Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफ़ील्ड कम्पनी ने एक और नई मॉडल हिमालयन 450 बाइक को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। अगर आप 2024 में कोई नई स्टाइलिश बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे की हाल ही में लांच हुवे 452 cc पॉवरफुल इंजन के साथ Royal Enfield Himalayan 450 बाइक आपके लिए सबसे खास होने वाली है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है।
जिसके भारत में 4 वेरीएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है। अगर आप यह बाइक लेना चाहते हैं तो आइये , देखते हैं बाइक के डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स स्पेक्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल में।
Royal Enfield Himalayan 450 Engine And Mileage
रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन 450 बाइक में कम्पनी ने बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दमदार इंजन पावर का इस्तेमाल करती है। इस हिमालयन 450 बाइक में 450 452 सीसी बीएस6 , लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 39.47 bhp की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
1 Down 5 Up वाली गियर शिफ़्टिंग पैटर्न और छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह बाइक 30 kmpl माइलेज देता है। साथ ही बाइक में 135 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
इसके अलावा आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ, यह रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन 450 बाइक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस क्रमशः 230 मिमी और 1,510 मिमी दिया जाता है। बाइक 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन पर चलती है। बाइक में सस्पेंशन शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक से नियंत्रित करता है ,जबकि ब्रेकिंग को दोनों सिरों पर एक ही डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 452 cc |
Max Power | 39.47 bhp @ 8000 rpm |
Max Torque | 40 Nm @ 5500 rpm |
Mileage | 30 kmpl |
Riding Range | 510 km |
Top Speed | 135 kmph |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 196 kg |
Fuel Tank Capacity | 17 litres |
Seat Height | 825 mm |
Royal Enfield Himalayan 450 Design
बाइक के डिजाइन देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है। यह हिमालयन 411cc बाइक का उत्तराधिकारी है और पूरी तरह से एक नई पेशकश है। यह बाइक पूरी तरह से एलईडी रोशनी, नए बॉडीवर्क और कुल मिलाकर ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ टूरिंग के लिए बेहतर सेटअप के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में तीन सीट ऊंचाई सेटिंग्स के साथ आती है। यहां स्टैंडर्ड सीट की ऊंचाई 825mm है और इसे काफी हद तक घटाया और बढ़ाया जा सकता है। इस बाइक के स्टाइलिश डिजाइन काफी आकर्षक लगती है।
Royal Enfield Himalayan 450 Features
अगर बात करें Royal Enfield Himalayan 450 बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो कम्पनी ने डिजिटल मीटर क्लस्टर के साथ गूगल मैप्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक रंगीन टीएफटी स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्विचेबल एबीएस और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी मिलता है। साथ बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच का भी लाभ मिलता है। बाइक के स्टार्ट सिस्टम में इलेक्ट्रिक दिया जाता है।
Royal Enfield Himalayan 450 Price
रही बात रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन 450 बाइक के कीमत की तो , कम्पनी ने इस बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। जिसमे से वेरिएंट – हिमालयन 450 बेस की कीमत ₹ 2,85,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं बाइक के अन्य वेरिएंट्स हिमालयन 450 पास की कीमत ₹ 2,89,000 रुपए , हिमालयन 450 समिट वेरिएंट की कीमत ₹ 2,93,000 रुपए जबकि हिमालयन 450 हेनले ब्लैक की कीमत ₹ 2,98,000 रूपये पड़ जाती है। यहाँ दी गई कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट के साथ यह बाइक इस वर्ष में सबसे खास होने वाली है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला मौजूदा बाइक्स केटीएम 390 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस तगड़ा बाइक से होना है।
Read More : जबरदस्त माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ लांच हुआ KTM RC 390 तगड़ा बाइक , देखिये पूरी डिटेल्स
Hero Xtreme 125R Mileage कितना देता है ?
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।