज परफॉर्मेंस के साथ आती है।
रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक का रंग विकल्प !
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को कम्पनी सात खास रंगों में पेश करती है जिसमे – मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री सिल्वरब्लैक, मिलिट्री सिल्वररेड, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड शामिल है।
Read More :- जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ लांच हुआ KTM RC 390 तगड़ा बाइक , देखिये पूरी डिटेल्स
युवा राइडर्स की धड़कन बढ़ाने आ रही Yamaha Xabre 150 धांसू बाइक देखिये दमदार फीचर्स और कीमत
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।