TVS ने लॉन्च किया नया फॅमिली Scooter Jupiter : मिलता है नया डिजाइन और दमदार माइलेज सस्ते कीमत में !

Spread the love

Scooter Jupiter क्या आप भी कोई नई फॅमिली स्कूटर की तलाश में हैं , तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्यूंकि आज के लेख में चर्चा करेंगे एक फॅमिली स्कूटर के बारे में जो सस्ते कीमत में ही दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है। कम्पनी ने TVS Jupiter के कई वेरिएंट पेश किये हैं ,जिससे की आप अपने बजट और जरूरतों को देखते हुवे सही वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं स्कूटर के सभी वेरिएंट के कीमत और उसमे मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन के बारे में पुरे विस्तार से।

Scooter Jupiter की डिजाइन

नए Scooter Jupite 110 की समग्र अपडेटेड स्टाइल मिलता है क्योंकि यह अब पहले की तुलना में कहीं अधिक शार्प दिखती है। इसे ग्राहकों की डिमांड के आधार पर बदलाव का परिणाम है। यह टर्न इंडिकेटर्स के साथ विस्तृत एलईडी डीआरएल दिया जाता है जिसके कारण फ्रंट सबसे अच्छा दिखता है। साइड से देखने पर भी यह टीवीएस काफी आकर्षक दिखती है क्योंकि इसके डिजाइन एलिमेंट काफी शार्प हैं और टेल सेक्शन को भी एक शानदार फ्रेम मिलता है जो कुछ ऐसा डिजाइन दिया गया जिससे की स्कूटर की डिजाइन को और भी अधिक सुन्दर बनाती है।

स्कूटर की इंजन और माइलेज

नया Scooter Jupiter परफॉर्मेंस के मामले में, एक नई 113.5cc सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित होती है ,जो लगभग 8 बीएचपी की पावर और 9.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन में एक नया IGo असिस्ट फीचर शामिल किया गया है जो शहर में ओवरटेक करते समय थोड़ा अधिक टॉर्क पैदा करता है। इस शक्तिशाली इंजन के साथ यह 53.84 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखता है और 82 kmph की टॉप स्पीड के साथ बेहतर स्कूटर है।

TVS Scooter Jupiter ब्रेक्स और सस्पेंशन

TVS Jupiter स्कूटी के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और रियर में 3 – स्टेप अडजस्टेबल कोइल स्प्रिंग हाइड्रॉलिक डम्पर का इस्तेमाल किया गया है। टायर में 12 – 12 इंच ट्यूबलेस टायर दोनों पहिये में दिया जाता है और आगे -पीछे ड्रम ब्रेक्स मिलता है। स्कूटी का कुल वजन 109 किलोग्राम है। यानि बहुत ज्यादा वजन नहीं है जिससे कोई भी आसानी से स्कूटी चला सकते हैं। स्कूटी स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही मिलता है।

स्कूटर की फीचर्स

नया ज्यूपिटर 110 एक एलईडी डिस्प्ले से लैस है जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन भी मिलता है जिसका उपयोग स्मार्टफोन पर राइड डेटा की जांच करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसमें एक फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, एक सीट के नीचे की जगह मिल जाती है जो काफी बड़ी है जिसमे दो फुल-फेस हेलमेट और कई सामान स्टोर कर सकती है। इसके टॉप वेरिएंट में एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। साथ ही इसमें नया LED DRL भी दिया जाता है। जिससे स्कूटर पहले से और भी अधिक यूजफुल और खास बन जाती है।

स्कूटर की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन क्षमता113.3 cc एयर कूल्ड
अधिकतम पावर7.91 bhp @ 6500 rpm
अधिकतम टॉर्क9.8 Nm @ 5000 rpm
माइलेज (ARAI)53.84 kmpl
राइडिंग रेंज249.9 km
अधिकतम गति82 kmph
कर्ब वेट106 kg
सीट की ऊंचाई765 mm
फ्यूल टैंक क्षमता5.1 लीटर

Scooter Jupiter की कीमत कितनी है ?

टीवीएस Scooter Jupiter एक माइलेज स्कूटर है और इसके 4 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं जिसकी कीमत अलग अलग है। इसके वेरिएंट और कीमत की डिटेल्स निचे टेबल में देख सकते हैं :

VariantOn-Road Price (₹)
Jupiter Drum90,061
Jupiter Drum Alloy96,381
Jupiter SmartXonnect Drum1,00,283
Jupiter SmartXonnect Disc1,04,460

Scooter Jupiter के रंग विकल्प क्या है ?

मार्केट में टीवीएस ज्यूपिटर के 7 रंग विकल्प उपलब्ध है जिसमे स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, मेट्योर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट और ट्वाइलाइट पर्पल खास रंग शामिल हैं।

अगर आप टीवीएस के और मॉडल्स देखना चाहते हैं तो मार्केट में उपलब्ध है TVS की ये सभी मॉडल स्कूटी देखिये ,Tvs Scooty All Models List : कीमत , परफॉर्मेंस और स्पेक्स , जिससे आप अपने लिए एक बेहतर और उचित स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ,

Leave a Comment