Simple One E Scooter को एक यूनिक वेरिएंट में कम्पनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में पेश किया है। यह 248 km रेंज और 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले के साथ और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स से लैस है , जिसकी कीमत मात्र ₹ 1.66 लाख से शुरू होती है। अगर आप सस्ती कीमत में बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो इस Simple One E Scooter पर गौर कर सकते हैं। यह आपके बजट और आपकी जरूरत को पूरा करने में सक्षम हो सकती है।
स्कूटर की पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है जिसमे स्कूटर में मिलने वाले सभी खास विशेषताएं , स्कूटर की पावर क्षमता , रेंज और कीमत के साथ स्कूटर के उपलब्ध रंग विकल्प भी देख सकते हैं।
Simple One E Scooter की बैटरी पैक
Simple One E Scooter में 5 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो 8.5 kW का पीक पावर आउटपुट और 72 Nm का टॉर्क देता है और इसमें बीएलडीसी हब मोटर से जोड़ा गया है। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ाती है।

Simple One E Scooter की शानदार रेंज
इस Simple One E Scooter की शानदार रेंज की बात करें तो इस स्कूटर में 5 kWh का बैटरी पैक है जिसकी IDC (भारतीय ड्राइविंग कंडीशन) रेंज सिंगल चार्ज में 248 किमी है। इसके साथ इसकी टॉप – स्पीड 105 किमी प्रति घंटा बताई गई है। बड़े बैटरी पैक की वजह से स्कूटर को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग छह घंटे लगते हैं। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट की ऊंचाई 775mm है जो कि काफी सुविधाजनक है।
Simple One E Scooter का स्पेसिफिकेशन टेबल ;
Specification | Details |
---|---|
Range | 248 km/charge |
Battery Capacity | 5 kWh |
Battery Type | Li-ion |
Torque (Motor) | 72 Nm |
Top Speed | 105 km/h |
Motor Power | 8.5 kW |
Underseat Storage | 30 L |
Charger Output | 750 W |
Braking Type | Combi Brake System |
Brakes Front | Disc |
Brakes Rear | Disc |
Wheels Type | Alloy |
Tyre Type | Tubeless |

Simple One E Scooter सस्पेंशन और ब्रेक्स
Simple One E Scooter में 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर के साथ 12 इंच के अलॉय व्हील हैं और इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप शामिल है। ब्रेकिंग की जिम्मेदारी CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 200mm फ्रंट और 190mm रियर डिस्क ब्रेक द्वारा संभाली जाती है।
Simple One E Scooter की खास विशेषताएं
इस Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर सूचि में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जिसमें ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट, टीपीएमएस, जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी कई शानदार विशेषताएं शामिल हैं। स्कूटर में 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी है।
Simple One E Scooter की कीमत
सिंपल एनर्जी ने भारत में अपना सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को उचित कीमत बजट में लॉन्च किया है। स्कूटर की कीमत 1,66,694 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बजट में ये सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है , जो बेहतरीन रेंज और आधुनिक फीचर से लैश है।

Simple One E Scooter के उपलब्ध रंग विकल्प
कम्पनी ने अपने Simple One E स्कूटर के एक वेरिएंट और छह रंग में उपलब्ध किया है , जिसमे ब्रेज़न ब्लैक ,नम्मा रेड ,एज़्योर ब्लू ,ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़न एक्स और लाइट एक्स शामिल है।
Simple One E Scooter का मुकाबला
Simple One E Scooter का मुकाबला Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS IQube ST जैसे स्कूटरों से है।
इसे भी पढ़ें ;
- 195 km रेंज और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है OLA S1 Pro Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर : खरीदने से पहले जान लें इसकी खासियतें !
- Ultraviolette Tesseract Electric Scooter : नया लेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर लॉन्च स्मार्ट फीचर्स और गजब की रेंज, कीमत बस इतनी !
- Deltic Drixx Electric Scooter : पेट्रोल को कहिए टाटा, सफर अब होगा आसान और मस्तीभरा !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।