Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Date : मशहूर कम्पनी रॉयल एनफील्ड अपने राइडर्स के लिए नई बाइक को जल्द ही इंडियन मार्केट में लांच करने वाला है। यह बाइक अपने स्पेशल डिजाइन से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है। अपकमिंग Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में कुछ बहुत बदलाव किये गए हैं जिससे यह बाइक और भी अधिक व्यावहारिक होने के साथ बजट का भी ख्याल रखा गया है। आने वाला इस बाइक में शानदार फीचर्स मिलने के साथ बाइक की परफॉर्मेंस भी बेहतर होने वाला है।
आज के लेख में हम चर्चा करेंगे , Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Date के साथ बाइक की स्पेसिफिकेशन , लुक और कीमत के बारे में।
Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Date
रॉयल एनफील्ड की Goan Classic 350 नई बाइक बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है। बताया जा रहा है की कम्पनी इस बाइक को नवंबर 2024 में लांच करने वाली है। माना जा रहा है की इस वर्ष में लांच वाला यह रॉयल एनफील्ड की मॉडल Goan Classic 350 नई बाइक सबसे खास होने वाला है। आइये आगे देखते हैं बाइक के स्टाइलिंग लुक के साथ बाइक की फूल स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग के बारे में विस्तार पूर्वक।
Royal Enfield Goan Classic 350 Look
रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 नई बाइक की लुक की बात करें तो बाइक क्लासिक 350 में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है की इसमें लंबा एप-हैंगर स्टाइल हैंडलबार के साथ सिंगल-पीस सैडल देखने को मिल सकता है। इस बाइक के साइकिल पार्ट्स में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, क्लासिक 350 बाइक के टायर में सफ़ेद पट्टी लगे होंगे , जो इस बाइक को बाकि बाइक से अलग बनाती है।

Royal Enfield Goan Classic 350 Parformence
बाइक के परफॉर्मेंस देखा जाए तो कम्पनी ने इस बाइक में 350 बॉबर जे-प्लेटफॉर्म इंजन का इस्तेमाल करती है। इस Enfield Goan Classic 350 नई बाइक में 349 सीसी , एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर वाली इंजन मिलता है जिससे यह बाइक 6,100rpm पर 20.2bhp का पावर उत्पादन करेगा और 4,500rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा जाने की उम्मीद है। जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ 114 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होता है।
बाइक सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स देखने को मिल सकता है। साथ ही बाइक में आगे और पीछे के दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है जबकि बाइक का कर्ब वजन 195 kg का है और बाइक सीट की ऊंचाई 805 mm की मिलती है।
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
इंजन क्षमता | 349 सीसी (एयर/ऑयल कूल्ड) |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
कर्ब वज़न | 195 किग्रा |
ईंधन टैंक क्षमता | 13 लीटर |
सीट की ऊँचाई | 805 मिमी |
अधिकतम पावर | 20.2 बीएचपी |
अधिकतम टॉर्क | 27 एनएम |
राइडिंग रेंज | 416 किमी |
टॉप स्पीड | 114 किमी/घंटा |
गियर शिफ्टिंग पैटर्न | 1 डाउन 4 अप |
ब्रेक प्रकार | डिस्क (सामने और पीछे) |
कीमत | ₹ 2,00,000 – ₹ 2,10,000 (अनुमानित) |
लॉन्च तिथि | नवंबर 2024 (अनुमानित) |
Royal Enfield Goan Classic 350 Features Specs
रही बात बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो बताया जा रहा है की बाइक में सेमि – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर , एनालॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज , दो डिजिटल ट्रीप मीटर , सर्विस रमाइंडर और घड़ी जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के लाइटिंग सिस्टम में पारम्परिक हलोजन बल्ब दिया जाता है , जिसमे हेड , टेल और पसस लाइट्स शामिल है। बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर मोबाइल फ़ोन चार्जिंग की सुविधा के लिए यूएसबी पोर्ट दिया जाता है।
Royal Enfield Goan Classic 350 Pricing
Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Date October 2024 है , जिसके कीमत की बात करें तो कम्पनी ने इस बाइक की उचित कीमत बजट में लांच करने वाली है। यह बाइक ₹ 2,00,000 से ₹ 2,10,000 रूपये की अनुमानित कीमत सीमा में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बजट में लांच होने वाला यह बाइक सबसे किफायती रेंज में सबसे बेहतर और स्टाइलिश बाइक होने वाला है।
इस Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक का सीधा टक्कर Jawa Perak और Jawa 42 Bobber जैसे तगड़ा बाइक से होने वाला है।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।